/financial-express-hindi/media/post_banners/s5B0bEUXkqUPlIW3KQLp.jpg)
Since morning, votes are being counted, however the process has slowed down due to COVID norms.
Bihar Exit Polls Updates: बिहार में हो रहे विधानसभा चुनावों की वोटिंग खत्म हो चुकी है. बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. चुनाव के अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक बिहार में 54.06 फीसदी मतदान हुआ है. राज्य में वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल शुरू हो चुके हैं. बिहार के विधानसभा चुनावों का रिजल्ट 10 नवंबर को आएगा. बिहार चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है. एनडीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार वर्तमान सीएम नीतीश कुमार और महागठबंधन से तेजस्वी यादव है.
बिहार चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए का हिस्सा है. 2015 के चुनाव में जेडीयू महागठबंधन का भाग थी. एनडीए को आरजेडी की अगुवाई वाले महागठबंधन से कड़ी टक्कर मिल रही है. वहीं, चिराग पासवान की अगुवाई में एलजेपी इस चुनाव में अकेले मैदान में है.
इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया
NDA-- 69-91
महागठबंधन-- 139-161
LJP-- 3-5
GDSF--3-5
अन्य-- 3-5
ABP न्यूज-सी वोटर का एग्जिट पोल
NDA-- 104-128
महागठबंधन-- 108-131
LJP-- 1-3
अन्य-- 4-8
टाइम्स नाऊ-सी वोटर के एक्जिट पोल में महागठबंधन को बढ़त
NDA-- 116
महागठबंधन-- 120
LJP-- 1
अन्य-- 6
रिपब्लिक टीवी-जन की बात एग्जिट पोल
NDA: 91-117
महागठबंधन-118-138
LJP-5-8
अन्य-3-6
टीवी 9 भारतवर्ष एग्जिट पोल में कांटे की टक्कर
NDA: 110-120
महागठबंधन- 115-125
LJP-3-5
अन्य-10-15
Bihar Election 2020 Live Updates: एग्जिट पोल में कांटे की टक्कर ,अंतिम चरण में 5 बजे तक 54.06% मतदान
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव आज हुआ है. इस चरण में 78 सीटों पर आज वोटिंग हुई. इससे पहले पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 और दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. इस चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नीतीश कुमार ने कहा कि यह उनका अंतिम चुनाव है. इसे लेकर विपक्षियों ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पहले से कह रहे नीतीश कुमार पुराने हो चुके हैं और बिहार को संभाल नहीं पा रहे हैं.