scorecardresearch

Rahul Targets Modi on Bilkis Case: हत्यारों-बलात्कारियों की रिहाई पर राहुल-प्रियंका ने सरकार को घेरा, कहा-पीएम मोदी की कथनी-करनी में अंतर

गुजरात में गैंगरेप और नरसंहार के 11 सजायाफ्ता मुजरिमों को माफी देकर रिहा किए जाने पर राहुल और प्रियंका गांधी ने सीधे पीएम मोदी से सवाल पूछा है.

गुजरात में गैंगरेप और नरसंहार के 11 सजायाफ्ता मुजरिमों को माफी देकर रिहा किए जाने पर राहुल और प्रियंका गांधी ने सीधे पीएम मोदी से सवाल पूछा है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Bilkis case gangarape murder convicts released in Gujarat

गैंगरेप और सामूहिक नरसंहार करने वाले 11 अपराधियों को गुजरात की गोधरा जेल से रिहा किए जाने के बाद उनका फूलमालाओं और मिठाई से स्वागत किया गया. (Photo: Indian Express)

Congresstargets PM Modi over release of gang-rape and massacre convicts: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने गुजरात के जघन्य सामूहिक बलात्कार और नरसंहार केस में 11 गुनाहगारों को सजामाफी देकर रिहा किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया है. ये सभी मुजरिम बिलकीस बानो गैंगरेप और सामूहिक हत्याकांड मामले में सजा काट रहे थे, जिन्हें गुजरात की बीजेपी सरकार ने सजामाफी की नीति (remission policy) के तहत 15 अगस्त को रिहा कर दिया.

राहुल गांधी ने इन जघन्य अपराधियों की रिहाई पर सवाल उठाते हुए ट्विटर पर लिखा है, "5 महीने की गर्भवती महिला से बलात्कार और उनकी 3 साल की बच्ची की हत्या करने वालों को 'आज़ादी के अमृत महोत्सव' के दौरान रिहा किया गया. नारी शक्ति की झूठी बातें करने वाले देश की महिलाओं को क्या संदेश दे रहे हैं? प्रधानमंत्री जी, पूरा देश आपकी कथनी और करनी में अंतर देख रहा है."

Advertisment

Also Read :BJP के संसदीय बोर्ड में बड़ा बदलाव, नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान को बाहर का रास्ता

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी गैंगरेप और नरसंहार करने वाले अपराधियों की रिहाई पर सवाल उठाया है. प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा है, "एक गर्भवती महिला के साथ गैंगरेप व उसकी बच्ची की हत्या के अपराध में सभी अदालतों से सजा पा चुके अपराधियों की भाजपा सरकार द्वारा रिहाई, कैमरे के सामने स्वागत- क्या अन्याय व संवेदनहीनता की पराकाष्ठा नहीं है? @narendramodi जी स्त्री का सम्मान केवल भाषणों के लिए? महिलाएं पूछ रही हैं."

कांग्रेस सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए लिखा है, "भाजपा की कथनी और करनी में अंतर का एक और प्रमाण. लाल किले से नारी सम्मान पर बड़ी-बड़ी बातें, गुजरात में रेपिस्टों को माफ कर दिया."

Also Read :केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी का बयान, रोहिंग्या शरणार्थियों को मिलेंगे EWS फ्लैट, गृह मंत्रालय ने कहा-ऐसा कोई निर्देश नहीं

दरअसल गुजरात सरकार ने जिन 11 अपराधियों को अपनी रिमीशन पॉलिसी के तहत 15 अगस्त को रिहा किया है, उन्हें 2002 के गुजरात दंगों के दौरान गर्भवती बिलकीस बानो का बर्बरतापूर्वक गैंगरेप करने और उनकी 3 साल की बच्ची समेत परिवार के सात सदस्यों के नरसंहार का दोषी पाए जाने पर उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. ये सभी अपराधी गोधरा जेल से बाहर आए तो उनका फूल मालाएं पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया. इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. इस घटना पर देश भर में सोशल मीडिया और महिला संगठनों की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. गैंगरेप पीड़िता और उसके पति ने भी इन अपराधियों की रिहाई पर हैरानी और दुख जाहिर किया है.

Priyanka Gandhi Gujarat Government Narendra Modi Digvijaya Singh Rahul Gandhi