/financial-express-hindi/media/post_banners/zRLmjTPyjbhePRhLVw1h.jpg)
Buxar: A site of the accident after three bogies of North East Express derailed near Raghunathpur railway station in Buxar district, Wednesday evening, Oct. 11, 2023. (PTI Photo)(PTI10_12_2023_000001A)
Bihar train accident : Northeast Superfast Express derails near Buxar: दिल्ली से कामाख्या जाने वाली 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है. इस ट्रेन के 6 डिब्बे बिहार के बक्सर जिले में बुधवार की रात पटरी से उतर गए. इस हादसे में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 लोग घायल हुए हैं. यह दर्दनाक हादसा बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. यह जगह बक्सर से 40 किलोमीटर और पटना से करीब 160 किलोमीटर दूर है. रेलवे ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं.
रेलवे ने किया जांच का एलान
पूर्व मध्य रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर (PRO) बीरेन्द्र कुमार ने जानकारी दी है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की मदद देने का फैसला किया गया है. बिहार सरकार ने भी अपनी तरफ से मृतकों के परिजनों के लिए चार - चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हादसे में जान गवांने वाले चार लोगों में एक बिहार के जबकि बाकी दूसरे राज्यों के थे.
गंभीर रूप से घायल लोग पटना ले जाए गए
रेलवे अधिकारियों के हवाले से पीटीआई ने बताया कि हादसे में एसी थ्री टियर के कम से कम दो डिब्बे पलट गए, जबकि चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा बुधवार की रात 9 बजकर 53 मिनट पर हुई. बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई है. रेलवे पुलिस बल के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में कम से कम 70 रेल यात्रियों के घायल हो जाने की खबर है. ज्यादातर घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना के एम्स ले जाया गया है. हादसे वाली जगह पर दुर्घटना का शिकार हुए डिब्बों को हटाने और रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का काम जारी है.
Also read :Plaza Wires: 161 गुना सब्सक्राइब होने वाले प्लाजा वायर्स की बाजार में मजबूत एंट्री, लिस्टिंग पर 56% मिला रिटर्न, शेयर बेच दें?
#WATCH | Bihar: Visuals from the Raghunathpur station in Buxar, where 21 coaches of the North East Express train derailed last night
— ANI (@ANI) October 12, 2023
Restoration work is underway. pic.twitter.com/xcbXyA2MyG
Also read:Bihar train accident : बिहार रेल हादसे की वजह से 10 ट्रेनें रद्द, 21 के रूट बदले गए, इन गाड़ियों पर पड़ा असर
VIDEO | "The train was coming at a normal speed but suddenly we heard a loud sound and a plume of smoke rose out of the train. We rushed to see what happened. We saw that the train had derailed and the AC coaches were the most damaged. We, the locals, began the rescue work and… pic.twitter.com/RJI4hdesCo
— Press Trust of India (@PTI_News) October 11, 2023
हादसे के चश्मदीद ने सुनी तेज आवाज
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (Twitter) पर लिखा, ‘‘ हम ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों का पता करेंगे.’’ उन्होंने घटना में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना भी जाहिर की है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बचाव अभियान पूरा हो गया है और सभी डिब्बों की जांच कर ली गई है. 23 कोच वाली 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार को सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई थी और इसे करीब 33 घंटे की यात्रा के बाद कामाख्या पहुंचना था. एक स्थानीय निवासी हरि पाठक ने पीटीआई को बताया कि ट्रेन सामान्य रफ्तार से आ रही थी लेकिन तभी तेज आवाज सुनाई दी और ट्रेन से घना धुआं उठने लगा. इसके बाद हम देखने के लिए भागे कि हुआ क्या है. हमने देखा कि ट्रेन पटरी से उतर गई है और एसी कोच को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us