scorecardresearch

Bihar train accident : नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बक्सर के पास पटरी से उतरे, 4 यात्रियों की मौत, 70 घायल, उच्च स्तरीय जांच के आदेश

Northeast Express derails: दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 6 डिब्बे बक्सर के पास पटरी से उतरे, कम से कम 4 लोगों की मौत, 70 लोग जख्मी

Northeast Express derails: दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 6 डिब्बे बक्सर के पास पटरी से उतरे, कम से कम 4 लोगों की मौत, 70 लोग जख्मी

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Bihar train accident, Northeast Superfast Express, Northeast Express derails, Buxar Train Accident, NE Express Accident, NE Express derails, Delhi- Kamakhya Train, बिहार ट्रेन हादसा, नॉर्थईस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस, नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस पटरी से उतरी, बक्सर ट्रेन हादसा, एनई एक्सप्रेस हादसा, एनई एक्सप्रेस पटरी से उतरी, दिल्ली- कामाख्या ट्रेन

Buxar: A site of the accident after three bogies of North East Express derailed near Raghunathpur railway station in Buxar district, Wednesday evening, Oct. 11, 2023. (PTI Photo)(PTI10_12_2023_000001A)

Bihar train accident : Northeast Superfast Express derails near Buxar: दिल्ली से कामाख्या जाने वाली 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है. इस ट्रेन के 6 डिब्बे बिहार के बक्सर जिले में बुधवार की रात पटरी से उतर गए. इस हादसे में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 लोग घायल हुए हैं. यह दर्दनाक हादसा बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. यह जगह बक्सर से 40 किलोमीटर और पटना से करीब 160 किलोमीटर दूर है. रेलवे ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं.

रेलवे ने किया जांच का एलान

पूर्व मध्य रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर (PRO) बीरेन्द्र कुमार ने जानकारी दी है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की मदद देने का फैसला किया गया है. बिहार सरकार ने भी अपनी तरफ से मृतकों के परिजनों के लिए चार - चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हादसे में जान गवांने वाले चार लोगों में एक बिहार के जबकि बाकी दूसरे राज्यों के थे.

गंभीर रूप से घायल लोग पटना ले जाए गए

Advertisment

रेलवे अधिकारियों के हवाले से पीटीआई ने बताया कि हादसे में एसी थ्री टियर के कम से कम दो डिब्बे पलट गए, जबकि चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा बुधवार की रात 9 बजकर 53 मिनट पर हुई. बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई है. रेलवे पुलिस बल के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में कम से कम 70 रेल यात्रियों के घायल हो जाने की खबर है. ज्यादातर घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना के एम्स ले जाया गया है. हादसे वाली जगह पर दुर्घटना का शिकार हुए डिब्बों को हटाने और रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का काम जारी है.

Also read :Plaza Wires: 161 गुना सब्सक्राइब होने वाले प्लाजा वायर्स की बाजार में मजबूत एंट्री, लिस्टिंग पर 56% मिला रिटर्न, शेयर बेच दें?

Also read:Bihar train accident : बिहार रेल हादसे की वजह से 10 ट्रेनें रद्द, 21 के रूट बदले गए, इन गाड़ियों पर पड़ा असर

हादसे के चश्मदीद ने सुनी तेज आवाज

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (Twitter) पर लिखा, ‘‘ हम ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों का पता करेंगे.’’ उन्होंने घटना में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना भी जाहिर की है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बचाव अभियान पूरा हो गया है और सभी डिब्बों की जांच कर ली गई है. 23 कोच वाली 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार को सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई थी और इसे करीब 33 घंटे की यात्रा के बाद कामाख्या पहुंचना था. एक स्थानीय निवासी हरि पाठक ने पीटीआई को बताया कि ट्रेन सामान्य रफ्तार से आ रही थी लेकिन तभी तेज आवाज सुनाई दी और ट्रेन से घना धुआं उठने लगा. इसके बाद हम देखने के लिए भागे कि हुआ क्या है. हमने देखा कि ट्रेन पटरी से उतर गई है और एसी कोच को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.

North East Indian Railways