/financial-express-hindi/media/post_banners/DoYqPI4FJbTG2OFPjQc9.jpg)
एक विषय का पेपर लीक होने के चलते दसवीं के रिजल्ट्स घोषित होने में देरी हुई है. (File Photo)
Bihar Board 10th Result 2022: बिहार बोर्ड की दसवीं कक्षा के रिजल्ट का आज (31 मार्च) जारी हो चुका है और इस बार 79.88 फीसदी स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं जो पिछले साल की तुलना में अधिक है. पिछले साल 2021 में 78.17 फीसदी पास पर्सेंटेज था. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा biharboardonline.com और onlinebseb.in पर भी रिजल्ट्स देख सकते हैं. दसवीं का रिजल्ट आज बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दोपहर 3 बजे जारी किया. इस मौके पर बिहार बोर्ड के कई उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे. बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में 16 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
- 16:09 (IST) 31 Mar 2022Bihar Board 10th Result 2022: रिजल्ट्स का ऐलान, 79.88% स्टूडेंट्स पास
बिहार बोर्ड की दसवीं कक्षा का रिजल्ट आ गया है और इस बार 79.88% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
- 15:58 (IST) 31 Mar 2022Bihar Board 10th Result 2022: रिजल्ट्स का ऐलान, 79.88% स्टूडेंट्स पास
बिहार बोर्ड की दसवीं कक्षा का रिजल्ट आ गया है और इस बार 79.88% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
- 13:57 (IST) 31 Mar 2022Bihar Board 10th Result 2022: कुछ देर में जारी होगा रिजल्ट
दसवीं कक्षा का रिजल्ट थोड़ी देर में जारी होगा.
- 11:34 (IST) 31 Mar 2022Bihar Board 10th Result 2022: पिछले साल 2 फीसदी गिरा था रिजल्ट
बिहार बोर्ड की दसवीं का रिजल्ट पिछले साल 2 फीसदी गिर गया था. वर्ष 2020 में 80.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे जबकि पिछले साल 2021 में 78.17 फीसदी ही पास पर्सेंटेज रहा. 2019 में 80.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.
- 11:34 (IST) 31 Mar 2022Bihar Board 10th Result 2022: दोबारा गणित की परीक्षा के चलते रिजल्ट्स में देरी
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के दसवीं कक्षा के परिणाम पहले ही घोषित हो जाते लेकिन गणित की परीक्षा फिर से कराने के चलते इसमें देरी हुई है. 17 फरवरी 2022 को गणित की परीक्षा के बाद कुछ स्टूडेंट्स और अन्य लोगों ने सोशल मीडिया पर पेपर लीक का आरोप लगाया. इसे लेकर बोर्ड ने इसे फिर से 24 मार्च 2022 को कराने का फैसला किया. बोर्ड ने यह भी तय किया कि जो पहली परीक्षा में उपस्थित थे लेकिन दूसरी परीक्षा में अनुपस्थित थे, उन्हें अनुपस्थित ही माना जाएगा.
- 11:34 (IST) 31 Mar 2022बारहवीं के रिजल्ट्स 16 मार्च को ही घोषित
कुछ दिनों पहले 16 मार्च को बिहार बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के रिजल्ट्स का ऐलान किया है. 12वीं कक्षा में 80.15 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 78.04 फीसदी पर था.
- 11:34 (IST) 31 Mar 2022Bihar Board 10th Result 2022: दसवीं के नतीजों में इस वजह से हुई देरी
बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में 16 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे और एग्जाम 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच कराए गए हैं. हालांकि एक पेपर गणित की परीक्षा दोबारा 24 मार्च को हुई थी. इसके चलते इसके रिजल्ट्स में देरी हुई है. बारहवीं के रिजल्ट्स 16 मार्च को ही घोषित हो चुके हैं.
- 11:33 (IST) 31 Mar 2022ऐलान के बाद यहां देख सकेंगे रिजल्ट्स
रिजल्ट्स का ऐलान होने के बाद इसे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा biharboardonline.com और onlinebseb.in पर भी रिजल्ट्स देख सकते हैं.
- 11:32 (IST) 31 Mar 2022आज आएंगे बिहार बोर्ड के दसवीं के नतीजे
बिहार बोर्ड की दसवीं कक्षा के रिजल्ट का आज (31 मार्च) दोपहर एक बजे जारी होगा. यह जानकारी बिहार स्कूल एग्जामनिशन बोर्ड ने ट्वीट कर जानकारी दी. इसे बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी जारी करेंगे.
#BSEBpic.twitter.com/WuJ26Bjr0b
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 30, 2022