/financial-express-hindi/media/post_banners/8MgRI1CDWBA7PS8T4cWF.jpg)
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सबसे अधिक 16 विधायकों को मंत्री पद मिला है. जदयू के 11, कांग्रेस के दो, एचएएम के एक विधायक समेत एक निर्दलीय ने मंत्री पद की शपथ ली.
Bihar Cabinet Expansion News: आठवीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने के पांच दिन बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज 16 अगस्त को अपने कैबिनेट का विस्तार किया है. इसके पहले कैबिनेट में सिर्फ दो ही सदस्य थे. मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव द्वारा 10 अगस्त को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के पांच दिन बाद आज कैबिनेट का विस्तार हुआ है. सबसे अधिक मंत्री राजद के बने हैं और कुल 31 मंत्रियों ने आज शपथ लिया है. इन सभी को मंत्रालय अलॉट कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह मंत्रालय अपने पास रखा है तो उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य विभाग मिला है. तेज प्रताप यादव को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मिला है.
Krishna Janmashtami 2022: कब है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
बिहार कैबिनेट के मंत्रियों की पूरी लिस्ट और आवंटित मंत्रालय
/financial-express-hindi/media/post_attachments/0q38ZQfS1CUVOZQyogzn.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/pcyPoi8thyIAGsouhWl6.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/tcHYi7pAJ9YPRsQyUjif.jpg)
सबसे अधिक मंत्री राजद से
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सबसे अधिक 16 विधायकों को मंत्री पद मिला है. इसके बाद जदयू के 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. कांग्रेस के दो और एचएएम के एक विधायक मंत्री बने हैं. इसके अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह भी नीतीश कुमार के कैबिनेट में शामिल हुए हैं. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.
कैबिनेट विस्तार की आगे भी संभावना
नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में महागठबंधन से 31 विधायकों ने आज राजभवन में दोपहर 11:30 बजे शपथ ली. इस कैबिनेट में अधिकतम 36 मंत्री पद दिए जा सकते हैं यानी कि कैबिनेट विस्तार की गुंजाइश अभी है. महागठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी यानी सबसे अधिक विधायक राजद के हैं तो इसे सबसे अधिक मंत्रियों का कोटा मिला.