scorecardresearch

Manmohan Singh passes away Live Updates: डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित, पीएम मोदी, सोनिया और राहुल गांधी ने घर जाकर दी श्रद्धांजलि

Manmohan Singh Death News Live Updates: डॉ. मनमोहन सिंह को गुरुवार रात AIIMS के इमरजेंसी वार्ड के ICU में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया.

Manmohan Singh Death News Live Updates: डॉ. मनमोहन सिंह को गुरुवार रात AIIMS के इमरजेंसी वार्ड के ICU में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
Dr Manmohan Sigh, Former Prime Minister, Manmohan Singh No More, Manmohan Singh Passes Away, Dr Manmohan Singh Dies, मनमोहन सिंह नहीं रहे, डॉ मनमोहन सिंह का निधन, पूर्व प्रधानमंत्री, मनमोहन सिंह, मनमोहन सिंह का निधन, डॉ मनमोहन सिंह नहीं रहे

Former Prime Minister Dr. Manmohan Singh No More : डॉ मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया. (File Photo : AP)

Manmohan Singh Death News Live Updates: दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया. उन्होंने 1991में नरसिंह राव की सरकार में वित्त मंत्री रहते हुए देश में ऐतिहासिक आर्थिक सुधारों की शुरुआत की थी. इसके बाद वे 2004 से 2014 तक लगातार दो बार देश के प्रधानमंत्री भी रहे.

2004 में यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायंस (UPA) की जीत के बाद मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया गया. उन्होंने जुलाई 2005 में अमेरिका के साथ ऐतिहासिक सिविल न्यूक्लियर डील पर हस्ताक्षर किए. डॉ सिंह की अगुवाई में यूपीए ने 2009 में लोकसभा चुनाव जीतकर लगातार दूसरी बार सरकार बनाई और इस बार भी उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर 5 साल का कार्यकाल पूरा किया. गठबंधन के दबावों के बावजूद मनमोहन सिंह ने 10 साल के अपने कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा और ताकत दी.  कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्री के तौर पर 1991 में देश का केंद्रीय बजट पेश करते हुए आर्थिक उदारीकरण की नींव रखी थी. बजट पेश करते हुए उन्होंने विक्टर ह्यूगो के उद्धरण का जिक्र करते हुए कहा था, "कोई भी ताकत उस विचार को नहीं रोक सकती जिसका समय आ गया हो." 

  • Dec 27, 2024 11:43 IST

    Manmohan Singh Death News Live Updates: मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका ने घर जाकर दी श्रद्धांजलि

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के घर जाकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि जी. 



  • Dec 27, 2024 11:14 IST

    Manmohan Singh Death News Live Updates: डॉ मनमोहन सिंह ने आधुनिक भारतीय अर्थव्यवस्था की नींव रखी

    मशहूर अर्थशास्त्री और रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है, "डॉ. मनमोहन सिंह से मेरा परिचय प्रधानमंत्री के रूप में उनके पहले कार्यकाल के दौरान हुआ था, जब उन्होंने मोंटेक सिंह की सलाह पर मुझे आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया था. उसके बाद के वर्षों में, आरबीआई गवर्नर के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान और उसके बाद, मुझे समय-समय पर उनसे बातचीत करने का सौभाग्य मिला. डॉ. सिंह एक शानदार अर्थशास्त्री थे, जिनके पास लिबरलाइज्ड भारत का एक महत्वाकांक्षी विजन था, साथ ही उन्हें इस बात की भी अच्छी समझ थी कि राजनीतिक रूप से क्या संभव है. वह विनम्र और मृदुभाषी थे, जिसकी वजह से मोंटेक सिंह अहलूवालिया से लेकर सी रंगराजन तक, सबसे बेहतरीन और प्रतिभाशाली लोग उनकी टीम में शामिल हो सके. प्रधानमंत्री नरसिंह राव के सहयोग से उन्होंने वित्त मंत्री रहते हुए उदारीकरण और आर्थिक सुधारों के क्षेत्र में जो महत्वपूर्ण काम किए, उन्होंने आधुनिक भारतीय अर्थव्यवस्था की नींव रखी और दशकों तक मजबूत विकास को बढ़ावा दिया, जिसका हम आज भी आनंद ले रहे हैं."



  • Advertisment
  • Dec 27, 2024 11:07 IST

    Manmohan Singh Death News Live Updates: अमेरिकी राजदूत ने दी डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि

    Manmohan Singh Death News Live Updates: भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गारसेटी (Eric Garcetti) ने डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “हम अपने प्रिय मित्र और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निस्वार्थ योगदान को याद कर रहे हैं, जिन्होंने अमेरिका और भारत के आपसी संबंधों में एक नया ऐतिहासिक आयाम जोड़ा. भारत के विकास और समृद्धि के लिए उनकी प्रतिबद्धता हमें हमेशा प्रेरणा देती रहेगी. उनके नेतृत्व और विजन के लिए हम उनके आभारी रहेंगे.”



