/financial-express-hindi/media/post_banners/pZXL4aesK2hczdx5TtC8.jpg)
Big Boss OTT 2: जिओ सिनेमा पर आज रात करीब 9 बजे बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 शो शुरू होगा. (ANI Photo)
Bigg Boss OTT 2: इन दिनों आपको कुछ चुनिंदा ड्रामा याद आ रहे हैं? अगर हां, तो तैयार हो जाइए 'बिग बॉस ओटीटी' के नए सीजन के साथ ढेर सारे झगड़े, नोक-झोंक और भी बहुत कुछ देखने के लिए क्योंकि कुछ ही घंटो में आपके ड्राइंग रूम में यह शो आने वाला है. बालीवुड सुपरस्टार सलमान खान 'बिग बॉस ओटीटी 2' को होस्ट करने के लिए तैयार हैं. लंबे समय से इस शो को टीवी स्क्रीन पर होस्ट करते नजर आ रहे सलमान खान अब ओटीटी प्लेटफार्म पर बिग बॉस ओटीटी 2 को होस्ट करते नजर आने वाले हैं.
अब से कुछ ही देर बाद जियो सिनेमा पर इस शो का प्रसारण शुरू होगा. बिग बॉस ओटीटी 2 की स्ट्रीमिंग शनिवार को यानी आज रात से जियो सिनेमा पर की जानी है. एएनआई के मुताबिक बिग बॉस ओटीटी 2 कुछ और नहीं बल्कि एक स्मॉल फार्मेट है जो टीवी चैनल पर प्रसारित होने के बजाय अब ओटीटी पर भी प्रसारित की जाएगी. 'बिग बॉस ओटीटी 2 के भव्य लॉन्च की स्ट्रीमिंग से पहले यहां वह सब कुछ है जिसके बारे में आपको एक नजर देख लेना चाहिए.
कब देखें बिग बॉस ओटीटी 2?
बिग बॉस ओटीटी 2 शो का ग्रैंड प्रीमियर 17 जून को होगा. यह शनिवार यानी आज रात 9 बजे से JioCinema ऐप पर प्रसारित होगा. सलमान खान द्वारा पहली बार इस प्लेटफार्म पर होस्ट किए जाने वाले शो को फ्री में ऑनलाइन देखा जा सकता है.
Also Read: RBI ने दिया सबसे सस्ता सोना खरीदने का मौका, ऐसे करें सॉवरेन गोल्ड बांड में निवेश
'बिग बॉस' हाउस में नजर आएंगे कई दिग्गज
'बिग बॉस' हाउस में अभिनेता फलक नाज, आकांक्षा पुरी, अंजलि अरोड़ा, अविनाश सचदेव, पलक पुर्सवानी, जिया शंकर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी के नजर आने की उम्मीद है. इस शो में एक्ट्रेस सनी लियोनी भी नजर आने वाली हैं. बताया जा रहा है कि बिग बॉस' हाउस में सनी लियोनी की एंट्री बतौर स्पेशल गेस्ट होने वाली है. एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपने एक बयान में कहा कि बिग बॉस ओटीटी 2 में आना मेरे लिए घर वापसी जैसा होगा. ऐसी बहुत सी यादें हैं जो वापस आती हैं क्योंकि यह मेरे करियर के महत्वपूर्ण मोड़ों में से एक था. मैं इस शो को करीब से देख रही हूं और इसे अगले स्तर पर ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. तो, इंतजार करें और देखें, हर कोई, यह मौसम और भी धूप वाला होगा.
इस सीजन का बिग बॉस हाउस होगा आकर्षण का केंद्र
बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन में 'स्ट्रेंज हाउस' थीम अपने आकर्षक डिजाइन के साथ केंद्र में है, जिसमें रिसाइकिल एलिमेंट्स शामिल हैं. यह एलिमेंट इनोवेशन को नए सिरे से परिभाषित करते नजर आने वाले हैं. प्रवेश द्वार और बेडरूम से लेकर शानदार डाइनिंग एरिया तक, हर कोना अपने आप में बेमिसाल कहानियां पेश करते नजर आने वाला है. प्लास्टिक की बोतलें बिग बॉस हाउस के प्रवेश द्वार में चार चांद लगाती नजर आएगी. साथ ही इनमें लैंप और झूमर जैसे अन्य सजावटी एलिमेंट्स भी शामिल है.
बिग बॉस ओटीटी हाउस को लेकर डिजाइनर ओमंग कुमार ने बताया कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का 'हैरान कर देने वाला घर' (स्ट्रेंज हाउस) मौजूदा वक्त को ध्यान में रखकर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि हमने रोजमर्रा की चीजों में कला की खोज के लिए एक अपरंपरागत दृष्टिकोण लिया, जो यह बताता है कि सबसे अप्रत्याशित वस्तुएँ भी कला के काम में इस्तेमाल की जा सकती हैं. ओमंग कुमार ने बताया कि यह बिग बॉस हाउस रिसाइकिल मैटेरियल के आर्ट म्यूजियम से कम नहीं है, जहां बेकार हो चुकी चीजों को एक नया जीवन दिया गया है और नजर न आने वाले टुकड़ों में तब्दील कर दिया गया है.
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन वूट (Voot) ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम किया गया थ. बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को फिल्म निर्माता करण जौहर ने होस्ट किया था. दिव्या अग्रवाल को पिछले सीजन की विजेता घोषित किया गया था. इस सीजन में तीन फाइनलिस्ट शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट को मुख्य शो में आने का मौका दिया गया था. वहीं इस बार बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन का प्रसारण जिओ सिनेमा पर आज से शुरू होना है. इस बार शो को सलमान खान होस्ट करने वाले हैं.