scorecardresearch

Hurun India Rich List 2022: एक साल में दोगुनी से ज्यादा हुई गौतम अडाणी की दौलत, मुकेश अंबानी को पछाड़कर बने नंबर वन

साल 2012 में मुकेश अंबानी के पास गौतम अडाणी के मुकाबले 6 गुना ज्यादा दौलत थी. लेकिन 10 साल बाद तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है.

साल 2012 में मुकेश अंबानी के पास गौतम अडाणी के मुकाबले 6 गुना ज्यादा दौलत थी. लेकिन 10 साल बाद तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
IIFL Wealth Hurun India Rich List 202, Gautam Adani, beat Reliance Industries Chairman, Mukesh Ambani, India’s richest person

गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पछाड़कर नंबर एक की पोजिशन पर कब्जा किया है.

IIFL Wealth ने साल 2022 के लिए देश के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है. IIFL Wealth Hurun India Rich List 2022 नाम की इस सूची में गौतम अडाणी देश के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. गौतम अडाणी ने रिलायंस कंपनी के चीफ मुकेश अंबानी को पछाड़कर इस मुकाम को हासिल किया है. खास बात ये है कि मुकेश अंबानी इस लिस्ट में पिछले दस सालों से नंबर एक की पोजिशन पर बने हुए थे, लेकिन अब वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. गौतम अडाणी की दौलत में पिछले एक साल में 116 फीसदी यानी दोगुने से भी ज्यादा का इजाफा हुआ है.

नीरा राडिया को CBI की क्लीन चिट, जांच एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, रिकॉर्ड की गई बातचीत में नहीं मिला कोई अपराध

Advertisment

पिछले एक साल में गौतम अडाणी और उनके परिवार ने करीब 5.88 लाख करोड़ रुपये की दौलत जोड़ी है. जबकि मुकेश अंबानी और उनके परिवार की दौलत में सिर्फ 11 फीसदी का इजाफा हुआ है. 2018 में गौतम अडाणी इस लिस्ट में 8वें नंबर पर थे. इस लिस्ट में पहली बार गौतम अडाणी के भाई विनोद अडाणी टॉप टेन में शामिल हुए हैं. विनोद अडाणी इस लिस्ट में 49वें पायदान से छलांग लगाते हुए 6वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

बीएचयू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, हर सीट पर 41 दावेदार

अडाणी और उनके परिवार की कुल वेल्थ 10.9 करोड़ रुपये हो गई है

रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडाणी की दौलत बढ़कर करीब 10.9 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जबकि मुकेश अंबानी की कुल वेल्थ 7.94 लाख करोड़ रुपये है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गौतम अडाणी की दौलत में डेली करीब 1612 करोड़ का इजाफा हो रहा है, जबकि मुकेश अंबानी की दौलत में रोजाना 210 करोड़ की बढ़ोतरी हो रही है. करीब एक साल पहले मुकेश अंबानी की दौलत गौतम अडाणी की के मुकाबले में एक लाख करोड़ रुपये ज्यादा थी, लेकिन एक ही साल में गौतम अडाणी की दौलत मुकेश अंबानी के मुकाबले में तीन लाख करोड़ रुपये ज्यादा हो गई है. वहीं साल 2012 में मुकेश अंबानी के पास गौतम अडाणी के मुकाबले 6 गुना ज्यादा दौलत थी.

Adani Group Gautam Adani Mukesh Ambani Iifl