scorecardresearch

Bihar Election 2025 Candidate List LIVE Updates: बीजेपी ने जारी की 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, तारापुर से सम्राट, लखीसराय से लड़ेगे विजय सिन्हा

Bihar Election 2025 BJP-RJD Candidate List LIVE Updates: बिहार चुनाव में दोनों फेज की सीटों के लिए नॉमिनेशन जारी है. पहले फेज का नॉमिनेशन 17 अक्टूबर को खत्म हो रहा है, जबकि दूसरे फेज की सीटों पर नॉमिनेशन के लिए उम्मीदवारों के पास 20 अक्टूबर तक मौका है.

Bihar Election 2025 BJP-RJD Candidate List LIVE Updates: बिहार चुनाव में दोनों फेज की सीटों के लिए नॉमिनेशन जारी है. पहले फेज का नॉमिनेशन 17 अक्टूबर को खत्म हो रहा है, जबकि दूसरे फेज की सीटों पर नॉमिनेशन के लिए उम्मीदवारों के पास 20 अक्टूबर तक मौका है.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
Bihar Assembly Election 2025: Date, Schedule, BJP, RJD Candidate List, Seat Sharing LIVE Updates, bihar election, bihar election 2025, bihar election 2025 candidate, bihar election 2025 mla, bihar election 2025 date, bihar election 2025 schedule

Bihar Election 2025 Candidates LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की सीटों पर मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण की सीटों पर 11 नवंबर को होगा. (Image: IE File)

Bihar Election 2025 Full Candidate List LIVE: बिहार की राजनीति में आज का दिन काफी अहम होने वाला है. विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सहयोगी दल आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेंगे. बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए गठबंधन में शामिल सभी 5 दल आज शाम तक अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगे.

हालांकि सोमवार को जदयू की ओर से शाम चार बजे लिस्ट जारी होने की जानकारी ट्वीट की गई थी, लेकिन बाद में वह ट्वीट डिलीट कर दिया गया. इससे यह संकेत मिला कि भाजपा, जदयू और लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के बीच कुछ सीटों को लेकर मतभेद अब भी बने हुए हैं. वहीं जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी की खबरें भी सियासी हलकों में चर्चा का विषय हैं. बताया जा रहा है कि भाजपा इन असंतोषों को दूर करने की कोशिशों में जुटी है.

Advertisment

Bihar Election Candidate List 2025 LIVE Updates: NDA का 15 से 18 अक्टूबर तक चलेगा खास नॉमिनेशन अभियान

दिलीप जायसवाल ने यह भी कहा कि एनडीए का चार दिवसीय नामांकन अभियान 15 से 18 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें केंद्र के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. एनडीए ने भले ही सीट बंटवारे पर सहमति बना ली है, लेकिन दूसरी ओर महागठबंधन अब तक अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंच पाया है.

लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद कांग्रेस और विकासशील इंसान पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अभी भी मतभेद बने हुए हैं. हालांकि महागठबंधन भी आज यानी मंगलवार को अपने सीट बंटवारे की घोषणा कर सकता है.

इधर राजद नेता तेजस्वी यादव 15 अक्टूबर को राघोपुर सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पार्टी ने समर्थकों से बड़ी संख्या में नामांकन स्थल पर पहुंचकर समर्थन दिखाने की अपील की है. यह कदम न सिर्फ उनकी चुनावी तैयारियों को मजबूत करता है, बल्कि राघोपुर में उनके जनाधार को भी दर्शाता है.

बिहार की सियासी तस्वीर अगले दो दिनों में काफी हद तक साफ हो सकती है, जब एनडीए और महागठबंधन दोनों अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेंगे और चुनावी मैदान में नए समीकरण बनते दिखेंगे.

  • Oct 14, 2025 15:08 IST

    Bihar Election Candidates 2025 LIVE Updates: ये हैं बीजेपी की पहली लिस्ट में शामिल 71 उम्मीदवार

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने राज्य के कई वरिष्ठ नेताओं और मौजूदा विधायकों पर भरोसा जताया है. नीचे सीट के हिसाब से उम्मीदवारों के नाम देखें.

