/financial-express-hindi/media/media_files/cJkpw7guIanFAhQAiWiN.jpg)
Bihar vote of confidence: जेडीयू विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. विधायकों की यह बैठकर पटना में शनिवार को बुलाई गई थी. (Photo: PTI)
Bihar Floor Test News Live Updates: बिहार में नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद बनी बीजेपी-जेडीयू की सरकार ने आज यानी सोमवार 12 फरवरी को विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया. नीतीश सरकार को विधानसभा में कुल 129 विधायकों का समर्थन मिला, जबकि उन्हें समर्थन दे रहे बीजेपी (BJP), जेडीयू (JDU) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा-सेकुलर (HAM-S) के विधायकों की संख्या और एक निर्दलीय को मिलाकर उन्हें 128 विधायकों का समर्थन मिलने की उम्मीद थी. लेकिन तीन आरजेडी विधायकों ने पाला बदलकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का साथ दिया, जिसके बाद उन्हें 129 वोट मिल गए. 243 विधायकों की विधानसभा में बहुमत के लिए कम से कम 122 वोटों की जरूरत थी. वोटों के बंटवारे से पहले विपक्षी सांसद सदन से बाहर चले गए थे.
तेजस्वी ने नीतीश पर किए तीखे हमले
विश्वास मत से पहले दिए भाषण में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज भरे अंदाज में तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने 9 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर एक रिकॉर्ड बना दिया है. एक ही कार्यकाल के दौरान तीन बार शपथ लेने वाले वे दुनिया के इकलौते मुख्यमंत्री होंगे. इससे एक दिन पहले रविवार को बिहार की राजधानी पटना में चले आरोप-प्रत्यारोपों के दौर ने इस लड़ाई को दिलचस्प बना दिया था. रविवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के घर को बड़ी तादाद में बिहार पुलिस के जवानों ने घेर लिया, जिसके बाद आरजेडी ने आरोप लगाया कि पुलिस पूर्व उप-मुख्यमंत्री के घर में किसी भी बहाने से घुसकर उनके विधायकों के साथ कुछ गलत करना चाहती है. वहीं, बीजेपी ने आरोप लगाया कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ विधायकों को अगवा करने की शिकायतें मिली हैं.
- Feb 12, 2024 14:27 IST
Bihar Floor Test Today Live Updates: क्या पीएम मोदी दे सकते हैं नीतीश की गारंटी : तेजस्वी
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा में कहा - क्या प्रधानमंत्री मोदी इस बात की गारंटी दे सकते हैं कि नीतीश कुमार फिर से पाला नहीं बदलेंगे? तेजस्वी ने तंज करते हुए पूछा, क्या वजह है कि नीतीश कुमार ने एक बार फिर पाला बदल लिया? उन्होंने कहा कि नीतीश जी ने लगातार 9 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास बनाया है, वे कभी इधर रहते हैं, तो कभी उधर रहते हैं. आखिर वे बार-बार पाला क्यों बदलते हैं? तेजस्वी ने कहा कि एक ही कार्यकाल में तीन बार शपथ लेने की मिसाल कहीं और नहीं मिलेगी.
#WATCH | Bihar Floor Test: Former Bihar Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav says, "I feel bad for JDU MLAs because they will have to go among the public and answer. If someone asks you why Nitish Kumar took oath 3 times, what will you say? Earlier you used to criticise them… pic.twitter.com/8ZTkpUHipx
— ANI (@ANI) February 12, 2024 - Feb 12, 2024 14:24 IST
Bihar Trust Vote Today Live Updates: मैंने नीतीश कुमार को ‘दशरथ’ माना था : तेजस्वी
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर दिए भाषण में कहा, "मैंने नीतीश कुमार को हमेशा ‘दशरथ’ माना था, पता नहीं कि किस वजह से उन्हें ‘महागठबंधन’ छोड़ना पड़ा."
- Feb 12, 2024 13:12 IST
Bihar Floor Test Today Live Updates: विधानसभा अध्यक्ष को हटाने का प्रस्ताव पारित
आरजेडी नेता अवध बिहारी चौधरी को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद से हटाने का प्रस्ताव पारित हो गया है. इसके साथ ही चौधरी विधानसभा के स्पीकर पद से हटा दिए गए हैं.
