scorecardresearch

Baleshwar temple accident: इंदौर के बेलेश्वर मंदिर में बड़ा हादसा, हवन के दौरान कुएं में 25 लोग गिरे, पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट 

Beleshwar temple accident: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक दुर्घटना देखने को मिल रही है. इंदौर के पटेल नगर इलाके में बेलेश्वर महादेव मंदिर स्थित बावड़ी गुरुवार को ढह गई, जिससे वहां कई श्रद्धालुओं के फंसे होने की आशंका है.

Beleshwar temple accident: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक दुर्घटना देखने को मिल रही है. इंदौर के पटेल नगर इलाके में बेलेश्वर महादेव मंदिर स्थित बावड़ी गुरुवार को ढह गई, जिससे वहां कई श्रद्धालुओं के फंसे होने की आशंका है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ani

खबरों के अनुसार बावड़ी की छत धंसने से 25 से अधिक लोग कुएं गिर गए हैं. 40 फीट गहरी बावड़ी में पांच फीट तक पानी है.

Beleswar temple accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक हादसा देखने को मिल रहा है. इंदौर के पटेल नगर इलाके में बेलेश्वर महादेव मंदिर स्थित बावड़ी गुरुवार को ढह गई, जिससे वहां कई श्रद्धालुओं के फंसे होने की आशंका है. खबरों के अनुसार बावड़ी की छत धंसने से 25 से अधिक लोग उसमें गिर गए हैं. 40 फीट गहरी बावड़ी में पांच फीट तक पानी है. मौके पर मौजूद पुलिस विभाग, जिला प्रशासन के साथ-साथ एसडीआरएफ के जवानों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

पीएम और सीएम सतर्क

Advertisment

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना का जायजा लिया है और इंदौर कलेक्टर और इंदौर कमिश्नर को रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए हैं.  यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुद इस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफसोस जताते हुए ट्वीट कर कहा कि वह इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हैं. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की और स्थिति की जानकारी ली. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि वह इंदौर जिला प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इसपर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, “इंदौर (मध्य प्रदेश) में हुई दुर्घटना से मुझे गहरी वेदना की अनुभूति हुई है. प्रदेश सरकार द्वारा बड़ी तत्परता के साथ राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है. जो लोग इस दुर्घटना में अभी भी फँसे हुए हैं मैं उनके सकुशल होने की ईश्वर से कामना करता हूँ.”

रामनवनी पर करें ‘राम जन्मभूमि’ का दर्शन, चंपत राय ने किया वीडियो ट्वीट, दिसंबर 2023 में प्रभु राम का होगा अभिषेक

हवन के दौरान हुआ हादसा

खबरों की माने तो मंदिर में हवन चल रहा था जिसमें शामिल होने के लिए मंदिर में भीड़ बढ़ती गई. इसमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल थे. ज्यादा भीड़ होने की वजह से कुछ लोग कुएं वाले हिस्से पर बैठकर हवन देखने की कोशिश कर रहे और उसी समय यह हादसा हुआ. दैनिक भास्कर के मुताबिक वहां निर्माण कार्य चल रहा था और कुएं का निचली हिस्सा काफी कमजोर था. हालिया रिपोर्टों के अनुसार, 8 लोगों को बचा लिया गया है जबकि कई अन्य अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं क्योंकि बचाव कार्य जारी है. बचाए गए लोगों को निकालकर अस्पताल ले जाया गया है. इंदौर पुलिस और जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

Shivraj Singh Chouhan Rajnath Singh Narendra Modi