    विधासभा क्षेत्र - उम्मीदवार का नाम

    तारापुर - सम्राट चौधरी

    लखीसराय - विजय कुमार सिन्हा

    बेतिया - रेणु देवी

    कटिहार - तारकिशोर प्रसाद

    सिवान - मंगल पांडेय

    रक्सौल - प्रमोद कुमार सिन्हा

    पिपरा - श्याम बाबू प्रसाद यादव

    मधुबन - राणा रणधीर सिंह

    मोतिहारी - प्रमोद कुमार

    ढाका - पवन जायसवाल

    रीगा - बैद्यनाथ प्रसाद

    बथनाहा (SC) - अनिल कुमार राम

    परिहार - गायत्री देवी

    सीतामढ़ी - सुनील कुमार पिंटू

    बेनीपट्टी - विनोद नारायण झा

    खजौली - अरुण शंकर प्रसाद

    बिस्फी - हरिभूषण ठाकुर बचौल

    राजनगर (SC)- सुजीत पासवान

    झंझारपुर - नीतीश मिश्रा

    छातापुर - नीरज कुमार सिंह बबलू

    नरपरगंज - देवंती यादव

    फारबिसगंज - विद्या सागर केसरी

    सिकटी - विजय कुमार मंडल

    किशनगंज - स्वीटी सिंह

    बनमनखी (SC) - कृष्ण कुमार ऋषि

    पूर्णिया - विजय कुमार खेमका

    प्राणपुर - निशा सिंह

    कोढ़ा (SC) - कविता देवी

    सहरसा - आलोक रंजन झा

    गौरा-बौराम - सुजीत कुमार सिंह

    दरभंगा - संजय सरावगी

    केवटी - मुरारी मोहन झा

    जाले - जिबेश कुमार मिश्रा

    औराई - रमा निषाद

    कुढ़नी - केदार प्रसाद गुप्ता

    बरुराज - अरुण कुमार सिंह

    साहेबगंज - राजू कुमार सिंह

    बैकुण्ठपुर - मिथिलेश तिवारी

    दरौंदा - कर्णजीत सिंह

    गोरेयाकोठी - देवेश कांत सिंह

    तरैया - जनक सिंह

    अमनौर - कृष्ण कुमार मंटू

    हाजीपुर - अवधेश सिंह

    लालगंज - संजय कुमार सिंह

    पातेपुर (SC) - लखेंद्र कुमार रौशन

    मोहिउद्दीननगर - राजेश कुमार सिंह

    बछवारा - सुरेंद्र मेहता

    तेघरा - रजनीश कुमार

    बेगूसराय - कुंदन कुमार

    भागलपुर - रोहित पांडेय

    बांका - राम नारायण मंडल

    कटोरिया (ST) - पूरण लाल टुडू

    मुंगेर - कुमार प्रणय

    बिहारशरीफ - सुनील कुमार

    दीघा - संजीव चौरसिया

    बांकीपुर - नितिन नबीन

    कुम्हरार - संजय गुप्ता

    पटना साहिब - रत्नेश कुशवाहा

    दानापुर - रामकृपाल यादव

    विक्रम - सिद्धार्थ सौरव

    बड़हरा - राघवेंद्र प्रताप सिंह

    आरा - संजय सिंह "टाइगर"

    तरारी - विशाल प्रशांत

    अरवल - मनोज शर्मा

    औरंगाबाद - त्रिविक्रम सिंह

    गुरुआ - उपेंद्र दांगी

    गया शहर - डॉ प्रेम कुमार

    वजीरगंज  - बीरेंद्र सिंह

    हिसुआ - अनिल सिंह

    वारसलीगंज - अरुणा देवी

    जमुई - श्रेयसी सिंह



  • Oct 14, 2025 14:37 IST

    Bihar Election Candidates 2025 LIVE Updates: बीजेपी ने जारी की 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

    बिहार चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो चुकी है. इस लिस्ट में 71 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. तारापुर से सम्राट चौधरी, लखीसराय से विजय सिन्हा से लड़ेंगे.

