scorecardresearch

Nitish Kumar apologises: नीतीश कुमार ने अपने विवादित बयान पर मांगी माफी, कहा- मैं अपनी निंदा करता हूं

Nitish apologises for his controversial statement: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण में महिला शिक्षा के महत्व की चर्चा के दौरान दिया था विवादास्पद बयान.

Nitish apologises for his controversial statement: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण में महिला शिक्षा के महत्व की चर्चा के दौरान दिया था विवादास्पद बयान.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Bihar Chief Minister, Nitish Kumar, controversial comment, Bihar assembly, BJP, JDU, Tejashwi Yadav, Tejaswi Yadav, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विवादित टिप्पणी करते हुए बिहार विधानसभा, बीजेपी, जेडीयू, तेजस्वी यादव

Nitish Kumar apologises: बिहार की राजधानी पटना में पत्रकारों से बात करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. विधानसभा में दिए अपने एक बयान की वजह से नीतीश को चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. (PTI Photo)

Bihar CM Nitish Kumar apologises for his controversial comment : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चौतरफा आलोचना के बीच विधानसभा में दिए अपने विवादित बयान को वापस लेते हुए माफी मांगी है. नीतीश ने कहा है कि अगर उनकी किसी बात से किसी को कोई ठेस पहुंची है तो वह इसके लिए माफी मांगते है और खेद व्यक्त करते हैं. नीतीश कुमार ने पहले तो ये बात बिहार विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही और बाद में विधानसभा के सदन के भीतर भी दोहराई. नीतीश कुमार को अपने जिस बयान के लिए बार-बार माफी मांगनी पड़ रही है, वो उन्होंने विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिलाओं की शिक्षा के महत्व की चर्चा के दौरान दिया था.

मैं अपनी निंदा करता हूं : नीतीश कुमार 

नीतीश कुमार ने अपनी टिप्पणी पर खेद जाहिर करते हुए कहा, ‘‘अगर मेरी किसी बात को लेकर तकलीफ हुई है तो मैं अपनी बात को वापस लेता हूं और मैं अपनी निंदा करता हूं तथा दुख प्रकट करता हूं.... आपने (विपक्षी सदस्यों ने) कहा कि मुख्यमंत्री शर्म करें, मैं न सिर्फ शर्म कर रहा हूं, मैं इसके लिए दुख प्रकट कर रहा हूं. मैं इन सारी चीजों को वापस लेता हूं.’’ इसके साथ ही नीतीश ने यह भी कहा कि वे महिला हितों के प्रबल पैरोकार रहे हैं. 

Advertisment

Also read :संवत 2080: नए साल में शेयर बाजार से मिलेगा हाई रिटर्न, मुहूर्त ट्रेडिंग पर निवेश के लिए ब्रोकरेज ने दी अपनी अपनी टॉप पिक्स

आप मेरी निंदा करें मैं आपका अभिनंदन करता हूं : नीतीश 

नीतीश के सदन के भीतर दिए विवादित बयान के विरोध में भाजपा सदस्यों के सदन में आसन के सामने आकर हंगामा करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘आप लोगों को आदेश आया होगा कि मेरी निंदा करो तो मैं अपने उस शब्द को वापस लेता हूं... और आप जो भी मेरी निंदा करें मैं आपका अभिनंदन करता हूं.’’ नीतीश कुमार मंगलवार को बिहार विधानसभा में यह बता रहे थे कि जनसंख्या को नियंत्रित करने में महिलाओं की शिक्षा की बड़ी भूमिका होती है. लेकिन अपनी इस बात को विस्तार से समझाने के दौरान उन्होंने पति-पत्नी के अंतरंग संबंधों के दौरान शिक्षित महिला के अपेक्षित बर्ताव जिक्र करते हुए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिन्हें दोहराया नहीं जा सकता. देखते ही देखते नीतीश का बयान वायरल हो गया और उसकी चारों तरफ आलोचना होने लगी.

Also read : पीएम मोदी ने नीतीश के बयान पर पूरे विपक्ष को घेरा, कहा-इंडी अलायंस का कोई नेता महिलाओं के इस अपमान के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं

सीएम सेक्स एजुकेशन की बात कर रहे थे : तेजस्वी 

इससे पहले बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश के बयान का बचाव ये कहते हुए किया था कि मुख्यमंत्री की बात को गलत ढंग से नहीं लेना चाहिए, क्योंकि वे दरअसल सेक्स एजुकेशन की बात कर रहे थे. तेजस्वी ने यह भी कहा था कि भले ही लोग इस बारे में बात करने में असहज महसूस करते हों, लेकिन सेक्स एजुकेशन तो स्कूलों में भी सिखाया जाता है.

Nitish Kumar Bjp Tejashwi Yadav Tejaswi Yadav