scorecardresearch

Bihar Election Results 2020: बिस्फी, बांकीपुर दोनों सीट से हारीं पुष्पम प्रिया चौधरी, EVM पर ठीकरा फोड़ा

Bihar Assembly Polls Results 2020: उनका कहना है कि बीजेपी ने उनकी अगुवाई वाली द प्लूरल्स पार्टी के वोट अपने पक्ष में कर लिए हैं.

Bihar Assembly Polls Results 2020: उनका कहना है कि बीजेपी ने उनकी अगुवाई वाली द प्लूरल्स पार्टी के वोट अपने पक्ष में कर लिए हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Pushpam Priya Choudhary said EVM HACKED IN BIHAR, BJP RIGGED THE ELECTION, PLURALS VOTES TRANSFERRED TO NDA ON ALL BOOTHS

Image: Twitter/Pushpam Priya Choudhary

देश के प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर खुद को अगला मुख्यमंत्री प्रत्याशी घोषित करने वाली लंदन रिटर्न पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Choudhary) बिस्फी और बांकीपुर दोनों विधानसभा सीटें हार गई हैं. विस्फी सीट पर बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर जीते हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के डॉ. फैयाज अहमद रहे. वहीं, बांकीपुर सीट पर बीजेपी के नितिन नबीन ने जीत दर्ज की. यहां दूसरे नंबर पर शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार लव सिन्हा रहे. पुष्पम बांकीपुर से 10वें नंबर पर रही.

Advertisment
10, 2020

अपनी और अपनी पार्टी की करारी शिकस्त का ठीकरा पुष्पम प्रिया चौधरी ने EVM पर फोड़ा है. उन्होंने ईवीएम हैक होने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि बीजेपी ने उनकी अगुवाई वाली द प्लूरल्स पार्टी के वोट अपने पक्ष में कर लिए हैं. बिहार विधानसभा चुनावों की मतगणना शुरू होने के साथ ही लोगों की सबसे ज्यादा नजर पुष्पम प्रिया चौधरी पर थी.

8 मार्च 2020 को पुष्पम प्रिया उस वक्त सुर्खियों में आईं, जब उन्होंने अखबारों में दो पेज का विज्ञापन देकर खुद को बिहार का अगला मुख्यमंत्री प्रत्याशी बताया. पुष्पम प्रिया चौधरी राजनीतिक घराने से आती हैं. उनके दादा उमाकांत चौधरी जदयू के संस्थापक सदस्यों में रहे हैं. पिता विनोद चौधरी जदयू के एमएलसी रहे हैं, उनका कार्यकाल हाल ही में खत्म हुआ है. पुष्पम अलग ही पार्टी 'द प्लूरल्स' बनाकर बिहार विधानसभा चुनाव मैदान में उतरीं. पार्टी का लोगो सफेद घोड़ा रखा गया और पार्टी का नारा 'जन गण सबका शासन' दिया.

कैसे हैं लंदन रिटर्न?

पुष्पम प्रिया मूल रूप से दरभंगा की रहने वाली हैं. द प्लूरल्स की वेबसाइट के मुताबिक, पुष्पम प्रिया ने लंदन के मशहूर लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री ली है. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के द इंस्टीट्यूट ऑफ डेवेलपमेंट स्टडीज विश्वविद्यालय से डेवेलपमेंट स्टडीज में भी मास्टर्स किया है.

साफ सुथरी छवि वाले प्रत्याशी उतारे

पुष्पम प्रिया ने अपने पहले चुनाव में साफ सुथरी छवि वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षक, डॉक्टर और अन्य पेशेवरों को टिकट देने की कोशिश की. वह मार्च के बाद से बांकीपुर में गांवों का दौरा कर रही थीं और स्थानीय लोगों से मिल रही थीं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये भी काफी प्रचार किया. बिहार चुनाव को लेकर पुष्पम प्रिया ने 43 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा.

Bihar Election Results 2020: चिराग पासवान के नेतृत्व में कहां खड़ी है LJP, 

Bihar Assembly Elections