scorecardresearch

Bihar Election 2020: बिहार चुनाव में अमीरों का बोलबाला; पहले चरण में ही उतरे 375 करोड़पति, अनंत सिंह सबसे अमीर

Bihar Assembly Election 2020: अनंत सिंह के पास 68 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. इसमें से करीब 50 करोड़ की अचल संपत्ति है और शेष चल संपत्ति के रूप में है.

Bihar Assembly Election 2020: अनंत सिंह के पास 68 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. इसमें से करीब 50 करोड़ की अचल संपत्ति है और शेष चल संपत्ति के रूप में है.

author-image
FE Online
New Update
Bihar assembly Election 2020 rjd candidate anant singh richest in first phase

सबसे अमीर प्रत्याशी अनंत सिंह के ऊपर सबसे अधिक देनदारी भी है. (Image- PTI)

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव शुरू हो चुका है और पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन भी हो चुका है. पहले चरण में जिन लोगों ने पर्चे भरे हैं, उसमें सबसे अमीर प्रत्याशी राजद की ओर से मैदान में है. मोकामा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे अनंत सिंह पहले चरण के सबसे धनी प्रत्याशी हैं. शपथ पत्र में अनंत सिंह द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उनके पास 68 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. इसमें से करीब 50 करोड़ की अचल संपत्ति है और शेष चल संपत्ति के रूप में है. यह आंकड़ा नामांकन के दौरान प्रत्याशियों द्वारा दिए गए शपथ पत्र के आधार पर एडीआर और इलेक्शन वाच ने विश्लेषण कर जारी किया है.

पहले चरण में ही 375 करोड़पति

आंकड़ों के मुताबिक पहले चरण के 71 सीट पर कुल 1064 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से कुल 375 यानी 35 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. सबसे ज्यादा 95 फीसदी करोड़पति उम्मीदवार राजद से हैं.

सबसे अमीर प्रत्याशी पर सबसे अधिक देनदारी

Advertisment

पटना जिले के मोकामा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे अनंत सिंह पहले चरण के सबसे अमीर प्रत्याशी हैं लेकिन उनके ऊपर सबसे अधिक देनदारी भी है. उनके शपथ पत्र के मुताबिक उन पर 17 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी है.

ये हैं दूसरे और तीसरे पर

अनंत सिंह के बाद पहले चरण के सबसे अमीर प्रत्याशी गजानंद शाही हैं. शपथ पत्र के मुताबिक उनके पास 61 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. इसमें से करीब 60 करोड़ की अचल संपत्ति है और शेष चल संपत्ति के रूप में है. गजानंद शाही शेखपुरा जिले के बरबीघा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं.

सबसे अमीर प्रत्याशियों की सूची में जद(यू) की मनोरमा देवी तीसरे स्थान पर हैं. वह गया जिले के अटरी निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी हैं. उनके पास 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति है जिसमें से 45 करोड़ की अचल संपत्ति है.

राजद ने उतारे सबसे अधिक अमीर प्रत्याशी

राजनीतिक पार्टियों की बात करें तो पहले चरण में सबसे अधिक अमीर प्रत्याशी राजद ने उतारे हैं. राजद के 41 में 39 प्रत्याशी करोड़पति हैं, जो 95 फीसदी हैं.. इसकी तुलना में जद(यू) के 89 फीसदी (35 में से 31 प्रत्याशी), भाजपा के 83 फीसदी (29 में से 24 प्रत्याशी), लोजपा के 73 फीसदी (41 में से 30 प्रत्याशी) और कांग्रेस के 67 फीसदी (21 में से 14 प्रत्याशी) करोड़पति हैं.