/financial-express-hindi/media/post_banners/IIrqAgnysuBi4oFyhRV8.jpg)
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (File Photo: PTI)
Chhattisgarh Assembly Election 2023: Bhupesh Baghel on ED, IT raids : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ऐसा लगता अब प्रदेश में उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी का कोई उम्मीदवार नहीं, बल्कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियां चुनाव लड़ेंगी. बघेल ने यह बात अपने राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा समेत राज्य सरकार के कई अधिकारियों के खिलाफ हाल ही में हुई छापेमारी की कार्रवाई के बाद कही है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार इन छापों से विपक्ष को डराना चाहती है, लेकिन हम छत्तीसगढ़ के लोग हैं, मरने और जेल जाने से नहीं डरते.
छत्तीसगढ़ सरकार को बदनाम करने की कोशिश : बघेल
सीएम बघेल ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके कुछ करीबियों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का मकसद सिर्फ छत्तीसगढ़ सरकार को बदनाम और अस्थिर करना है, लेकिन वे इससे डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में तंज करते हुए कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि अब पाटन में भाजपा का प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ेगा, बल्कि ईडी एवं सीबीआई लड़ेंगे.’’ पाटन मुख्यमंत्री बघेल का विधानसभा क्षेत्र है.
छत्तीसगढ़ को दबाने और बदनाम करने की कोशिश : बघेल
सीएम बघेल ने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ को दबाने और बदनाम करने का प्रयास हो रहा है… चुनाव नजदीक आते ही एक बार फिर से ईडी को सक्रिय कर दिया गया है.’’ उन्होंने कहा कि पहले कथित शराब घोटाले की बात की गई और दावा किया गया कि 3900 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है, जबकि कांग्रेस की सरकार में आबकारी राजस्व बढ़ गया. बघेल ने कहा, ‘‘हमारी सरकार आने से पहले छत्तीसगढ़ को सालाना 3900 करोड़ रुपये का आबकारी राजस्व मिलता था, लेकिन अब 6500 करोड़ रुपये का राजस्व मिल रहा है.’’ बघेल ने यह आरोप भी लगाया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बदनाम करने के लिए कोयला घोटाले और धान घोटाले की बात की गई.
राज्य में केंद्रीय एजेंसियों के 200 से ज्यादा छापे : बघेल
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद से छत्तीसगढ़ में केंद्रीय जांच एजेंसियों के 200 से ज्यादा छापे पड़ चुके हैं. उन्होंने कहा, “ईडी के प्रमुख संजय कुमार मिश्रा को बार-बार सेवा विस्तार इसीलिए दिया गया, ताकि वे बीजेपी के राजनीतिक विरोधियों के बीच ‘आतंक’ फैलाएं. हम छत्तीसगढ़ के लोग हैं, मरने से नहीं डरते, जेल जाने से भी नहीं डरते.’’ उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी और नेतृत्व उनके साथ है. बघेल ने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी.
#WATCH | "We are people of Chhattisgarh and we are neither scared of dying nor going to jail...15 saal ki sarkar 15 seat mein simat gayi...," says Chhattisgarh CM & Congress leader Bhupesh Baghel on ED raids on his close aide. pic.twitter.com/0mPgchNKnl
— ANI (@ANI) August 24, 2023
Also read : चीनी एक्सपोर्ट पर लग सकती है रोक, गन्ना उत्पादन घटने की आशंका का असर – सूत्र
लोकतांत्रिक ढंग से चुनाव नहीं लड़ना चाहती बीजेपी : बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दो ओएसडी, उनके राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और कांग्रेस से जुड़े एक कारोबारी समेत कई लोगों के यहां बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा था. बघेल ने इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार को बदनाम करना और उसके कामकाज में अड़ंगा डालना इस कार्रवाई का एकमात्र राजनीतिक उद्देश्य है. बघेल ने कहा, “ये लोग लोकतांत्रिक ढंग से चुनाव नहीं लड़ना चाहते, इसलिए ईडी, आयकर और सीबीआई का इस्तेमाल करना चाहते हैं.’’