- Feb 12, 2024 13:03 IST
Bihar Floor Test Today Live Updates: आरजेडी विधायक प्रह्लाद यादव के भी पाला बदलने की खबर
टीवी चैनलों पर आ रही खबरों में आरजेडी विधायक प्रह्लाद यादव के भी पाला बदलकर नीतीश कुमार की तरफ चले जाने का दावा किया जा रहा है.
- Feb 12, 2024 13:02 IST
Bihar Trust Vote: बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ पेश किया अविश्वास प्रस्ताव
बीजेपी नेता नंदकिशोर यादव ने विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है.
- Feb 12, 2024 12:56 IST
Bihar Floor Test Today Live Updates: आरजेडी के दो विधायकों के पाला बदलने की खबर
मीडिया चैनलों पर आ रही खबरों में दावा किया जा रहा है कि आरजेडी के दो विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी ने पाला बदलकर नीतीश कुमार का दामन थाम लिया है. ये दोनों वही विधायक हैं, जिन्हें जबरन जेडीयू व्हिप के कमरे में बैठाए जाने का आरोप आरजेडी ने लगाया है.
- Feb 12, 2024 12:56 IST
Bihar Floor Test Today Live Updates: आरजेडी के दो विधायकों के पाला बदलने की खबर
मीडिया चैनलों पर आ रही खबरों में दावा किया जा रहा है कि आरजेडी के दो विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी ने पाला बदलकर नीतीश कुमार का दामन थाम लिया है. ये दोनों वही विधायक हैं, जिन्हें जबरन जेडीयू व्हिप के कमरे में बैठाए जाने का आरोप आरजेडी ने लगाया है.
- Feb 12, 2024 12:52 IST
Bihar Floor Test Today Live Updates: बिहार विधानसभा अध्यक्ष को हटाने के नोटिस पर कार्यवाही शुरू
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष को अवध बिहारी चौधरी ने खुद अपने खिलाफ लाए गए नोटिस को सदन के सामने रखा. उन्होंने इस बात पर धन्यवाद दिया कि इस प्रस्ताव में उन पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है.
#WATCH | Patna: Motion to remove the Bihar Assembly Speaker and RJD leader Awadh Bihari Choudhary moved in the State Assembly pic.twitter.com/hGR8WzdPWL
— ANI (@ANI) February 12, 2024 - Feb 12, 2024 12:46 IST
Bihar Floor Test Today Live Updates: आरजेडी के दो विधायकों को JDU व्हिप के कमरे में बैठाने का आरोप
आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के दो विधायकों - चेतन आनंद और नीलम देवी को सत्ता पक्ष ने जबरन जेडीयू के सचेतक के कमरे में बैठा दिया है.
#WATCH | RJD Spokesperson Shakti Singh Yadav says, "Two MLAs Chetan Anand & Neelam Devi have been made to sit on the side of JDU's whip. They were given threats and whatnot...What kind of trading is this..." pic.twitter.com/LHBzdFF3Wl
— ANI (@ANI) February 12, 2024 - Feb 12, 2024 12:35 IST
Bihar floor test: बिहार विधानसभा में किसके कितने विधायक?
बिहार विधानसभा में बहुमत के लिए कुल 122 विधायकों का समर्थन चाहिए. 243 विधायकों वाली विधानसभा में दलों की मौजूदा स्थिति इस प्रकार है.
बीजेपी (BJP) : 78जेडीयू (JDU) : 45
हम (HAM-S) : 4
AIMIM : 1
निर्दलीय : 1
आरजेडी (RJD) : 79
कांग्रेस (INC) : 19
सीपीआई-एमएल (CPI-ML ): 12
सीपीआई (CPI) : 2
सीपीआई-एम (CPI-M) : 2
- Feb 12, 2024 12:21 IST
Bihar floor test: जयराम रमेश ने कहा-'पलटी कुमार' किधर जाएंगे किसे पता?
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बिहार में विश्वास मत से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज किया है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल जयराम रमेश ने छत्तीसगढ़ के कोरबा में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा- कौन बता सकता है कि 'पलटी कुमार' कब किधर चले जाएंगे? उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार को 28 जनवरी को पाला बदलने के बाद फ्लोर टेस्ट के लिए 12 फरवरी तक का वक्त दिया गया, जबकि झारखंड में नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को 2 फरवरी को शपथ लेने के बाद 6 फरवरी को ही बहुमत साबित करने को कहा गया.