  • Dec 27, 2024 10:55 IST

    Manmohan Singh Death News Live Updates: शनिवार को नई दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार

    पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार 28 दिसंबर को नई दिल्ली में राजघाट के पास किया जाएगा. उससे पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि के लिए कांग्रेस मुख्यालय में रखा जाएगा.

     



  • Dec 27, 2024 10:53 IST

    Manmohan Singh Death News Live Updates: पीएम मोदी ने घर जाकर दी श्रद्धांजलि

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज राजनेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के घर जाकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी. 



  • Dec 27, 2024 00:45 IST

    Manmohan Singh Death News Live Updates : वे राजनीति की कठिन दुनिया में एक अद्वितीय गरिमामय और सज्जन व्यक्ति थे : प्रियंका गांधी

    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जाहिर करते हुए कहा, "राजनीति में बहुत कम लोग सरदार मनमोहन सिंह जी जैसा सम्मान पाते हैं. उनकी ईमानदारी हमेशा हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहेगी और वे हमेशा उन लोगों के बीच खड़े रहेंगे जो इस देश से सच्चा प्यार करते हैं, क्योंकि वे अपने विरोधियों द्वारा अनुचित और गहरे व्यक्तिगत हमलों के बावजूद राष्ट्र की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ रहे. वे वास्तव में समतावादी, बुद्धिमान, दृढ़ इच्छाशक्ति वाले और साहसी थे. राजनीति की कठिन दुनिया में वे एक अद्वितीय गरिमामय और सज्जन व्यक्ति थे."



  • Dec 27, 2024 00:43 IST

    Manmohan Singh Death News Live Updates : डॉ. मनमोहन सिंह का कार्यकाल देश के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय : चिदंबरम

    पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जाहिर करते हुए कहा है, "डॉ. मनमोहन सिंह के बारे में बात करना मेरे लिए बहुत ही भावनात्मक क्षण है. डॉ. मनमोहन सिंह का जीवन और कार्य तथा 1991 से 2014 तक का कालखंड भारत के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय है. मैंने कई वर्षों तक उनके साथ मिलकर काम किया. मैंने डॉ. सिंह से अधिक विनम्र और अहंकार मुक्त व्यक्ति से नहीं देखा. वे अपनी विद्वत्ता का भार दूसरों पर नहीं डालते थे. उन्होंने अपनी किसी भी ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय कभी नहीं लिया. डॉ. सिंह के वित्त मंत्री बनने के बाद भारत की कहानी बदल गई. भारत का वर्तमान मध्यम वर्ग वास्तव में वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उनकी नीतियों का ही परिणाम है. अपने पूरे कार्यकाल के दौरान, गरीबों के प्रति उनकी गहरी सहानुभूति हमेशा बनी रहती थी. उन्होंने इस तथ्य को नहीं छिपाया कि भारत में लाखों लोग गरीब हैं और हमें हमेशा याद दिलाया कि सरकार की नीतियों का झुकाव गरीबों के पक्ष में होना चाहिए. मनरेगा और सार्वजनिक वितरण प्रणाली का पुनर्गठन तथा मध्याह्न भोजन योजना का विस्तार उनकी इन नीतियों के उदाहरण हैं. उनकी उपलब्धियों को अब तक पूरी तरह से दर्ज नहीं किया गया है. मुझे यकीन है कि जब हम डॉ. सिंह के सक्रिय राजनीति में बिताए 23 वर्षों को देखेंगे, तो हमें उनके वास्तविक योगदान का एहसास होगा."

     



  • Dec 27, 2024 00:32 IST

    Manmohan Singh Death News Live Updates : डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन अपूरणीय क्षति : योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जाहिर करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी शोक संदेश में योगी आदित्यनाथ ने कहा, " पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है. वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश की शासन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

    प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों व समर्थकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति! "



  • Dec 27, 2024 00:28 IST

    Manmohan Singh Death News Live Updates : डॉ सिंह की नीतियों ने करोड़ों भारतीयों के जीवन को बदला : खड़गे

