/financial-express-hindi/media/post_banners/nSRPORHD21YGLkfLLxrX.jpg)
Voting for RR Nagar bypolls took place tpday. Image: PTI
Bihar Polls 2nd Phase Voting Updates: बिहार में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हुआ. इस चरण में 17 जिलों के 2 करोड़ 86 लाख 11 हजार 164 मतदाताओं ने 1463 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया. दूसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान होगा, जिनमें से चार जिलों की आठ सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक हुआ. इन सीटों में मुजफ्फरपुर के मीनापुर, पारू व साहेबगंज, दरभंगा जिले की कुशेश्वरस्थान व गौड़ाबौराम, खगडिया के अलौली व बेलदौर और वैशाली जिले की राघोपुर सीट शामिल हैं. अन्य सीटों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग चली. चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार चुनाव के दूसरे चरण में अब तक मतदान प्रतिशत 53.51 फीसदी है.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पटना की 9, पश्चिम चंपारण की 3, पूर्वी चंपारण की 6, शिवहर की 1, सीतामढ़ी की 3, मधुबनी की 4, दरभंगा की 5, मुजफ्फरपुर की 5, गोपालगंज की 6, सिवान की 8, सारण की 10, वैशाली की 6, समस्तीपुर की 5, बेगूसराय की 7, खगडिया की 4, भागलपुर की 5 व नालंदा की 7 सीटों पर मतदान हुआ. आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दिघा विघानसभा क्षेत्र में मतदान किया. वहीं नित्यानंद राय और चिराग पासवान ने भी वोटिंग की.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us