/financial-express-hindi/media/post_banners/yNaCbhGyW3aj03lIXvx3.jpg)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर दिया है.
Bihar Floor Test Today Live Updates: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर दिया. उनकी सरकार की तरफ से सदन में पेश विश्वास प्रस्ताव को ध्वनि्मत से पारित किए जाने से पहले बीजेपी के विधायक कार्रवाई का बहिष्कार करते हुए सदन से बाहर चले गए. इससे पहले आज विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
नीतीश सरकार ने सिन्हा को हटाने के लिए उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. जिस पर मतदान से पहले ही उन्होंने त्यागपत्र दे दिया. हालांकि उससे पहले उन्होंने अपने भाषण में नीतीश सरकार पर तीखे हमले भी किए. सिन्हा ने कहा कि महागठबंधन की नीतीश सरकार ने सदन के सभापति पर संदेह जताकर गलत संदेश दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव अस्पष्ट है और इस बारे में मिले नौ पत्रों में आठ नियमों के मुताबिक नहीं थे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इस महीने की शुरुआत में बीजेपी के सहयोग से बनी अपनी सरकार से इस्तीफा दे दिया और आरजेडी, कांग्रेस के साथ महागठबंधन में शामिल होकर आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. अपनी पहली कैबिनेट बैठक में उन्होंने बहुमत साबित करने के लिए आज विधानसभा का विशेष सत्र का बुलाने का फैसला किया था. 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा में महागठबंधन ने 164 विधायकों के समर्थन का दावा किया है.
- 17:34 (IST) 24 Aug 2022बिहार में बहुमत परीक्षण जारी
विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफे के बाद सिन्हा ने विधानासभा को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया था. इसके बाद दो बजे से बहुमत परीक्षण शुरू हुआ. सिन्हा के इस्तीफे के बाद जदयू नेता और बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी विश्वास मत के लिए प्रिसाइडिंग हैं.
- 17:34 (IST) 24 Aug 2022नीतीश कुमार ने विश्वास मत जीता
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित कर दिया. नीतीश सरकार सदन में 164 विधायकों के समर्थन का दावा करती रही है, लेकिन आज विश्वास मत पर मतदान की नौबत ही नहीं आई. बहुमत परीक्षण से पहले ही मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के विधायक कार्यवाही का बहिष्कार करते हुए सदन से बाहर चले गए. इसके बाद नीतीश सरकार का विश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हो गया.
- 14:45 (IST) 24 Aug 2022बिहार में बहुमत परीक्षण जारी
विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफे के बाद सिन्हा ने विधानासभा को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया था. इसके बाद दो बजे से बहुमत परीक्षण शुरू हुआ. सिन्हा के इस्तीफे के बाद जदयू नेता और बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी विश्वास मत के लिए प्रिसाइडिंग हैं.
- 12:24 (IST) 24 Aug 2022CBI Raids in Bihar : बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार का विश्वास मत, पटना-मधुबनी में RJD नेताओं पर CBI के छापे
बिहार में आज RJD के कई नेताओं पर ठीक उसी दिन CBI ने छापे मारे, जब राज्य की महागठबंधन सरकार विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर रही है.
- 11:34 (IST) 24 Aug 2022अविश्वास प्रस्ताव से पहले विधानसभा अध्यक्ष का इस्तीफा
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का पद पंच परमेंशन्र है और इसके ऊपर संदेह जताकर महागठबंधन की नीतीश सरकार क्या संदेश देना चाहती है? उन्होंने आगे कहा कि पर जनता फैसला लेगी. सिन्हा ने कहा कि उनके खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव अस्पष्ट है और नौ लोगों में से जिनके पत्र मिले थे, उनमें आठ के नियमों के मुताबिक नहीं थे.
Vijay Kumar Sinha resigns as the Speaker of the Bihar Assembly. pic.twitter.com/9KFXjR28Gt
— ANI (@ANI) August 24, 2022The Chair is 'Panch Parmeshwar'. What message do you want to give by casting suspicions on the Chair? People will make a decision: Bihar Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha, in the House as he speaks on the No Confidence Motion against him pic.twitter.com/ISKJeyrsiU
— ANI (@ANI) August 24, 2022I would like to tell you that your No Confidence Motion (against him - the Speaker) is unclear. Eight of the nine people's letters, which were received, were not as per rule: Bihar Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha, in the House pic.twitter.com/9txlkodo9u
— ANI (@ANI) August 24, 2022 - 09:36 (IST) 24 Aug 2022Bihar Floor Test Today Live News: विधानसभा अध्यक्ष नहीं देंगे इस्तीफा
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विश्वास मत से पहले कहा कि उन पर पक्षपाती और तानाशाही प्रवृत्ति का झूठा आरोप लगा है और ऐसी स्थिति में इस्तीफा देने से उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचेगी, इसलिए वह पद पर बने रहेंगे.
Patna | The no-confidence motion seems to have been filed with little care for rules. I have been accused of bias and dictatorial attitude. Both the allegations are false. Resigning in such circumstances will hurt my self-respect: Bihar Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha (23.08) pic.twitter.com/3NzeTejgXl
— ANI (@ANI) August 24, 2022 - 09:30 (IST) 24 Aug 2022मर्डर, दहेज, करप्शन से लेकर क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी तक, बिहार के कई मंत्रियों पर हैं गंभीर आरोप
साल 2014, अपहरण मामले में गिरफ्तारी वारंट का सामना कर रहे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिकेय सिंह को बिहार सरकार में कानून मंत्री बनाया गया है. बिहार सरकार मे कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे कार्तिकेय सिंह इकलौते मंत्री नहीं बनाए गए हैं जिन पर क्रिमिनल केस कें मामले पेंडिंग चल रहे हैं. बल्कि नीतीश की अगुवाई वाली सरकार में ऐसे ही आपराधिक रिकार्ड वाले कई RJD नेता मंत्री बनाए गए हैं.
- 09:29 (IST) 24 Aug 2022महागठबंधन को 164 विधायकों का समर्थन
243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा में महागठबंधन को 164 विधायकों का समर्थन हासिल है. इसमें 45 विधायक जदयू, 79 राजद, 19 कांग्रेस, 12 सीपीआई-एमएल, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के 4 और सीपीआई व सीपीएम के 2-2 विधायक शामिल हैं. इसके अलावा एक निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने भी सरकार को सपोर्ट दिया है.
- 09:27 (IST) 24 Aug 2022नीतीश सरकार के भविष्य पर आज फैसला
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज बुधवार 24 अगस्त को विधानसभा में विश्वास मत का सामना करेंगे. इस महीने की शुरुआत में नीतीश कुमार ने बीजेपी के सहयोग से बनी अपनी सरकार से इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद उन्होंने राजद व कांग्रेस के महागठबंधन से आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. अपनी पहली कैबिनेट बैठक में उन्होंने अपना बहुमत साबित करने के लिए आज विधानसभा के विशेष सत्र का आह्वान किया था.