/financial-express-hindi/media/post_banners/7k0taVZC3ddgHCkwaoa3.jpg)
Bihar Election 2020 Latest Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी+जेडीयू यानी एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 Results Update: बिहार विधानसभा चुनाव के अबतक आए रुझानों में बीजेपी+जेडीयू यानी एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. एनडीए ने अबतक करीब 123 सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं, आरजेडी+कांग्रेस यानी महागठबंधन 113 सीटों तक सिमटता दिखाई दे रहा है. लेकिन कुछ सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. इन सीटों पर नंबर 1 और नंबर 2 उम्मीदवार के बीच अंतर 1000 से भी कम है. कुछ जगह तो यह 200 से 300 तक ही रह गया है. अभी इन सीटों पर बाजी किसी के भी हाथ लग सकती है. इसलिए चुनाव के नतीजों पर अभी कुछ भी साफ साफ कहना कठिन है. ये सीटें किसी के हाथ में भी जा सकती हैं. हमने ऐसी ही कुछ सीटों के बारे में यहां इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट से जानकारी दी है.
कौन कितनी सीटों पर आगे
बता दें कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए आज 3733 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो रहा है. किसी भी पार्टी या गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 122 सीटों की जरूरत होगी. पिछली बार के विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार की जद(यू), आरजेडी, कांग्रेस के महागठबंधन में शामिल थी और उसे 178 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि एनडीए को 58 सीटें हासिल हुई थी. अन्य के खाते में 7 सीटें थीं.
एनडीए: 123
महागठबंधन: 113
एलजेपी: 0
AIMIM: 5
अन्य: 2
अलीनगर
कौन जीता: मिश्री लाल यादव, विकाशील इंसान पार्टी
वोटों का अंतर: 3101
अलौली
कौन आगे: रामवृक्ष सदा, RJD
वोटों का अंतर: 2773
अतरी
कौन आगे: अजय यादव, RJD
वोटों का अंतर: 7578
बाजपट्टी
कौन आगे: मुकेश कुमार यादव, RJD
वोटों का अंतर: 1912
बरहरा
कौन आगे: राघवेंद्र प्रताप सिंह, BJP
वोटों का अंतर: 4973
बक्सर
कौन जीता: संजय कुमार तिवारी, कांग्रेस
वोटों का अंतर: 3892
खगड़िया
कौन आगे: छत्रपति यादव, कांग्रेस
वोटों का अंतर: 2998
लौकाहा
कौन आगे: भारत भूषण मंडल, RJD
वोटों का अंतर: 10822
मधुबन
कौन आगे: राणा रंधीर, BJP
वोटों का अंतर: 6197
राजौली
कौन आगे: प्रकाश वीर, RJD
वोटों का अंतर: 10725
तरारी
कौन आगे: सुदामा प्रसाद, सीपीआई(मार्कसिस्ट-लेनिनिस्ट, लेबरिशन)
वोटों का अंतर: 9766
सिकंदरा
कौन आगे: प्रफुल कुमार मांझी, HAM
वोटों का अंतर: 5505
(नोट: ये जानकारी शाम को 4 बजे तक इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट से ली गई है.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us