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा शोक जाहिर करते हुए कहा है कि इतिहास उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा. कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने शोक संदेश में लिखा है, " डॉ. मनमोहन सिंह जी, इसमें कोई संदेह नहीं कि इतिहास आपका मूल्यांकन बेहद उदारता से करेगा! पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से भारत ने एक दूरदर्शी राजनेता, एक बेदाग निष्ठावान नेता और एक अद्वितीय कद के अर्थशास्त्री को खो दिया है. आर्थिक उदारीकरण और अधिकार-आधारित मानव कल्याण की उनकी नीति ने करोड़ों भारतीयों के जीवन को गहराई से बदल दिया, भारत में एक मध्यम वर्ग का निर्माण किया और करोड़ों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला. मैं एक आजीवन वरिष्ठ सहयोगी, एक सौम्य बुद्धिजीवी और एक विनम्र आत्मा के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं, जिन्होंने भारत की आकांक्षाओं को मूर्त रूप दिया, जो अटूट समर्पण के साथ जीवन में ऊपर उठे. मुझे श्रम मंत्री, रेल मंत्री और सामाजिक कल्याण मंत्री के रूप में उनके मंत्रिमंडल का हिस्सा होने पर गर्व है. बातों से ज्यादा काम करने वाले राजनेता के रूप में राष्ट्र निर्माण में उनका अपार योगदान भारतीय इतिहास के पन्नों में हमेशा अंकित रहेगा. दुख की इस घड़ी में, मैं उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी और हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. उन्हें इस गंभीर क्षति से उबरने की शक्ति मिले. भारत के विकास, कल्याण और समावेशिता की नीतियों को आगे बढ़ाने की उनकी विरासत को हमेशा संजोकर रखा जाएगा. उनकी आत्मा को शांति मिले."



  • Dec 27, 2024 00:11 IST

    Manmohan Singh Death News Live Updates: अडानी से महिंद्रा तक, भारत के उद्योग जगत ने मनमोहन सिंह को कैसे याद किया

    आधुनिक भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को देश में आर्थिक सुधारों की नींव रखने वाला माना जाता है. गौतम अडानी और हर्ष गोयनका जैसे उद्योग जगत के दिग्गजों समेत सारे देश के लोग आज डॉ. सिंह को उनके ज्ञान, गरिमा और ईमानदारी के लिए याद कर रहे हैं. 

    • डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जाहिर करते हुए गौतम अडानी ने X पर लिखा, "इतिहास हमेशा 1991 के उन बदलावकारी सुधारों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका का सम्मान करेगा, जिन्होंने भारत का रूप बदल दिया और इसे दुनिया के लिए खोला."
    • आरपीजी एंटरप्राइज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने X पर लिखा, "भारत डॉ. मनमोहन सिंह के निधन का शोक मना रहा है. वे एक सच्चे राजनेता थे, जिनके शांत स्वभाव के पीछे उनके परिवर्तनकारी प्रभाव छिपे हुए थे."
    • महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने X पर ट्वीट किया, "अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह. आपने इस देश से प्यार किया और आपकी सेवा को लंबे समय तक याद किया जाएगा."
    • बायोकॉन लिमिटेड की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ ने X पर लिखा, "मनमोहन सिंह, दो बार देश के प्रधानमंत्री और भारत के आर्थिक सुधारों के शिल्पकार, 92 वर्ष की आयु में निधन. वे एक विद्वान अर्थशास्त्री और ऊंचे नैतिक स्तर वाले व्यक्ति थे. हम भारत के आर्थिक पुनरुत्थान के लिए उनके आभारी हैं."



  • Dec 27, 2024 00:03 IST

    Manmohan Singh Death News Live Updates: डॉ. मनमोहन सिंह भारत के सबसे महान सपूतों में शामिल थे : राष्ट्रपति मुर्मू

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर जारी शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी उन दुर्लभ नेताओं में से एक थे जो शिक्षा और प्रशासन दोनों क्षेत्रों में समान सहजता से काम करते थे. विभिन्न सार्वजनिक पदों पर रहते हुए उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.  उन्हें हमेशा राष्ट्र की सेवा, उनकी निष्कलंक राजनीतिक जीवनशैली और उनकी गहरी विनम्रता के लिए याद किया जाएगा. उनका निधन हम सभी के लिए एक बड़ी क्षति है. मैं भारत के सबसे महान सपूतों में से एक को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं और उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं. "



  • Dec 26, 2024 23:58 IST

    Manmohan Singh Death News Live Updates: प्रधानमंत्री के तौर पर क्या था डॉ मनमोहन सिंह का पहला और आखिरी संदेश?

    डॉ मनमोहन सिंह ने 24 जून, 2004 को प्रधानमंत्री के रूप में अपने पहले संबोधन में कहा था, "गांधीजी ने कहा था कि उनके जीवन का मिशन हर आंख से, हर आंसू को पोंछना है... बापू का यह संदेश हमारे कानों में गूंजता है, जब हम सरकार का कामकाज कर रहे होते हैं..."

