scorecardresearch

Assembly Election Results 2023: नागालैंड में बीजेपी-गठबंधन की बनेगी सरकार, मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी 

Nagaland, Meghalaya Assembly Election Results 2023: नागालैंड में बनेगी बीजेपी की सरकार लेकिन मेघालय में किसी को नहीं मिला बहुमत

Nagaland, Meghalaya Assembly Election Results 2023: नागालैंड में बनेगी बीजेपी की सरकार लेकिन मेघालय में किसी को नहीं मिला बहुमत

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Assembly Election 2023 Results Live | Meghalaya Election Result | Na

Assembly Election Results 2023: पूर्वोत्तर में सबसे तगड़ा मुकाबला मेघालय में देखने को मिल रहा है.

Election 2023 Results, Meghalaya, Nagaland: क्या नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और बीजेपी का गठबंधन नागालैंड में सत्ता बरकरार रख पाएगा? पांच साल पहले सत्ता से बेदखल हुए संकटग्रस्त नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) को कितनी सीटें मिलेंगी? इन सभी सवालों का जवाब मिल गया है. नागालैंड में शाम सात बजे तक भारतीय जनता पार्टी गठबंधन नगालैंड में दो तिहाई बहुमत हासिल करने की ओर बढ़ रही है. पार्टी 38 से ज्यादा सीटों पर और एनपीएफ 2 सीटों पर आगे चल रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस नागालैंड में खाता खोलने में असफल रही है. इसके अलावा पूर्वोत्तर में सबसे करीबी मुकाबला मेघालय में देखने को मिल रहा है. राज्य में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. मेघालय में सत्तारूढ़ एनपीपी 27 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं, बीजेपी 2 और कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है. शाम 5 बजे तक यह तय नहीं हो पाया है कि कौन सी पार्टी में मेघालय में राज करेगी. भले ही एनपीपी 27 सीटें जीतती हुई नजर आ रही है लेकिन अभी भी वो बहुमत के जादुई आकड़ें से दूर है.


  • 15:05 (IST) 02 Mar 2023
    नागालैंड: आरपीआई (अठावले) ने त्युएनसांग सदर II विधानसभा सीट जीती

    रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के उम्मीदवार इम्तिचोबा ने नागालैंड में त्युएनसांग सदर II विधानसभा क्षेत्र में निकटतम एनडीपीपी प्रतिद्वंद्वी के ओडिबेंडांग चांग को 400 मतों से हराया.


  • 15:04 (IST) 02 Mar 2023
    नागालैंड: आरपीआई (अठावले) ने त्युएनसांग सदर II विधानसभा सीट जीती

    रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के उम्मीदवार इम्तिचोबा ने नागालैंड में त्युएनसांग सदर II विधानसभा क्षेत्र में निकटतम एनडीपीपी प्रतिद्वंद्वी के ओडिबेंडांग चांग को 400 मतों से हराया.


  • 13:04 (IST) 02 Mar 2023
    नागालैंड: एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन 30 सीटों पर आगे

    सत्तारूढ़ एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन 30 सीटों पर आगे चल रहा है. एनडीपीपी सुप्रीमो और नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सैयविली सचू से 6,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं.


  • 12:22 (IST) 02 Mar 2023
    नागालैंड: बीजेपी ने विधानसभा की दो सीटों पर जीत दर्ज की

    चुनाव आयोग के नवीनतम रुझानों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने दो विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की है और 10 और सीटों पर आगे चल रही है, जबकि एनडीपीपी 18 सीटों पर आगे चल रही है.


  • 12:21 (IST) 02 Mar 2023
    नागालैंड: एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार बनाने को तैयार

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए नागालैंड के उपमुख्यमंत्री यानथुंगो पैटन ने कहा कि एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन राज्य में सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल, हमारा गठबंधन एनडीपीपी और बीजेपी काफी आगे हैं. हमें अपने सीएम नेफ्यू रियो के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है. इस बार हम पिछले चुनाव परिणामों की तुलना में सीटों में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं.


  • 11:33 (IST) 02 Mar 2023
    मेघालय में खंडित जनादेश!

    अब तक के रुझानों से पता चलता है कि मेघालय में मतदाताओं ने चौतरफा मुकाबले में खंडित जनादेश दिया है. कोई भी पार्टी 30 के बहुमत के निशान के करीब नहीं दिख रही है. नेशनल पीपुल्स पार्टी, हालांकि, सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती दिख रही है, जो 11.15 बजे तक 26 सीटों पर आगे चल रही है.


  • 11:04 (IST) 02 Mar 2023
    मेघालय: बहुमत के करीब एनपीपी

    शुरुआत से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि मेघालय में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. राज्य में भाजपा, एनपीपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच में काटें की टक्कर देखी जा रही है. शुरूआती रुझानों में बहुमत हासिल करने के बाद तृणमूल फिर से वापस खिसक गई है और उसकी जगह पर रुझानों में अब एनपीपी बहुमत के करीब दिख रही है. फिलहाल 59 सीटों में से 27 सीटों पर आगे हैं तो वहीं, भाजपा और कांग्रेस 4 सीटों और टीएमसी 7 सीटों पर आगे दिख रही है.


  • 09:17 (IST) 02 Mar 2023
    नागालैंड: 60 में से 52 सीटों पर बीजेपी आगे

    नागालैंड में बीजेपी गठबंधन 60 सीटों में से 52 पर आगे रही है. रुझानों से भाजपा को राज्य में साफ बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं, एनपीएफ और कांग्रेस क्रमश: 5 और 1 सीटों पर आगे चल रही है.


  • 08:57 (IST) 02 Mar 2023
    मेघालय में टीएमसी बनी सबसे बड़ी पार्टी

    मेघालय में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. हालांकि शुरूआती रुझानों के अनुसार एनपीपी 12, भाजपा और कांग्रेस 6 और टीएमसी 22 सीटों पर आगे दिख रही है.


  • 08:55 (IST) 02 Mar 2023
    नागालैंड में भाजपा की दमदार बढ़त

    भारतीय जनता पार्टी नगालैंड में दो तिहाई बहुमत हासिल करने की ओर बढ़ रही है. पार्टी 45 से ज्यादा सीटों पर तो एनपीएफ और कांग्रेस क्रमश: 6 और 2 सीटों पर आगे चल रही हैं.


  • 08:27 (IST) 02 Mar 2023
    एनपीपी का कितना रहेगा असर

    मेघालय में मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की बढ़ती महत्वाकांक्षाओं के अनुरूप सत्ताधारी पार्टी, नेशनल पीपुल्स पार्टी यह बताना चाहेगी कि वह अपने दम पर चुनाव जीत सकती है. पिछली बार पार्टी को यहां 20.60 फीसदी वोट मिले थे और 60 सदस्यीय विधानसभा में 19 सीटों पर एनपीपी जीत हासिल की थी. यह भाजपा और अन्य छोटे सहयोगियों का समर्थन था जिसके वजह से कोनराड सत्ता पर काबिज हुए थे.


  • 08:26 (IST) 02 Mar 2023
    उत्तर अंगामी-1 और तुई विधानसभा सीट पर सबकी नजर

    उत्तर अंगामी-1 विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए यह विधानसभा की सबसे हॉट सीट बन गई है. वहीं, तुई विधानसभा सीट से उपमुख्यमंत्री वाई पैटन चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार यहां चौतरफा मुकाबला देखने को मिल रहा है.


Assembly Elections Nagaland Election 2023 Meghalaya Election 2023