scorecardresearch

Bihar train accident : बिहार रेल हादसे की वजह से 10 ट्रेनें रद्द, 21 के रूट बदले गए, इन गाड़ियों पर पड़ा असर

Trains cancelled and diverted : बिहार में बक्सर के पास हुए रेल हादसे की वजह से रेलवे की दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन पर चलने वाली 10 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं, जबकि 21 के रूट बदले गए हैं.

Trains cancelled and diverted : बिहार में बक्सर के पास हुए रेल हादसे की वजह से रेलवे की दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन पर चलने वाली 10 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं, जबकि 21 के रूट बदले गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Bihar train accident, Northeast Superfast Express, Northeast Express derails, Buxar Train Accident, NE Express Accident, NE Express derails, Delhi- Kamakhya Train, बिहार ट्रेन हादसा, नॉर्थईस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस, नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस पटरी से उतरी, बक्सर ट्रेन हादसा, एनई एक्सप्रेस हादसा, एनई एक्सप्रेस पटरी से उतरी, दिल्ली- कामाख्या ट्रेन, cancelled and diverted trains, list of cancelled and diverted trains, रद्द की गई ट्रेनें, गाड़ियों के रूट बदले

Bihar Rail Accident : बिहार में बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से दिल्ली-हावड़ा मेनलाइन पर गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है. (PTI Photo)

Many trains cancelled and diverted due to Buxar rail accident : बिहार के बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन के पास बुधवार रात हुए हादसे की वजह से भारतीय रेलवे की दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन पर गाड़ियों की आवाजाही पर बुरा असर पड़ा है. रेलवे की टीम युद्ध स्तर पर ट्रैक को ठीक करने की कोशिश कर रही है. लेकिन जब तक यह काम पूरा नहीं हो जाता, इस रूट पर चलने वाली 10 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. इसके अलावा 21 ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाने का फैसला किया गया है.

ट्रेन हादसे की वजह से रद्द की गई ट्रेनें

पूर्व मध्य रेलवे जोन द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार हादसे के बाद जिन ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है, उनमें पटना-पुरी स्पेशल (03230), सासाराम-आरा स्पेशल (03620), भभुआ रोड एक्सप्रेस स्पेशल (03617), पटना - डीडीयू मेमू पास स्पेशल (03203) और
पटना-बक्सर मेमू पास स्पेशल (03375) शामिल हैं. इनके अलावा जिन दो ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है, वे हैं पटना-डीडीयू एक्सप्रेस (13209) और डीडीयू-पटना एक्सप्रेस (13210). ये दोनों ट्रेनें अब आरा तक ही चलेंगी. रद्द की गई ट्रेनों की पूरी लिस्ट (List of cancelled trains) आप नीचे देख सकते हैं :

रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट

Advertisment
  • 03619 Ara-SSM Passenger Special
  • 03376 BXR-PNBE Passenger
  • 03337 PNBE-Gaya Passenger
  • 03338 Gaya-PNBE Passenger
  • 03277 DNR-RPR Passenger
  • 03278 RPR-DNR Passenger
  • 03262 BXR-FUT Passenger
  • 03222 ARA-PNBE Passenger
  • 03294 DDU-PNBE MEMU Passenger Special
  • 03204 DDU-PNBE MEMU Passenger Special
  • 13210 DDU-PNBE Express
  • 13209 PNBE-DDU Express
  • 03298 PNBE-BSB MEMU Passenger Special
  • 13423 BGP-AII Weekly Express
  • 22465 MDP-ANVT Superfast
  • 15125 BSBS-PNBE Jan Shatabdi
  • 15126 PNBE-BBS Jan Shatabdi

इन ट्रेनों के रूट बदले गए

हादसे की वजह से जिन 21 ट्रेनों के रूट बदले गये हैं उनमें रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस (15548), डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15945), मगध एक्सप्रेस (20802), बरौनी एक्सप्रेस (19483), आसनसोल एसएफ एक्सप्रेस (12362), गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (22450) और ब्रह्मपुत्र मेल (15657) शामिल हैं. जिन ट्रेनों के रूट बदले गए हैं उनकी पूरी लिस्ट (List of Diverted Trains) आप यहां देख सकते हैं :

बदले हुए रूट पर चलाई जा रही ट्रेनें

  • 12149 Pune-DNR Express
  • 12141 LTT-PPTA Express
  • 12424 Rajdhani Express
  • 12368 ANVT BGP Vikramshila Express
  • 15623 BGKT-KYQ Express
  • 15633 BKN-GHY Express
  • 12310 NDLS-RJPB Tejas Rajdhani Express
  • 22406 ANVT-BGP Garib Rath
  • 12488 ANVT-JBN Superfast Express
  • 15484 DLI-APDJ Sikkim Mahananda Express
  • 22466 ANVT-MDP Superfast
  • 19484 BJU-ADI Express
  • 12423 DBRG-NDLS Rajdhani Express
  • 22449 GHY-NDLS Express
  • 12150 DNR-Pune Express
  • 13201 PNBE-LTT Express
  • 15483 APDJ-DLI Sikkim Mahananda Express
  • 22972 PNBE-BDTS Superfast Express
  • 12948 PNBE-ADI Special
  • 12487 JBN-ANVT Superfast Express
  • 12505 KYQ-ANVT Northeast Express

हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा : रेल मंत्री

रेल हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, ''ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतरने के मूल कारण का पता लगाया जाएगा.'' वैष्णव ने जानमाल के नुकसान पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि राहत व बचाव का अभियान पूरा हो गया है और सभी डिब्बों की जांच की गई है.

Also read :Bihar train accident : नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस के 6 डिब्बे बक्सर के पास पटरी से उतरे, 4 यात्रियों की मौत, 70 घायल

यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर

हादसे के बाद रेलवे ट्रैक को फिर से शुरू करने के मकसद से रेलवे का वॉर रूम लगातार काम कर रहा है. इसके अलावा जोनल रेलवे ने हादसे के बाद प्रभावित यात्रियों और उनके परिजनों की मदद के लिए कई इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर (Emergency Helpline Numbers) भी जारी किए हैं. ये नंबर हैं : 9771449971, 8905697493, 7759070004, 8306182542, 8170034242, 7605036150, 7595001310, 7605036155, 03564234766, 9957554456, 9608815880, 7541806358, 7542028020, 9002052957,
03564-270871/270870/253498, 9287998166, 9287998173.

बुधवार की रात हुआ रेल हादसा

बुधवार की रात दिल्ली से कामाख्या जाने वाली 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में कम से कम 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 70 लोग जख्मी हुए हैं. बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा बुधवार की रात 9 बजकर 53 मिनट पर हुआ. हादसे में एसी थ्री टियर के कम से कम दो डिब्बे पलट गए, जबकि चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए. बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि रेल हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई. रेलवे पुलिस बल के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना स्थित एम्स ले जाया गया है.

Indian Railways