- Feb 12, 2024 11:37 IST
Bihar Trust Vote Live Update: बिहार विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण शुरू
बिहार विधानसभा में राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर का अभिभाषण शुरू हो चुका है. विधानसभा में आज नीतीश सरकार का बहुमत परीक्षण होना है और उससे पहले स्पीकर को हटाए जाने के प्रस्ताव पर भी कार्यवाही होनी है.
#WATCH | Bihar Governor Rajendra Arlekar addresses the State Assembly
— ANI (@ANI) February 12, 2024
Floor Test of CM Nitish Kumar's government to prove their majority will be held today. pic.twitter.com/uE1jWBIdmr - Feb 12, 2024 11:01 IST
No-confidence against Speaker: स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सबसे पहले गवर्नर का अभिभाषण होगा, जिसके बाद स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को पद से हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है. अगर चौधरी ने खुद ही अपना पद छोड़ दिया तब इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी. अवध बिहारी चौधरी की स्पीकर के पद पर नियुक्ति आरजेडी-जेडीयू की साझा सरकार के दौर में हुई थी.
#WATCH | Bihar Assembly Speaker and RJD leader Awadh Bihari Choudhary addresses the State Assembly
— ANI (@ANI) February 12, 2024
Floor Test of CM Nitish Kumar's government to prove their majority will be held today. pic.twitter.com/K8QJzZtjbY - Feb 12, 2024 10:44 IST
Bihar Floor Test: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुमत परीक्षण के लिए विधानसभा पहुंच गए हैं. उनकी सरकार को कागज पर 128 विधायकों का समर्थन हासिल है, जबकि बहुमत के लिए 122 विधायकों का समर्थन चाहिए. अगर मतदान के समय विधायकों ने पाला नहीं बदला, तो उनकी जीत पक्की है.
#WATCH | Patna: Bihar CM and JDU national president Nitish Kumar arrives at the Bihar Assembly in Patna, ahead of the floor test of his government today. pic.twitter.com/DmC4bnREqQ
— ANI (@ANI) February 12, 2024 - Feb 12, 2024 10:39 IST
Bihar trust vote : तेजस्वी यादव विधानसभा पहुंचे
बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा पहुंच गए हैं. विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज बहुमत परीक्षण है. राज्य विधानसभा में विपक्षी महागठबंधन के पास 115 विधायक हैं, जबकि बहुमत का आंकड़ा 122 है. नीतीश कुमार को कागज पर 128 विधायकों का समर्थन हासिल है.
#WATCH | Former Bihar Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav arrives at the Bihar Assembly in Patna. pic.twitter.com/cdy6ICRNUQ
— ANI (@ANI) February 12, 2024 - Feb 12, 2024 10:34 IST
Bihar trust vote : तेजस्वी यादव विधानसभा के लिए रवाना
बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना में अपने आवास से बिहार विधानसभा के लिए रवाना हो गए हैं. राज्य विधानसभा में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना बहुमत साबित करना है. 243 विधायकों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए कम से कम 122 विधायकों का समर्थन चाहिए.
#WATCH | Former Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav leaves from his residence for the Bihar Vidhan Sabha.
— ANI (@ANI) February 12, 2024
The floor test of the NDA government led by CM Nitish Kumar will be held in the Assembly today. pic.twitter.com/czxJgbKjJy - Feb 12, 2024 10:32 IST
Bihar Floor Test: दोनों उप-मुख्यमंत्री विधानसभा पहुंचे
बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा बीजेपी विधायकों के साथ विधानसभा पहुंच गए हैं. दोनों ने विधानसभा में पहुंचकर अपनी जीत का भरोसा जाहिर करते हुए विक्टरी साइन बनाया.#WATCH | Bihar Deputy CMs Samrat Choudhary & Vijay Kumar Sinha and BJP MLAs show victory signs as they arrive at the State Assembly in Patna. pic.twitter.com/NM4RQFL46O
— ANI (@ANI) February 12, 2024 - Feb 12, 2024 10:29 IST
Bihar trust vote: विजय कुमार चौधरी बिहार विधानसभा पहुंचे
नीतीश सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी बहुमत परीक्षण से पहले बिहार विधानसभा पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि स्पीकर को खुद अपने पद से हट जाना चाहिए, वरना आज उन्हें हटा दिया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि जेडीयू के सभी विधायक संपर्क में हैं और सरकार आसानी से अपना बहुमत साबित कर देगी.