    विधासभा क्षेत्र - उम्मीदवार का नाम

    तारापुर - सम्राट चौधरी

    लखीसराय - विजय कुमार सिन्हा

    बेतिया - रेणु देवी

    कटिहार - तारकिशोर प्रसाद

    सिवान - मंगल पांडेय

    रक्सौल - प्रमोद कुमार सिन्हा

    पिपरा - श्याम बाबू प्रसाद यादव

    मधुबन - राणा रणधीर सिंह

    मोतिहारी - प्रमोद कुमार

    ढाका - पवन जायसवाल

    रीगा - बैद्यनाथ प्रसाद

    बथनाहा (SC) - अनिल कुमार राम

    परिहार - गायत्री देवी

    सीतामढ़ी - सुनील कुमार पिंटू

    बेनीपट्टी - विनोद नारायण झा

    खजौली - अरुण शंकर प्रसाद

    बिस्फी - हरिभूषण ठाकुर बचौल

    राजनगर (SC)- सुजीत पासवान

    झंझारपुर - नीतीश मिश्रा

    छातापुर - नीरज कुमार सिंह बबलू

    नरपरगंज - देवंती यादव

    फारबिसगंज - विद्या सागर केसरी

    सिकटी - विजय कुमार मंडल

    किशनगंज - स्वीटी सिंह

    बनमनखी (SC) - कृष्ण कुमार ऋषि

    पूर्णिया - विजय कुमार खेमका

    प्राणपुर - निशा सिंह

    कोढ़ा (SC) - कविता देवी

    सहरसा - आलोक रंजन झा

    गौरा-बौराम - सुजीत कुमार सिंह

    दरभंगा - संजय सरावगी

    केवटी - मुरारी मोहन झा

    जाले - जिबेश कुमार मिश्रा

    औराई - रमा निषाद

    कुढ़नी - केदार प्रसाद गुप्ता

    बरुराज - अरुण कुमार सिंह

    साहेबगंज - राजू कुमार सिंह

    बैकुण्ठपुर - मिथिलेश तिवारी

    दरौंदा - कर्णजीत सिंह

    गोरेयाकोठी - देवेश कांत सिंह

    तरैया - जनक सिंह

    अमनौर - कृष्ण कुमार मंटू

    हाजीपुर - अवधेश सिंह

    लालगंज - संजय कुमार सिंह

    पातेपुर (SC) - लखेंद्र कुमार रौशन

    मोहिउद्दीननगर - राजेश कुमार सिंह

    बछवारा - सुरेंद्र मेहता

    तेघरा - रजनीश कुमार

    बेगूसराय - कुंदन कुमार

    भागलपुर - रोहित पांडेय

    बांका - राम नारायण मंडल

    कटोरिया (ST) - पूरण लाल टुडू

    मुंगेर - कुमार प्रणय

    बिहारशरीफ - सुनील कुमार

    दीघा - संजीव चौरसिया

    बांकीपुर - नितिन नबीन

    कुम्हरार - संजय गुप्ता

    पटना साहिब - रत्नेश कुशवाहा

    दानापुर - रामकृपाल यादव

    विक्रम - सिद्धार्थ सौरव

    बड़हरा - राघवेंद्र प्रताप सिंह

    आरा - संजय सिंह "टाइगर"

    तरारी - विशाल प्रशांत

    अरवल - मनोज शर्मा

    औरंगाबाद - त्रिविक्रम सिंह

    गुरुआ - उपेंद्र दांगी

    गया शहर - डॉ प्रेम कुमार

    वजीरगंज  - बीरेंद्र सिंह

    हिसुआ - अनिल सिंह

    वारसलीगंज - अरुणा देवी

    जमुई - श्रेयसी सिंह



  • Oct 14, 2025 14:01 IST

    Bihar Election Candidates 2025 LIVE Updates: मांझी का बड़ा बयान, कम सीटें मिली मनोबल कमजोर, लेकिन बिहार को जंगलराज..

    हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) प्रमुख जीतन राम मांझी ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि उन्हें पार्टी को कम सीटें मिलने से कार्यकर्ताओं में मनोबल कमजोर होने और असंतोष फैलने का एहसास है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि बिहार को ‘जंगलराज’ की ओर धकेल दिया जाए.

    मांझी ने लिखा, "बिहार के अवाम की रातों की नींद और दिन का चैन ख़त्म कर दें. बिहार के लिए, बिहारी के लिए, बिहारियों के मान-सम्मान के लिए… HAM सब तैयार हैं."

