/financial-express-hindi/media/post_banners/HSoTycLMAU7TmdeaQEgA.jpeg)
दवा फर्म बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड (BE) ने अपनी कोविड-19 वैक्सीन कॉर्बेवैक्स (Corbevax) की कीमतों में कटौती का एलान किया है.
Covid Vaccine Updates: दवा फर्म बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड (BE) ने अपनी कोविड-19 वैक्सीन कॉर्बेवैक्स (Corbevax) की कीमतों में कटौती का एलान किया है. कंपनी ने सोमवार को बताया कि उसने Corbevax की कीमत 840 रुपये से घटाकर 250 रुपये कर दी है. इस कीमत में जीएसटी शामिल है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके चलते अंतिम यूजर्स को टैक्स और टीका लगाने के शुल्क सहित प्रति खुराक 400 रुपये का भुगतान करना होगा.
With an aim to make #CORBEVAX, our protein subunit #COVID19 vaccine, more affordable and accessible, we are pleased to share that we have revised its pricing for Private CVCs to INR 250 inclusive of GST & INR 400 inclusive of taxes and administration charges to patients
— Biological E. Limited (@biological_e) May 16, 2022
#vaccinepic.twitter.com/sZQW9NyTR1
eMudhra IPO: 20 मई को खुलेगा ईमुद्रा का आईपीओ, प्राइस बैंड 243-256 रुपये तय, चेक करें डिटेल
पहले देने होते थे इतने पैसे
इससे पहले प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों में टीके के अंतिम यूजर्स के लिए कुल कीमत 990 रुपये प्रति खुराक थी. इस साल मार्च में जब देश में कोविड-19 से बचाव के लिए 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हुआ, तो Corbevax वैक्सीन का इस्तेमाल किया गया और सरकारी वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए इसकी कीमत 145 रुपये तय की गई.
कंपनी ने अपने बयान में कहा, "BE ने अपने टीके की कीमत कम कर दी है ताकि इसे और अधिक किफायती बनाया जा सके और वायरस से ज्यादा से ज्यादा बच्चों को प्रोटेक्ट किया जा सके.” बता दें कि इस साल अप्रैल में भारत के ड्रग रेगुलेटर ने 6 से 12 साल के बच्चों के लिए भारत बायोटेक के कोवैक्सिन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी थी. इसके साथ ही, 5 से 12 साल के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई के कॉर्बेवैक्स वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी गई थी.
(इनपुट-पीटीआई)