scorecardresearch

Bihar Elections 2025 LIVE: कटिहार की रैली में पीएम मोदी ने उठाए सवाल, पिता लालू यादव का नाम लेकर क्यों प्रचार नहींं कर रहे तेजस्वी?

Bihar Chunav 2025: पहले फेज में 18 जिलों - पटना, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और नालंदा की कुल 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होने हैं.

Bihar Chunav 2025: पहले फेज में 18 जिलों - पटना, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और नालंदा की कुल 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होने हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Bihar Election Bihar Poll Bihar Chunav 2025 Live Update, Bihar Election 2025 Live Updates, Bihar Assembly Election 2025 News, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025, Bihar Election 2025 LIVE Today from Patna, Bihar Election Schedule 2025, Bihar Election Phase 1 Voting, Bihar Election Results Live, Bihar Politics Latest News, PM Modi Rally in Bihar, Amit Shah Bihar Rally 2025, Rahul Gandhi Bihar Campaign, Tejashwi Yadav Bihar Election 2025, NDA vs INDIA Alliance Bihar 2025, Anant Singh Arrest News, Saharsa Rally PM Modi, Katihar Rally 2025, Bihar Election 2025 Opinion Polls, Bihar Chunav 2025 Mein Kaun Banega CM, Bihar Election Rally Schedule PM Modi

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार में पहले चरण की 18 जिलों की 121 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए मंगलवार शाम प्रचार का शोर थम जाएगा. (Image: Jansatta)

Bihar Election 2025 LIVE, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अब सिर्फ तीन दिन बचे हैं, और पूरे राज्य का राजनीतिक तापमान चरम पर है. पटना से लेकर पूर्णिया तक हर तरफ रैलियों, रोड शो और तीखी बयानबाजी का दौर जारी है. सत्ता और विपक्ष दोनों ओर से नेता मतदाताओं को साधने की आखिरी कोशिशों में जुटे हैं.

आज का दिन बिहार की राजनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सहरसा और कटिहार में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जबकि गृह मंत्री अमित शाह की रैलियां शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी में तय हैं. दूसरी ओर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज राजा पाकर में विशाल सभा को संबोधित करेंगे और शाम को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा आज सोनबरसा और लखीसराय में जनसभा करेंगी और रोसड़ा में रोड शो में हिस्सा लेंगी.

Advertisment

इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में विशाल जनसभाओं के जरिए चुनावी जंग को और गर्मा दिया. बक्सर और नवादा की रैलियों में प्रधानमंत्री मोदी ने राजद कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस शुरू में तेजस्वी यादव को इंडिया गठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा बनाने के खिलाफ थी, लेकिन दबाव में आकर उसे मानना पड़ा. मोदी ने तंज कसा कि राजद ने कांग्रेस के सिर पर कट्टा रख दिया, जो उनके जंगलराज मानसिकता को दर्शाता है.

वहीं खगड़िया में राहुल गांधी ने एनडीए सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं को रोजगार देने में विफलता पाई है. राहुल ने कहा कि इन दोनों ने राज्य के नौजवानों को मजदूर बना दिया.

इसी बीच एक बड़ी राजनीतिक हलचल तब मची जब जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह को मोका में जन सुराज पार्टी के नेता दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया.

अब जब चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में है, बिहार का सियासी माहौल अपने चरम पर है. आने वाले कुछ दिनों में यह तय होगा कि मतदाता किस पर भरोसा जताते हैं, एनडीए की सत्ता वापसी होगी या इंडिया गठबंधन राज्य में नया समीकरण बनाएगा.

  • Nov 03, 2025 15:43 IST

    Bihar Election 2025 LIVE: पीएम मोदी ने उठाए सवाल, पिता लालू यादव का नाम लेकर क्यों नहींं कर रहे तेजस्वी?

    बिहार में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, “अपने चुनाव प्रचार में पिता का नाम लेने से डर क्यों लग रहा है? उनके शासनकाल की बातों से छिपने की कोशिश क्यों हो रही है?”



  • Nov 03, 2025 14:43 IST

    Bihar Election 2025 LIVE: पीएम मोदी का दावा, विदेशी त्योहार धूमधाम से मनाता है कांग्रेस परिवार, छठ पर्व का करता है अपमान

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का "शाही परिवार" कई विदेशी त्योहार बड़े धूमधाम से मनाता है, लेकिन जब बिहार और पूर्वी भारत की आस्था का पर्व छठ पूजा आता है, तो उसे "ड्रामा" कहकर उसका अपमान करता है.

    फिलहाल कटिहार में प्रधानमंत्री अपनी आज की दूसरी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले सहरसा की रैली में कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए यह बात कही.



  • Nov 03, 2025 14:03 IST

    Bihar Election 2025 LIVE: सहरसा में पीएम मोदी का संबोधन जारी

    Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE Updates: सहरसा में हुई रैली में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है. मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सहरसा की जनता के इस अपार स्नेह और समर्थन से स्पष्ट है कि विकास की राह पर आगे बढ़ने के लिए लोग एनडीए के साथ हैं. उन्होंने आशीर्वाद देने पहुंचे सभी लोगों को सिर झुकाकर प्रणाम किया.