    उन्होंने भरोसा जताया कि एनडीए जीत कर बिहार का सम्मान बनाए रखेगा. पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा, “जय मोदी, तय नीतीश.”



  • Oct 14, 2025 13:38 IST

    Bihar Election Candidates 2025 LIVE Updates: सम्राट, उपेंद्र के बाद चिराग ने भी वहीं बात दोहराया, कौन किस सीट से लड़ेगा, चर्चा अंतिम चरण में

    लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने मंगलवार को बिहार में एनडीए के सीट बंटवारे को लेकर उपेंद्र कुशवाहा और सम्राट चौधरी के बयान को दोहराते हुए कहा कि पार्टियों के बीच आम सहमति से समझौता हो गया है. हालांकि, कई विधायकों ने टिकट न मिलने पर नाराजगी जताई और कुछ ने तो पार्टी छोड़ने की धमकी भी दी.

    चिराग पासवान ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, "एनडीए सहयोगियों के बीच सीट आवंटन का मुद्दा सौहार्दपूर्ण बातचीत के जरिए सुलझा लिया गया है. कौन सी पार्टी किस सीट से चुनाव लड़ेगी, इस पर बातचीत अंतिम चरण में है और चर्चा सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रही है."

    उन्होंने आगे कहा, "प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल एकजुट हैं और चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बिहार एनडीए सरकार के लिए तैयार है."



  • Oct 14, 2025 13:18 IST

    Bihar Election Candidates 2025 LIVE Updates: सीएम आवास पर सख्ती बढ़ी

    पटना में मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आधिकारिक आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई. यह कदम तब उठाया गया जब कई जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनावों के लिए टिकट न मिलने के विरोध में प्रदर्शन करने लगे. पुलिस और सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों की गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए इलाके को रस्सियों से घेर लिया. इसके बावजूद कई नेता और पार्टी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के आवास के बाहर इकट्ठा होते रहे और धरना जारी रखा.



  • Oct 14, 2025 12:25 IST

    Bihar Election Candidates 2025 LIVE Updates: जेडीयू सांसद ने पत्र लिखकर सीएम नीतीश से मांगी इस्तीफे की अनुमति

    भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय कुमार मंडल ने सीट बंटवारे और स्थानीय नेतृत्व की उपेक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अपनी संसदीय सीट से इस्तीफा देने की अनुमति मांगी है. 14 अक्टूबर को लिखे अपने पत्र में अजय मंडल ने पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए.

    उन्होंने कहा, "मेरे निर्वाचन क्षेत्र में मेरी राय को पूरी तरह से नज़रअंदाज़ किया जा रहा है." उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 20-25 वर्षों से वे पार्टी और जनता दोनों की सेवा करते आए हैं, लेकिन अब उनके क्षेत्र में सीट बंटवारे पर उनकी बातों को नजरअंदाज किया जा रहा है. अजय मंडल ने आरोप लगाया कि पार्टी के कुछ सदस्य समर्पित कार्यकर्ताओं के योगदान को ध्यान में रखे बिना उनके लोकसभा क्षेत्र में टिकट वितरण का काम संभाल रहे हैं.



  • Oct 14, 2025 12:18 IST

    Bihar Election Candidates 2025 LIVE Updates: NDA सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा ने कहा - कौन किस सीट से लड़ेगा, चर्चा अंतिम चरण में

    एनडीए गठबंधन में सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए के दलों में सीट संख्या का विषय सौहार्दपूर्ण बातचीत के जरिए पूरी तरह सुलझ गया है. उन्होंने बताया कि कौन सा दल किस सीट से चुनाव लड़ेगा, इस पर चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है. कुशवाहा ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार हैं.



  • Oct 14, 2025 12:12 IST

    Bihar Election Candidates 2025 LIVE Updates: सम्राट चौधरी ने कहा - कौन किस सीट से लड़ेगा, चर्चा अंतिम चरण में

    बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को कहा कि एनडीए दलों के बीच सीट बंटवारे का मुद्दा सौहार्दपूर्ण बातचीत के जरिए सुलझा लिया गया है. सम्राट चौधरी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी, इस पर भी चर्चा सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम चरण में है. पीएम मोदी और सीएम नीतीश के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल पूरी एकजुटता के साथ पूरी तरह तैयार हैं."



