/financial-express-hindi/media/post_banners/LWQEhwZ091zSSVXtu7BP.jpg)
Bihar Board 2023 Topper: बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा में लड़कियों ने लड़को के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है.
Bihar Board 12th Result Declared, Girls Top in Science, Commerce and Arts Humanities Streams: बिहार बोर्ड ने आज 12वीं यानी इंटमीडिएट के फाइनल नतीजे जारी किए. इस बार की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी. पिछले साल के मुकाबले इस बार सफल छात्र-छात्राओं के परसेंटेज में सुधार दर्ज किया गया. बिहार बोर्ड की ओर से जारी 12वीं के नतीजों में कुल 10,51,948 स्टूडेंट सफल हुए. 2023 की बिहार बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार BSED की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने किया टॉप
हर साल की तरह इस साल भी छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने बेहतर परफार्मेंस किया है. इस बार सांइस, कॉमर्स और ऑर्ट्स/ह्यूमनिटीज (कला/मानविकी), तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया. बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 95 फीसदी स्कोर के साथ सौम्या शर्मा (Somya Sharma) कॉमर्स स्ट्रीम में टॉपर बनी. वहीं साइंस स्ट्रीम में आयुषी नंदन (Ayushi Nandan) 94.8 फीसदी अंक के साथ टॉप पर रहीं. मोहद्देसा (Mohaddesa) ने 95 फीसदी अंक के साथ बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा में कला/मानविकी स्ट्रीम से नंबर एक पायदान पर हैं.
टॉपर्स को बिहार बोर्ड करेगी सम्मानित
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने तीनों स्ट्रीम्स में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को एक-एक लाख रुपये, एक किंडल और लैपटॉप इनाम के तौर पर देगी. बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा में इस बार करीब 10.52 लाख स्टूडेंट्स सफल हुए. पिछले साल 80.15 फीसदी की तुलना में पॉसिंग परसेंटेज बढ़कर 83.70 फीसदी हो गई है. इस बार सफल छात्र-छात्राओं की संख्या में 3.70 फीसदी सुधार दर्ज किय गया है.
स्क्रूटनी के लिए आज से आवेदन शुरू
बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा में शामिल हुए जिन स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट पर संदेह उनके लिए स्क्रूटनी कराने की है. कॉपी का दोबारा मूल्याकंन कराने या संबंधित त्रुटि में सुधार कराने के लिए उम्मीदवार आज से 23 मार्च तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों का एलान बिहार बोर्ड इसी हफ्ते करेगी. स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे मई 2023 में घोषित किए जाएंगे.