    इसके करीब 10 साल बाद 17 मई, 2024 को प्रधानमंत्री का कार्यभार छोड़ने से पहले दिए गए अपने आखिरी संबोधन में उन्होंने कहा था, "मैं नई सरकार को उसके कार्य में हर सफलता की शुभकामनाएं देता हूं और हमारे राष्ट्र के लिए और भी बड़ी सफलताओं की कामना करता हूं."



  • Dec 26, 2024 23:55 IST

    Manmohan Singh Death News Live Updates: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जाहिर किया

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा दुख जाहिर किया है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी शोक संदेश में नीतीश कुमार ने लिखा है, "देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन दुःखद. वे एक कुशल राजनेता एवं अर्थशास्त्री थे. उनके नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली. डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए प्रार्थना है."



  • Dec 26, 2024 23:53 IST

    Manmohan Singh Death News Live Updates : मनमोहन सिंह ने क्यों कहा था 'इतिहास मेरे प्रति ज्यादा उदार होगा'

    2014 में जब उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा किया, तो जाते-जाते उन्होंने कहा, "इतिहास मेरे प्रति ज्यादा उदार होगा."  उस वक्त उन्हें निजी तौर पर तत्कालीन विपक्षी दलों के तीखे हमलों का सामना करना पड़ रहा था. जिससे दुखी होकर उन्होंने यह बात कही थी.   

    आज भारत की कंपनियां और उद्योग काफी मजबूत स्थिति में हैं और इसका बड़ा श्रेय मनमोहन सिंह को दिया जाता है. उन्होंने 1991 में वित्त मंत्री के रूप में व्यापक आर्थिक सुधार शुरू किए और भारतीय अर्थव्यवस्था को दुनिया का मुकाबला करने के लिए तैयार किया. उस वक्त देश के भीतर आर्थिक नीतियों के विरोध के बावजूद, उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के पूर्ण समर्थन के साथ अपने सुधारों को आगे बढ़ाया. हालांकि, उन्होंने यह काम बेहद सावधानी से किया और लोगों को काफी हद समझाने में सफल भी रहे कि पुरानी नीतियों पर पुनर्विचार करना, उनकी समीक्षा करना कितना जरूरी है. 



  • Dec 26, 2024 23:47 IST

    Manmohan Singh Death News Live Updates: राहुल गांधी ने कहा, मैंने अपना मार्गदर्शक खो दिया

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने अपना मार्गदर्शक खो दिया है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर जारी शोक संदेश में कहा, "डॉ मनमोहन सिंह जी के निधन से मैंने अपना मार्गदर्शक खो दिया है. मनमोहन सिंह जी ने भारत का नेतृत्व अत्यंत ज्ञान और ईमानदारी के साथ किया. उनकी विनम्रता और अर्थशास्त्र की गहरी समझ ने पूरे देश को प्रेरित किया. मेरी गहरी संवेदनाएं श्रीमती कौर और उनके परिवार के साथ हैं. मैंने एक मार्गदर्शक और सलाहकार खो दिया है. हम सभी, जिन्होंने उन्हें सराहा, उन्हें हमेशा गर्व के साथ याद करेंगे."



  • Dec 26, 2024 23:42 IST

    Manmohan Singh Death News Live Updates : भारत ने एक महान नेता खो दिया : पीएम मोदी

     

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें "भारत के सबसे विशिष्ट नेताओं में से एक" बताया और कहा कि उनकी विरासत हमेशा देश के इतिहास में जीवित रहेगी. मोदी ने सोशल मीडिया पर जारी अपने संदेश में कहा, "साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वे एक सम्मानित अर्थशास्त्री बने और भारत की आर्थिक नीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई." पीएम मोदी ने वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में लाखों लोगों के जीवन में सुधार लाने के उनके प्रयासों की सराहना भी की. मोदी ने डॉ. सिंह के प्रधानमंत्री रहने के साथ उनके अपने बीच हुई बातचीत को भी याद करते हुए कहा, "हम शासन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करते थे. उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता हमेशा स्पष्ट रूप से दिखाई देती थी."



  • Dec 26, 2024 23:30 IST

    Manmohan Singh passes away Live Updates: 7 दिन के राष्ट्रीय शोक का एलान

    Dr. Manmohan Singh passes away Live Updates: डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद केंद्र सरकार ने 7 दिन के राष्ट्रीय शोक का एलान किया है. शुक्रवार को होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रमों को रद्द करने का एलान भी किया गया है. 



Manmohan Singh