  • Oct 14, 2025 11:55 IST

    Bihar Election Candidates 2025 LIVE Updates: जन सुराज ने जारी की 65 उम्मीदवारों की नई लिस्ट

    आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जन सुराज पार्टी ने अपनी नई उम्मीदवार सूची जारी की है. इस सूची में कुल 65 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जो पार्टी की चुनावी तैयारियों को दर्शाते हैं.



  • Oct 14, 2025 11:25 IST

    Bihar Election Candidates 2025 LIVE Updates: सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठे जदयू विधायक

    बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी और टिकट बंटवारे की सरगर्मी के बीच जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल सोमवार को अचानक मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलना चाहते हैं और सुबह 8:30 बजे से वहीं इंतजार कर रहे हैं.

    मीडिया से बातचीत में गोपाल मंडल ने कहा कि "मैं मुख्यमंत्री से मिलना चाहता हूं. मैं सुबह से इंतजार कर रहा हूं. मुझे चुनाव का टिकट मिलेगा. टिकट लिए बिना मैं यहां से नहीं जाऊंगा." उन्होंने आरोप लगाया कि जदयू के कुछ वरिष्ठ नेता उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं और उनका टिकट काटने की कोशिश कर रहे हैं. उनका कहना है कि पार्टी में उनके विरोधी अजय मंडल उर्फ बुलो मंडल के संपर्क में हैं और उन्हें टिकट देने की योजना बनाई जा रही है. गोपाल मंडल ने भरोसा जताया कि उन्होंने हमेशा सीएम नीतीश कुमार को अपना नेता माना है और उन्हें विश्वास है कि मुख्यमंत्री न्याय करेंगे.



  • Oct 14, 2025 11:11 IST

    Bihar Election Candidates 2025 LIVE Updates: NDA के सभी सहयोगी दल जल्द घोषित करेंगे उम्मीदवार

    बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एनडीए द्वारा सीट बंटवारे के फॉर्मूले की घोषणा के अगले दिन कहा कि गठबंधन के सभी पांच घटक दल जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे. जायसवाल ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि उम्मीदवारों की घोषणा मंगलवार तक हो जाने की संभावना है और दोनों फेज के लिए नॉमिनेशन इस हफ्ते ही पूरी कर ली जाएगी.



  • Oct 14, 2025 10:50 IST

    Bihar Election Candidates 2025 LIVE Updates: लालू ने RJD उम्मीदवारों को टिकट बांटना शुरू किया

    बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को अपनी पसंद के उम्मीदवारों को पार्टी के टिकट बांटना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने INDIA ब्लॉक के सीट-बंटवारे के औपचारिक ऐलान न हो पाने की स्थिति को नजरअंदाज किया.



  • Oct 14, 2025 10:46 IST

    Bihar Election Candidates 2025 LIVE Updates: तेज प्रताप की पार्टी ने 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

    बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव की नई पार्टी जनशक्ति जनता दल ने सोमवार को अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी की है. इस लिस्ट में कुल 21 उम्मीदवार शामिल हैं, जो 6 और 11 नवंबर को होने वाले दो चरणों के मतदान में भाग लेंगे.

    उम्मीदवारों की सूची में पटना, मधुबनी, गोपालगंज, वैशाली, नवादा और समस्तीपुर जैसे जिलों से नाम शामिल हैं. सूची में शामिल कुछ प्रमुख उम्मीदवार हैं संजय यादव (मधेपुरा), तौरीफ रहमान (नरकटियागंज), रवि राज कुमार (हिसुआ), पुष्पा कुमारी (बनियापुर), एडवोकेट मीना कुमारी (पटना साहिब), डॉ. गुलशन यादव (बख्तियारपुर) और अवध किशोर झा (बेनिपुर).

    तेज प्रताप यादव, जो वर्तमान में हसनपुर के विधायक हैं और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं, इस बार महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे. तेज प्रताप ने 2015 में अपनी चुनावी शुरुआत राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के टिकट पर महुआ से जीतकर की थी. इस साल RJD से निष्कासन के बाद उन्होंने महुआ से ही चुनाव लड़ने की पुष्टि की थी. 



Bihar Bihar Assembly Elections Bihar Election Bihar Election 2025