/financial-express-hindi/media/post_banners/QKZxDAV0QxdHX8Z3qcCL.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन हो चुका है.
Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है. पहले चरण की 71 सीटों के लिए नामांकन भी हो चुका है. सभी प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किए शपथपत्र के मुताबिक पहले चरण के प्रत्याशियों में सबसे अमीर प्रत्याशी पटना जिले मोकामा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे अनंत सिंह हैं. अगर हम बात करें सबसे गरीब प्रत्याशियों की तो पहले चरण के 1066 प्रत्याशियों में पांच ने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है. इसके अलावा शून्य संपत्ति की घोषणा के अलावा बात करें तो सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार गया जिले के गया टाउन क्षेत्र से लड़ रहे प्रत्याशी रिंकू कुमार है. एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने दो उम्मीदवारों के शपथपत्र का विश्लेषण नहीं किया है क्योंकि वे स्पष्ट नहीं हैं. इसमें लखीसराय जिले को दो क्षेत्रों लखीसराय और सूर्यागढ़ से प्रत्याशी फुलेना सिंह (ILD) और प्रह्लाद यादव (RJD) हैं.
यह भी पढ़ें-बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के सबसे अमीर प्रत्याशी
रिंकू कुमार के पास महज 2700 की चल संपत्ति
गया जिले के गया टाउन से चुनाव लड़ रहे रिंकू कुमार लोग जन पार्टी-सेक्युलर से हैं. शपथपत्र में उन्होंने अपने पास 2700 रुपये की चल सपंत्ति का दावा किया है. शपथपत्र के मुताबिक उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है.
दूसरे सबसे गरीब प्रत्याशी के पास पैन कार्ड भी नहीं
रिंकू कुमार के बाद पहले चरण के चुनाव में सबसे गरीब प्रत्याशी औरंगाबाद जिले के कुटुंबा (एससी) से चुनाव लड़ रहे शैलेश राही हैं. वह अखिल हिंद फॉरवर्ड प्लॉक (क्रांतिकारी) से लड़ रहे हैं. उनके पास 9000 रुपये की चल संपत्ति है. उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है और पैन कार्ड भी नहीं है.
तीसरे सबसे गरीब प्रत्याशी रोहतस जिसे से कारघर निर्वाचन क्षेत्र से लड़ रहे लाल धारी सिंह हैं. उन्होंने अपने पास 10 हजार रुपये की चल संपत्ति दिखाई है, जबकि कोई अचल संपत्ति नहीं है. उनके पास पैन कार्ड है.
शून्य संपत्ति वाले उम्मीदवार
पहले चरण में पांच उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य घोषित किया है. इसमें मुंगेर जनपद के जमालपुर क्षेत्र से लड़ रहे आइएनडी के प्रत्याशी कपिलदेव मंडल, पटना जिले के मोकामा क्षेत्र से जागरुक जनता पार्टी से अशोक कुमार, कैमूर (भभुआ) जिले के चैनपुर क्षेत्र से राष्ट्रीय स्वतंत्रता पार्टी से प्रभु सिंह, औरंगाबाद जिले के नबीनगर क्षेत्र से एनसीपी से गोपाल निषाद और गया जिले के बोधगया (एससी) क्षेत्र से भारतीय इंसान पार्टी के महावारी मांझी हैं. इन लोगों ने अपनी चल-अचल संपत्ति शून्य घोषित किया है. इनमें से कपिलदेव मंडल ने अपने पास किसी पैन कार्ड का उल्लेख भी नहीं किया है.