/financial-express-hindi/media/post_banners/dIip9lsLwZHlope6W5B9.jpg)
कल शपथ लेने के बाद आज योगी सरकार की नई कैबिनेट की पहली बैठक आज हुई जिसमें मुफ्त राशन योजना की मियाद बढ़ाने का फैसला किया गया.
Yogi 2.0 Cabinet Decision: देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ ने अपना दूसरा कार्यकाल संभाल लिया है. नए कैबिनेट के साथ पहली ही बैठक में उन्होंने राज्य में मुफ्त राशन योजना की मियाद तीन महीने बढ़ा दी है. पहले इस योजना के तहत मार्च तक ही मुफ्त राशन दिया जाना था लेकिन अब यह जून तक लोगों को दिया जाएगा. योगी आदित्यनाथ की दूसरी सरकार का पहला बड़ा फैसला है. मुफ्त राशन की योजना को कोरोना महामारी के दौरान शुरू किया गया था.
राज्य के 15 करोड़ लोगों को फायदा
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत राज्य के 15 करोड़ लोगों को फायदा मिल रहा है. माना जा रहा है कि मुफ्त राशन कार्यक्रम ने बीजेपी को प्रदेश में एक बार फिर सत्ता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. कल शपथ लेने के बाद आज योगी सरकार की नई कैबिनेट की पहली बैठक आज हुई जिसमें मुफ्त राशन योजना की मियाद बढ़ाने का फैसला किया गया.
मंत्रिमंडल ने आज पहला निर्णय लेते हुए पहले से ही जारी 'मुफ्त राशन योजना' को आगामी तीन माह के लिए बढ़ा दिया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 26, 2022
यह निर्णय प्रदेश के 15 करोड़ जनता-जनार्दन को समर्पित है: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
प्रदेश में दो डिप्टी सीएम और 16 कैबिनेट मंत्री
देश के सबसे बड़े और केंद्र के राजनीति के लिए सबसे अहम प्रदेश उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने कल मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और उनके अलावा 52 मंत्रियों ने शपथ ली. केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. प्रदेश में दो डिप्टी सीएम, 16 कैबिनेट मंत्री, 14 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्यमंत्री बनाए गए हैं. पिछली योगी सरकार में डिप्टी सीएम रहे दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह, मुकुट बिहारी वर्मा को इस बार मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है. योगी सरकार की दूसरी कैबिनेट में शामिल कैबिनेट मिनिस्टर्स, स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्रियों की पूरी लिस्ट यहां देख सकते हैं-