/financial-express-hindi/media/media_files/A1wsjjlg0luBDDi1YjR3.jpg)
Kangana Ranaut Rally: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक चुनावी जनसभा में बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर. (PTI Photo)
Kangana Ranaut Election Rally in Kullu, Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी साक्षात भगवान श्रीराम का अंश हैं और उन्होंने 2014 के बाद से भारत में हिंदू राष्ट्र और सनानत की ऐसी चिंगारी जलाई है, जो अब आग बन चुकी है और हमारे सीनों में जल रही है. कंगना रनौत ने ये बात हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में आयोजित एक चुनावी जनसभा में कही. बीजेपी उम्मीदवार ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला करते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस के ग्रुप ने अभी तक अपना प्रत्याशी बताया नहीं है, लेकिन उनकी कपटी राजनीति और अधर्मी काम शुरू हो गए हैं.
नरेंद्र मोदी की जगाई चिंगारी अब आग बन चुकी है : कंगना
बॉलीवुड की अभिनेत्री से बीजेपी नेता बनीं कंगना ने कुल्लू की जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच दिए भाषण के दौरान अपने खास अंदाज में ललकारते हुए कहा, “2014 में जो चेतना की चिंगारी समस्त विश्व में और ज्यादा करके जो भारत में आई, सनातन की जो चिंगारी है, हिंदू राष्ट्र की जो चिंगारी है, जो चिंगारी है धर्म की, अधर्म की लड़ाई की जो चिंगारी है, वह चिंगारी जो है, वह हमारी चेतना में नरेंद्र मोदी ने जगाई है और आज यह चिंगारी जो है, एक आग बन चुकी है, जो हम सबके सीनों में जल रही है.”
#WATCH | Kullu, Himachal Pradesh: BJP candidate from Mandi Kangana Ranaut addresses a public rally.
— ANI (@ANI) April 12, 2024
She says, "The spark of Sanatana Dharma, nationalism and battle against evil has been lit by PM Narendra Modi in our consciousness... We should not have any other identity of our… pic.twitter.com/LDXlSyNeth
हम लोगों का अपना कोई अस्तित्व नहीं होना चाहिए : कंगना
कंगना ने आगे प्रधानमंत्री मोदी को भगवान श्रीराम का अंश बताते हुए कहा, “मैं हमेशा कहती हूं, जैसे कि श्रीराम की सेना थी, हमारे जो प्रधानमंत्री हैं, वे साक्षात श्रीराम का अंश हैं. श्रीराम की पूजा उनके शरीर की या उनकी मूर्ति की ही नहीं होती है, उनके चरित्र की होती है. उनमें वही संयम, उनमें वही त्याग, उनमें वही परिश्रम, वही करुणा, वही क्षमा, वही जो भाव हैं वो देखने को मिलते हैं.….और अगर आप सब राम की सेना हैं, तो उसमें मैं भी रामसेतु की एक गिलहरी हूं. …आप और मैं, हम लोगों का अपना कोई अस्तित्व होना ही नहीं चाहिए.. हम सब नरेंद्र मोदी हैं.. हम सब उनकी चेतना, उनके त्याग और उनके चरित्र का एक अंश हैं.”
हम सब नरेंद्र मोदी के लिए लड़ेंगे : कंगना
बीजेपी उम्मीदवार ने पीएम मोदी (PM Modi ) के मकसद के लिए लड़ने का एलान करते हुए कहा, “हम लोग लड़ेंगे तो नरेंद्र मोदी के लिए लड़ेंगे. हम लोग उनके भारत की विकास की योजना के लिए और उनका जो मकसद है और उनकी जो योजना है, हम उसके लिए लड़ेंगे. … जिस दिन मैंने पार्टी ज्वाइन की थी, मैंने कहा था कि मेरा अपना कोई अस्तित्व नहीं है. अब मैं भूल चुकी हूं कि मैं क्या हीरोइन थी या मैं कितनी बड़ी हीरोइन थी या मेरे आगे पीछे कितने लोग मेरी सेवा करते घूमते थे. मैं वह सब भूल चुकी हूं. मेरा आज कोई अस्तित्व नहीं है. मेरा एक ही अस्तित्व है और वह है भारतीय जनता पार्टी. आप सब मैं हूं और मैं आप सब हैं. हम लोग एक हैं.”
कांंग्रेस की कपटी राजनीति और अधर्मी काम शुरू : कंगना
लोकसभा चुनाव की लड़ाई का जिक्र करते हुए कंगना ने कांग्रेस पर तीखा हमला भी किया. रैली में मौजूद लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा, “अब हमारे सामने एक बहुत बड़ी लड़ाई है. 2024 के लोकसभा चुनाव तय हो गए हैं और हम लोगों ने तो प्रत्याशी घोषित कर भी दिया है. लेकिन जो दूसरा ग्रुप है कांग्रेस का जो ग्रुप है उन्होंने अभी तक प्रत्याशी भी बताया नहीं है. लेकिन उनकी नीतियां शुरू हो गई हैं. उनकी कपटी राजनीति शुरू हो गई है. शुरू हो गए हैं उनके अधर्मी काम.” कंगना रनौत के इस भाषण में पीएम मोदी को भगवान राम का अंश बताने और उनके द्वारा हिंदू राष्ट्र और सनातन की चिंगारी जलाए जाने से लेकर कांग्रेस को अधर्मी काम करने वाली पार्टी बताने तक कई ऐसी बातें हैं, जिन पर आने वाले दिनों में सियासी घमासान देखने को मिल सकता है.