scorecardresearch

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान चुनाव के लिए बीजेपी ने किया दो समितियों का एलान, वसुंधरा राजे का नाम किसी में नहीं!

Rajasthan Assembly Election 2023: बीजेपी ने पूर्व सांसद नारायण पंचारिया को बनाया चुनाव प्रबंधन समिति का प्रमुख, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल होंगे प्रदेश संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष.

Rajasthan Assembly Election 2023: बीजेपी ने पूर्व सांसद नारायण पंचारिया को बनाया चुनाव प्रबंधन समिति का प्रमुख, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल होंगे प्रदेश संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Rajasthan Election 2023: Rajasthan Assembly Election 2023 Date, Prediction, Polls, CM Candidates List, वसुंधरा राजे, Vasundhara Raje

Rajasthan Assembly Election Polls 2023: राजस्थान में बीजेपी ने किया दो प्रमुख चुनाव समितियों का एलान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और राज्य प्रभारी अरुण सिंह ने जयपुर में दी मीडिया को जानकारी. (PTI Photo)

Rajasthan Assembly Election 2023: भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दो अहम समितियां - चुनाव प्रबंधन समिति और चुनाव घोषणा पत्र समिति बनाने का एलान किया है. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि इन दोनों ही समितियों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम शामिल नहीं है. 21 सदस्यों वाली चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष पूर्व सांसद नारायण पंचारिया को बनाया गया है, जबकि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को चुनाव घोषणापत्र पैनल का नेतृत्व सौंपा गया है. बीजेपी ने इस समिति को प्रदेश संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) समिति का नाम दिया है.

दोनों समितियों में इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

25 सदस्यों वाली संकल्प पत्र समिति में राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी और किरोड़ी लाल मीणा, राष्ट्रीय सचिव अलका सिंह गुर्जर, पूर्व डिप्टी स्पीकर राव राजेंद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महारिया, राज्य बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रभुलाल सैनी और राखी राठौड़ को सह-संयोजक बनाया गया है. वहीं पूर्व सांसद नारायण पंचारिया की अगुवाई वाली 21 सदस्यों की चुनाव प्रबंधन समिति में राज्य बीजेपी के पूर्व महासचिव ओंकार सिंह लाखावत, सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राज्य बीजेपी के महासचिव भजन लाल और दामोदर अग्रवाल, पूर्व सूचना आयुक्त सीएम मीणा और कन्हैया लाल बैरवाल को सह-संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Advertisment

Also read : n: चांद पर कदम रखने चल पड़ा ‘विक्रम’ लैंडर, चंद्रयान-3 के प्रोपल्शन मॉड्यूल से हुआ अलग, 23 अगस्त को लैंडिंग

वसुंधरा को बड़ी भूमिका निभानी है : अरुण सिंह

वसुंधरा राजे को चुनाव प्रबंधन समिति और घोषणा पत्र समिति में जगह नहीं दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर बीजेपी के राज्य प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि वे चुनाव में प्रचार करेंगी. अरुण सिंह ने पत्रकारों से कहा, “वे पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. उन्हें बड़ी भूमिका निभानी है. वे दो बार राज्य की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. वे चुनाव में प्रचार करेंगी. हम सभी उनका सम्मान करते हैं.” बीजेपी के राज्य चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पार्टी के राज्य और केंद्रीय दोनों नेता महत्वपूर्ण चुनावों के लिए प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा, “हमारी रणनीति तैयार है. मुझे पूरा विश्वास है कि लोग बीजेपी को जनादेश देंगे और हमें ऐतिहासिक जीत मिलेगी.''

Also read : हिमाचल-उत्तराखंड में भारी बारिश से अब तक 81 की मौत, कांगड़ा में बचाए गए बाढ़ में फंसे 800 लोग

वसुंधरा को मिलेगी चुनाव अभियान समिति की कमान?

दोनों समितियों के गठन का एलान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और राज्य प्रभारी अरुण सिंह ने गुरुवार को जयपुर के पार्टी ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. हैरानी की बात ये है कि इन दोनों ही समितियों में वसुंधरा राजे का नाम एक सदस्य के तौर पर भी शामिल नहीं है. हालांकि राजस्थान के लिए चुनाव अभियान समिति का एलान होना अभी बाकी है. ऐसे में सबकी नजरें इस बात पर रहेंगी कि क्या उस समिति की कमान वसुंधरा राजे को सौंपी जाएगी? राजस्थान में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं.

Rajasthan Elections Rajasthan Vasundhara Raje