/financial-express-hindi/media/post_banners/eGkfOwDJ6VoWynwAkMQp.jpg)
जनरल, शताब्दी और राजधानी ट्रेनों को लेकर जल्द फैसला लिया जाएगा. (File Photo)
Indian Railway News: कोरोना महामारी के चलते बंद हुई ट्रेनों को धीरे-धीरे फिर चलाया जा रहा है लेकिन अभी तक सभी ट्रेनें पटरी पर नहीं लौटी हैं. 1 अप्रैल से सभी ट्रेनों को चलाए जाने की बात का रेलवे ने खंडन किया है. रेल मंत्रालय ने एक ट्वीट जारी कर कहा है कि अभी इसे लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. रेलवे ने कहा है कि धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है और इस समय 65 फीसदी से अधिक ट्रेनें पटरी पर दौड़ रही हैं. जनवरी 2021 में 250 से अधिक ट्रेनों को चलाया गया. अन्य ट्रेनों को धीरे-धीरे शुरू किया जाएगा. रेलवे ने कहा कि इसे लेकर जैसे ही कोई फैसला लिया जाएगा, तो सूचित कर दिया जाएगा.
There have been a series of reports in the media about resumption of full passenger train services from a given April date.
It is being reiterated again that no such date has been fixed for resumption of all passenger trains operations.https://t.co/9PWtVKMINspic.twitter.com/cjXYagmnaq
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 13, 2021
रेलवे ने पिछले साल कोरोना महामारी के चलते नेशनल लॉकडाउन में मार्च 2020 में सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था. वाणिज्य, उद्योग व रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कुछ समय पहले इसी फरवरी महीने में कहा था कि नॉर्मल ट्रेन सर्विसेज शुरू किए जाने को लेकर अन्य स्टेकहोल्डर्स से बात की जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है, ऐसे में कोरोना महामारी को लेकर जो जरूरी प्रिकॉशंस और प्रीवेंशंस हैं, उन्हें जारी रखने की अभी जरूरत है.
जनरल, शताब्दी और राजधानी ट्रेनों को लेकर जल्द फैसला
रेलवे प्रवक्ता ने फाइनेंसियल एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि कोई डेट अभी निर्धारित नहीं है. ट्रेन कब से चलाई जाएगी, इसे लेकर सभी स्टेकहोल्डर्स से बातचीत कर फैसला लिया जाएगा. इसके तहत सभी जनरल, शताब्दी और राजधानी ट्रेनों को चलाए जाने का फैसला लिया जाएगा.
वर्तमान में मुंबई के वेस्टर्न रेलवे रूट पर 704 लोकल ट्रेन्स चल रही हैं जिसके जरिए करीब 3.95 लाख यात्री सफर कर रहे हैं. सेंट्रल रेलवे रूट पर भी 706 लोकल ट्रेन्स चल रही हैं जिससे करीब 4.57 लाख यात्री सफर कर रहे हैं.
EPF Vs NPS: बजट में बदलाव से है उलझन! समझिए ईपीएफ और एनपीएस में कौन-सा रिटायरमेंट प्लान बेहतर
83% से अधिक रेलवे टिकट IRCTC के जरिए बुक
ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. इसे लेकर इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉरपोरपेशन (IRCTC) ने यूजर इंटरफेस को अपग्रेड किया है. इसके अलावा आईआरसीटीसी ने अपने पेमेंट गेटवे i-Pay में AutoPay का फीचर जोड़ा है जिसके जरिए यूजर्स को टिकट बुकिंग करने में कम समय लग रहा. इसके अलावा तत्काल टिकट के ऑटो-कैंसिल होने की स्थिति में इससे रिफंड टाइम भी कम हो गया है. आईआरसीटीसी एशिया-प्रशांत सबसे बड़े ई-कॉमर्स वेबसाइट में एक है जिसके जरिए रेलवे के 83 फीसदी से अधिक टिकट बुक होते हैं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us