scorecardresearch

Bihar Politics: कांग्रेस के बिना मोदी सरकार को हटाना मुश्किल लेकिन राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियों की बड़ी भूमिका, राजद ने शराबबंदी को बताई अपनी नीति

Bihar Politics: राजद के मुताबिक केंद्र में बिना कांग्रेस के भाजपा को नहीं हटाया जा सकता है लेकिन क्षेत्रीय स्तर पर कांग्रेस को भी क्षेत्रीय पार्टियों की भूमिका को स्वीकारनी होगी.

Bihar Politics: राजद के मुताबिक केंद्र में बिना कांग्रेस के भाजपा को नहीं हटाया जा सकता है लेकिन क्षेत्रीय स्तर पर कांग्रेस को भी क्षेत्रीय पार्टियों की भूमिका को स्वीकारनी होगी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Bihar Politics rjd congress may join hands to fight bjp says rjd general secretary spokesperson chitranjan gagan lalu yadav tejasvi yadav soniya gandhi rahul gandhi

राजद के मुताबिक बिना क्षेत्रीय दलों की मदद के भाजपा को हटाने में कांग्रेस सफल नहीं हो सकेगी.

Bihar Politics: हाल ही में बिहार में दो विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में सत्ताधारी जदयू को जीत हासिल हुई लेकिन राजद कड़ी टक्कर देने में सफल रही. पिछले 10 वर्षों में यह पहली बार था कि कांग्रेस और राजद दोनों ही पार्टियां अलग होकर लड़ीं. कांग्रेस और राजद ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं या आगे चुनावों में एक साथ आएंगी, इसे लेकर राजद के महासचिव और प्रवक्ता चितरंजन गगन से फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बातचीत की.

राजद प्रवक्ता ने स्पष्ट रूप से कहा कि केंद्रीय स्तर पर बिना कांग्रेस के मोदी सरकार को नहीं हटाया जा सकता है लेकिन क्षेत्रीय स्तर पर कांग्रेस को भी क्षेत्रीय पार्टियों की भूमिका को स्वीकारनी होगी. इस बातचीत में कांग्रेस और राजद के एकजुट होने की संभावना के अलावा राजद की आगामी राजनीतिक रणनीति पर गगन से चर्चा हुई. राजद प्रवक्ता ने लालू यादव के बारे में कहा कि उन्हें सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ खड़े होने के चलते गलत मामलों में फंसाया जा रहा है और अगर आज वह भाजपा के साथ हाथ मिला लेते हैं तो सब मामले खत्म हो जाएंगे.

&ab_channel=TheFinancialExpress">पूरा इंटरव्यू यहां सुन सकते हैं-

केंद्र में भाजपा को हटाने में कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका

Advertisment

राजद प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की अहमियत को उनकी पार्टी ने कभी नकारा नहीं है. राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा को सत्ता हटाने में कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका होगी लेकिन क्षेत्रीय स्तर पर भी कांग्रेस को क्षेत्रीय दलों की भूमिका को स्वीकारना होगा. गगन के मुताबिक बिना क्षेत्रीय दलों की मदद के भाजपा को हटाने में कांग्रेस सफल नहीं हो सकेगी. चिराग पासवाल की लोकजनशक्ति पार्टी से हाथ मिलाने की बात पर उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों से लड़ाई में साझेदारी की जा सकती है.

नीतीश सरकार के विधायक राजद के संपर्क में

राजद प्रवक्ता गगन ने कहा, जनता दल और भाजपा के विधायक यह महसूस कर रहे हैं कि अब नीतीश के नाम पर नहीं जीत सकते हैं तो वे राजद से जुड़ना चाह रहे हैं. जनता दल और भाजपा के विधायक जमीनी स्तर पर देख रहे हैं कि नीतीश कुमार की लोकप्रियता अब पहले जैसे नहीं रही तो वे राजद में आना चाह रहे हैं.

Covid-19 Updates: भारत ने 99 देशों के यात्रियों के लिए खत्म किया क्वारंटीन नियम, अमेरिका ने अपने नागरिकों को दी खास हिदायत

'शराबबंदी' को बताया राजद की नीति

राजद के प्रवक्ता से जब शराबबंदी को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि राजद की सरकार में पूरे बिहार में करीब 900 शराब की दुकान थी. उसके बाद राजग की सरकार में यह नीति बनी कि नेशनल हाईवे और हाईवे पर अगर कोई बार या मदिरालय खोलेगा तो उसे सरकार 40 फीसदी अनुदान देगी. इसके चलते तेजी से शराब की दुकानें तेजी से खुलने लगी. उस सरकार में वित्त मंत्री सुशील मोदी रेवेन्यू की उपलब्धियां बताते थे और अगले साल का लक्ष्य बताते थे.

NCD पर मिलता है FD से ज्यादा ब्याज, लेकिन निवेश से पहले इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी

राजद प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में युवा राजद ने 'मदिरालय नहीं, पुस्तकालय चाहिए; शराब नहीं, किताब चाहिए' के नारे के साथ आंदोलन छेड़ दिया. इसके बाद 2015 में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सबसे पहले शराब पर प्रतिबंध लगाया गया. राजद प्रवक्ता ने कहा कि जो नीतीश सरकार शराब की बिक्री से जुटाए गए राजस्व से साइकिलें बंटवा रहे थे, वे कैसे इसे बंद कर सकते हैं. उन्होंने नीतीश सरकार पर शराब को फंड जुटाने का जरिया बनाने का आरोप लगाया है.

Bihar Assembly Elections Lalu Prasad Yadav Bjp Congress Narendra Modi Nitish Kumar