/financial-express-hindi/media/post_banners/LaRpbw4e09t5BZIKaAX8.jpg)
Bihar Election Leading Candidates: बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना जोरों पर है.
Bihar Vidhan Sabha Chunav Result 2020 Leading Candidates: बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना जोरों पर है. अबतक की काउंटिंग में एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर दिख रही है. किसी के पक्ष में नतीजे एक तरफा जाते नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में चिराग पासवान की LJP व अन्य पर खास नजर बनी हुई है. अब सभी को फिलहाल नतीजों का इंतजार है. इस चुनावी जंग में कुछ विधानसभा सीट ऐसी हैं जिन पर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं. कुछ बड़े नामों के आगे या पीछे रह जाने की खबर भी आने लगी है. फिलहाल तेजस्वी यादव अपनी सीट पर आगे चल रहे हैं. तो उनके भाई तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट से फिर आगे हो गए हैं. श्रेयसी और लवली आनंद भी आगे हैं. वहीं, नीतीश सरकार में मंत्री मंजू वर्मा पीछे चल रही हैं. मुजफ्फरपुर से मंत्री सुरेश शर्मा पीछे चल रहे हैं. जानते हें चुनावों में अबतक कौन आगे है तो कौन पीछे...
Bihar Election Results 2020 Live Update
राघोपुर से तेजस्वी आगे: तेजस्वी राघोपुर से चुनावी मैदान में हैं, तेज प्रताप हसनपुर से. तेजस्वी आगे चले रहे हैं तो तेजप्रताप अपनी सीट पर 21,139 मतों से जीत गए हैं.
लवली आनंद आगे: सहरसा सीट पर आरजेडी उम्मीदवार लवली आनंद पीछे चल रही हैं. बीजेपी के उम्मीदवार इस सीट पर उनसे आगे हैं. श्रेयसी सिंह जमुई सीट पर आगे हैं.
ByPoll Election Results 2020 LIVE
पुष्पम प्रिया, लव सिन्हा पीछे: प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख और चुनाव में चर्चित चेहरा रहीं पुष्पम प्रिया चौधरी बांकीपुर सीट पर पीछे चल रही हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा भी रुझानों में पीछे चल रहे हैं. बिस्फी सीट पर पुष्पम प्रिया हार चुकी हैं. मधेपुरा से पप्पू यादव भी पीछे चल रहे हैं.
नीतिया के मंत्री पीछे: नीतीश सरकार में मंत्री मंजू वर्मा पीछे चल रही हैं. मुजफ्फरपुर से मंत्री सुरेश शर्मा पीछे चल रहे हैं. जमालपुर से जेडीयू के मंत्री शैलेश कुमार पीछे चल रहे हैं, जबकि मोतिहारी से मंत्री प्रमोद कुमार जीत गए हैं.
अनंत सिंह आगे: मोकामा विधानसभा सीट से आरजेडी के टिकट पर लड़ रहे बाहुबली अनंत सिंह ने जीत दर्ज की है.
चंद्रिका राय पीछे: जनता दल यू के चंद्रिका राय परसा विधानसभा सीट पर हार गए हैं.
जीतनराम मांझी जीते: हम अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने इमामगंज सीट पर 16,034 वोटों से जीत दर्ज की है.