  • Nov 03, 2025 12:25 IST

    Bihar Election 2025 LIVE: तेजस्वी बोले, गुजरात में फैक्ट्री-डाटा सेंटर्स, बिहार में कट्टे की बात करते हैं पीएम

    Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ताजा बयान पर आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव ने तीखा पलटवार किया है. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा खुद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं रहने देगी, यह बात पूरा बिहार जानता है.

    प्रधानमंत्री की भाषा पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री कट्टे की बात कर रहे हैं, विकास की नहीं. हमने आज तक किसी प्रधानमंत्री को ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते नहीं सुना. जब वे गुजरात में होते हैं तो फैक्ट्रियों और डाटा सेंटर्स की बात करते हैं, लेकिन बिहार में आकर कट्टे की बात करते हैं. यह कैसा संदेश है?” तेजस्वी के इस बयान से चुनावी माहौल में नया सियासी घमासान छिड़ गया है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अब रोज़गार, शिक्षा और विकास की बात चाहते हैं, न कि डर और धमकी की राजनीति.



  • Nov 03, 2025 12:19 IST

    Bihar Election 2025 LIVE: आरजेडी सांसद बोले, 2025 का चुनाव तय करेगा बिहार आगे बढ़ेगा या नहीं

    Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आरजेडी सांसद मनोज झा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के राजनीतिक भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव 1952 के बाद का सबसे अहम और निर्णायक चुनाव है, एक ऐसा मोड़ जो तय करेगा कि बिहार आगे बढ़ेगा या फिर पिछड़ेपन की ओर लौट जाएगा.

    मनोज झा ने कहा कि हमें गुजरात से कोई जलन नहीं है, लेकिन बिहार को भी निवेश और विकास के मामले में समान ध्यान मिलना चाहिए. सौतेलेपन जैसा व्यवहार नहीं होना चाहिए, हम भाई-बहन की तरह साथ रहना चाहते हैं, उपेक्षित बनकर नहीं.

    उन्होंने आगे कहा कि गुजरात महात्मा गांधी और सरदार पटेल की भूमि है, सिर्फ अमित शाह और नरेंद्र मोदी की नहीं.



  • Nov 03, 2025 12:01 IST

    Bihar Election 2025 LIVE: केंद्रीय मंत्री का दावा, बिहार में फिर से बनेगी एनडीए सरकार

    विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण से ठीक पहले बिहार की सियासत में सियासी तापमान और बढ़ गया है. इसी बीच जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) ने रविवार को बड़ा बयान देते हुए दावा किया कि राज्य में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है. मोकामा में मीडिया से बातचीत में ललन सिंह ने कहा, “एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और हम सब नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह चुनाव लड़ रहे हैं.



  • Nov 03, 2025 11:24 IST

    Bihar Election 2025 LIVE: खरगे आज बिहार के वैशाली में करेंगे चुनावी रैली

    Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE Updates: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज बिहार दौरे पर रहेंगे. वे दोपहर 12:15 बजे वैशाली जिले के राजा पाकर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और शाम 4 बजे पटना में विशेष प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेंगे.



  • Nov 03, 2025 11:20 IST

    Bihar Election 2025 LIVE: पीएम मोदी की आज सहरसा और कटिहार में चुनावी रैली

    Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में दो चुनावी रैलियां करेंगे. पहली रैली दोपहर 1:45 बजे सहरसा के पटेल ग्राउंड में होगी, जबकि दूसरी रैली 3:30 बजे कटिहार के लेलहा चौक स्थित हथिया दियारा गांव में करेंगे.



  • Nov 03, 2025 11:13 IST

    Bihar Election 2025 LIVE: अमित शाह की आज बिहार में 3 चुनावी रैली

    Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE Updates: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज बिहार में तीन जनसभाएं करेंगे. पहली जनसभा दोपहर 12:15 बजे शिवहर के चंदौली स्थित श्री जगनाथ सिंह महाविद्यालय मैदान में, दूसरी 1:30 बजे सीतामढ़ी के रीगा फुटबॉल मैदान में और तीसरी 3:15 बजे मधुबनी के खुटौना स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा मैदान में होगी.



  • Nov 03, 2025 11:06 IST

    Bihar Election 2025 LIVE: पहले चरण में 6 नवंबर को इन 18 जिलों में डाले जाएंगे वोट

    Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 6 नवंबर को कुल 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. जिन जिलों में वोटिंग होनी है, उनमें पटना, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और नालंदा शामिल हैं. पहले चरण के चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. नेता लगातार रैलियों और रोड शो के जरिए मतदाताओं को साधने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि प्रशासनिक स्तर पर मतदान की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.



  • Nov 03, 2025 11:04 IST

    Bihar Election 2025 LIVE: पहले फेज के लिए मंगलवार शाम थम जाएगा प्रचार का शोर

    Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से पहले चुनावी हलचल अपने चरम पर है. पहले चरण के लिए मंगलवार शाम प्रचार थम जाएगा, जिसके बाद प्रत्याशी सिर्फ जनसंपर्क और घर-घर संपर्क के जरिए मतदाताओं से जुड़ सकेंगे. पहले चरण में 6 नवंबर को 18 जिलों पटना, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और नालंदा की कुल 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इस चरण को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राजद नेता तेजस्वी यादव सहित तमाम बड़े नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए लगातार रैलियां कर रहे हैं.



Bihar Election 2025 Bihar Election Bihar Assembly Elections Tejashwi Yadav Priyanka Gandhi Nitish Kumar Mallikarjun Kharge Narendra Modi