scorecardresearch

Bigg Boss 17: ‘बिग बॉस' के आलीशान घर में नजर आएंगे ये चेहरे, यहां देखें कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो में से ‘बिग बॉस' के 17 सीजन इस बार 'दिल, दिमाग और दम' थीम पर आधारित होगा.

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो में से ‘बिग बॉस' के 17 सीजन इस बार 'दिल, दिमाग और दम' थीम पर आधारित होगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Bigg Boss 17 Contestant List | Bigg Boss 17 Confirm Contestant List

Bigg Boss 17 Contestant List: बिग बॉस 17 सीजन के आलीशन घर में नजर आने वाले कई कन्फर्म कंटेस्टेंट के नाम सामने आ गए हैं.

Bigg Boss 17 Contestants Confirmed list: सलमान खान (Salman Khan) के प्रीमियर शो ‘बिग बॉस' 17 सीजन (Bigg Boss 17) का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. आज यानी रविवार 15 अक्टूबर की रात 9 बजे इसका प्रीमियर किया जाना है. इस सीजन में कई दिलचस्प चेहरे नजर आने वाले हैं. इस बार के सीजन में काफी धमाका होने वाला है. टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो में से ‘बिग बॉस' के 17 सीजन इस बार 'दिल, दिमाग और दम' थीम पर आधारित होगा.

बिग बॉस' 17 सीजन में दर्शकों को कई दिलचस्प और नई चीजें देखने को मिलेंगी. इस सीजन में कंटेस्टेंट यूरोपियन स्टाइल वाले बिग बॉस के आलीशान घर में अपना जलवा बिखेरने वाले हैं. रियलिटी शो में ऐसे कंटेस्टेंट भी नजर आएंगे जो कई विवादों का हिस्सा रहे हैं. बिग बॉस के घर में टेलीविजन इंडस्ट्री के कुछ बहुत पापुलर कपल और सिंगल कंटेस्टेंट भी नजर आएंगे. आइए एक नजर डालते हैं उन नामों पर, जो इस सीजन में नजर आएंगे.

Advertisment

अंकिता लोखंडे

बिग बॉस 17 सीजन के आलीशन घर में नजर आने वाले कई कन्फर्म कंटेस्टेंट के नाम सामने आ गए हैं. पवित्र रिश्ता टीवी शो और फिल्म मणिकर्णिका से मशहूर हुईं अंकिता लोखंडे इस बार बिग बॉस 17 सीजन के लिए कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं. अंकिता अपने पति विक्की जैन के साथ शो में एंट्री लेंगी. अंकिता टेलीविजन उद्योग में सबसे अधिक मांग वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं.

कुछ समय तक सुर्खियों से दूर रहीं अंकिता अब बिग बॉस 17 में अपनी आगामी उपस्थिति से अपने फैन्स को खुश करने की तैयारी कर रही हैं. फैन्स टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो में उनकी मौजूदगी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और पहले से ही अपना समर्थन दिखा रहे हैं. मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमों से यह जानकारी सामने आई हैं. प्रोमो में अंकिता अपने पति के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

Also Read: Samsung Galaxy A05s: 18 अक्टूबर को नया सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज फोन होगा लॉन्च, दमदार बैटरी, 50MP कैमरा समेत मिलेंगे ये फीचर

विक्की जैन

अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन बिग बॉस के आलिशान घर में बंद होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एमबीए पास विक्की जैन एक सफल बिजनेसमैन हैं. फिलहाल विक्की जैन महावीर इंस्पायर ग्रुप से बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर जुड़े हैं. महावीर इंस्पायर ग्रुप कोयला व्यापार, वॉशरी ऑपरेशन, लॉजिस्टिक्स, पावर जनरेशन, डायमंड और रियल एस्टेट जैसे तमाम सेक्टर में कार्यरत एक विविध समूह है.

नील भट्ट

बिग बॉस 17 सीजन में अगले कंफर्म कंटेस्ट नील भट्ट है. नील ने डांस रियलिटी शो काबूम से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा और पहला स्थान हासिल किया.उसके फिर ये एक शो से दूसरे शो करते रहे, बूगी वूगी (Boogie Woogie) डांस शो से नील भट्ट को पहचान मिली. साल 2008 में नील ने "अर्सलान" (Arslaan) शो से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. 2018 में, उन्होंने रूप - मर्द का नया स्वरूप में रणवीर सिंह वाघेला के प्रतिद्वंद्वी की भूमिका निभाई. अक्टूबर 2020 में आई'गुम है किसी के प्यार में' शो में नील भट्ट् ने डीसीपी विराट चव्हाण का किरदार प्ले किया. इस शो के लिए नील ने जून 2023 तक काम किया. उन्होंने घूम शो से बड़े पैमाने पर लोकप्रियता हासिल की.

ऐश्वर्या शर्मा

अगली कंफर्म कंटेस्टेंट ऐश्वर्या शर्मा हैं. इस बार बिग बॉस रियलिटी शो में नील भट्ट के साथ ऐश्वर्या शर्मा नजर आएंगी. घूम के सेट पर ये कपल एक दूसरे से मिले थे और दोनों को आपस में प्यार हो गया. उसके बाद दोनों ने शादी कर ली. अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की तरह, नील और ऐश्वर्या भी शो में आने वाले दूसरे टीवी कपल होंगे. ऐश्वर्या शर्मा भट्ट ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत साल 2015 कोड रेड (Code Red) शो से की थी. ऐश्वर्या को इस शो से बड़े पैमाने पर पहचान मिली. वही गम (Ghum) में निभाए गए रोल की वजह से ऐश्वर्या को ट्रोल भी किया जाता रहा है.

Also Read: Jeep Care Festival: 16 से 31 अक्टूबर तक चलेगा जीप केयर फेस्टिवल, इन पर मिलेगा ग्राहकों को ऑफर और बेनिफिट

रिंकू धवन

कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट में अगला नाम रिंकू धवन का है. इनके पास दो दशक से भी अधिक समय का टीवी शो में एक्सपीरिएयस है. रिंकू धवन ये वादा रहा (Yeh Vaada Raha), गुप्ता ब्रदर्स (Gupta Brothers), ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा (Na Bole Tum Na Maine Kuch Kaha) जैसे तमाम शो का हिस्सा रह चुकी हैं. उनकी शादी टीवी एक्टर किरण कर्माकर से हुई है. टीवी एक्टर किरण के साथ रिंकू धवन ने'कहानी घर घर की' शो में अभिनय किया और इसमें उन्होंने ऑन-स्क्रीन किरण कर्माकर की बहन का रोल निभाई थी. करीब 6 साल पहले, 2017 में इसे छोड़कर वह अलग रास्ता अपना लिया.

मुनव्वर फारुकी

कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Comedian Munawar Faruqui) को बिग बॉस के पिछले सीजन और खतरों का खिलाड़ी के लिए ऑफर किया गया था. अफसोस की बात है कि पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण वह उस समय उन शो में हिस्सा नहीं ले सके. उनके फैन्स के लिए अच्छी खबर आ रही हैं क्योंकि इस बार बिग बॉस रियलिटी शो में मुनव्वर फारुकी के शामिल होने की संभावना अधिक है. कॉमेडियन फारुकी पिछले कई सालों से विवादों और ड्रामा में रहे हैं, जिसमें उनकी गिरफ़्तारी से लेकर उनकी अघोषित शादी और लॉक अप के पहला सीज़न की जीत तक, लगातार सुर्खियाँ बटोरना शामिल है.

Salman Khan