VIDEO | Bihar minister Vijay Kumar Chaudhary arrives at Bihar Assembly ahead of the floor test. pic.twitter.com/E0x6haezn9
— Press Trust of India (@PTI_News) February 12, 2024 - Feb 12, 2024 10:22 IST
Bihar Floor Test: जेडीयू ने जताया जीत का भरोसा
जेडीयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने विश्वास मत से पहले भरोसा जताया कि नीतीश कुमार की सरकार सदन में आसानी से अपना बहुमत साबित कर देगी. नीरज कुमार ने सवाल किया कि क्या जो लोग 'खेला' होने के दावे कर रहे हैं, वे क्या फ्लोर टेस्ट के बाद इस्तीफा देंगे?
- Feb 12, 2024 10:17 IST
Floor Test in Bihar Assembly: पटना में नीतीश कुमार के खिलाफ RDJ का प्रदर्शन
बिहार विधासभा में बहुमत परीक्षण से पहले पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ 'पल्टूराम मुर्दाबाद' का नारा लगाते करते आरजेडी के कार्यकर्ता और समर्थक.
VIDEO | RJD workers raise slogans against Bihar CM Nitish Kumar in Patna. The floor test in Bihar Assembly will be held later today. pic.twitter.com/PCWyUYXCra
— Press Trust of India (@PTI_News) February 12, 2024 - Feb 12, 2024 10:12 IST
Bihar trust vote today: नवादा में जेडीयू विधायक को रोके जाने पर हंगामा
बिहार विधानसभा में बहुमत परीक्षण से पहले नवादा में जेडीयू विधायक संजीव सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरजेडी के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता वहां पहुंचकर नारेबाजी कर रहे हैं और पुलिस की कार्रवाई को जेडीयू विधायक को बहुमत परीक्षण में वोट डालने से रोकने की कोशिश बता रहे हैं. नीतीश की पार्टी के विधायक को हिरासत में लिए जाने का विरोध जिस तरह आरजेडी के लोग कर रहे हैं, उससे तो यही लगता है कि उन्हें इस विधायक के पाला बदलकर सरकार के खिलाफ मतदान करने की उम्मीद है.
VIDEO | JD(U) MLA Sanjeev Singh detained in Nawada ahead of the floor test in Bihar Assembly scheduled to be held later today. pic.twitter.com/XXlGmhnS0j
— Press Trust of India (@PTI_News) February 12, 2024 - Feb 12, 2024 10:04 IST
Bihar trust vote today: विपक्षी गठबंधन का समीकरण
बिहार विधानसभा में विपक्षी महागठबंधन के पास कुल 114 विधायक हैं, जिनमें आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19, सीपीआई-ML के 12, सीपीएम के 2 और सीपीआई के 2 विधायक शामिल हैं. इनके अलावा AIMIM का एक विधायक भी विपक्षी गठबंधन का साथ दे सकता है. लेकिन इन सबकों मिलाकर भी कुल आंकड़ा 115 पर ही पहुंचता है, जो बहुमत से 7 कम है. लेकिन पिछले कई दिनों से बिहार में विपक्ष के नेता और समर्थक 'खेला बाकी है' का जुमला उछाल रहे हैं, जिसने लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है.
- Feb 12, 2024 10:01 IST
Bihar trust vote today: बिहार विधानसभा में नीतीश को कितना समर्थन
बहरहाल, बिहार विधानसभा में कुल 243 विधायक हैं, लिहाजा बहुमत का आंकड़ा 122 है. नीतीश सरकार को जेडीयू के 45, बीजेपी के 78 और HAM-S के 4 विधायकों का समर्थन हासिल है. इसके अलावा एक निर्दलीय विधायक भी नीतीश सरकार के समर्थन में है. इन्हें मिलाकर कुल 128 विधायक नीतीश कुमार के साथ हैं, जो बहुमत से 6 अधिक है.