/financial-express-hindi/media/post_banners/uEA0s0K1GJ7JxP103FH8.jpg)
बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना ‘जहरीले सांप’ से करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के चुनावी भाषण की शिकायत चुनाव आयोग से की है. (ANI Video screenshot)
BJP meets EC to complain against Kharge for 'poisonous snake' remark: बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना ‘जहरीले सांप’ से करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के चुनावी भाषण की शिकायत चुनाव आयोग से की है. बीजेपी ने मांग की है कि चुनाव आयोग इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए न सिर्फ खरगे को कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने से रोके, बल्कि उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाए. चुनाव आयोग से मिलने गए बीजेपी डेलिगेशन की अगुवाई केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने की. आयोग से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह संकेत भी दिया कि आयोग इस मामले को गंभीरता से ले रहा है.
दिल्ली में चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद भूपेंद्र यादव ने मीडिया से कहा, "जब हमने चुनाव आयोग को ज्ञापन दिया तो हमें लगा कि चुनाव आयोग भी इस विषय को लेकर पूरी तरह से गंभीर है, क्योंकि यह कोई जबान फिसलने वाला विषय नहीं है. जानबूझकर तीन-चार वाक्यों को इस तरीके से बोला गया है, जो कांग्रेस के हेट कैंपेन का हिस्सा है."
#WATCH| "Today when we briefed Election Commission on this incident, we felt that EC is aware of is also fully aware of it because this is not a slip of tongue. Such words were used intentionally and it is part of Congress' hate campaign....we've requested that Kharge should be… pic.twitter.com/plI0Wh7Yzi
— ANI (@ANI) April 28, 2023
खरगे के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करने के बाद भूपेंद्र यादव ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस का मोदी पर निजी हमले करने का इतिहास रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस समाज में सामाजिक सौहार्द खराब करने और चुनावों में लोगों को उकसाने का प्रयास कर रही है.
खरगे के खिलाफ आईपीसी के तहत कार्रवाई की मांग
चुनाव आयोग में खरगे की शिकायत करने गए बीजेपी नेताओं के डेलिगेशन में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के अलावा बीजेपी महासचिव तरुण चुग और सांसद अनिल बलूनी भी शामिल थे. अधिकारियों से मुलाकात के बाद बीजेपी महासचिव चुग ने कहा कि खरगे आदतन अपराधी हैं और कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पहले भी कई बार ‘घृणास्पद’ निजी टिप्पणी कर चुके हैं. बीजेपी ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 499 और 500 के तहत खरगे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है, जो मानहानि से जुड़ी धाराएं हैं. इसके अलावा बीजेपी ने सेक्शन 504 यानी अपमानित करने और उकसाने से संबंधित धारा के तहत भी खरगे के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
Also read : Jiah Khan Suicide Case: जिया खान खुदकुशी मामले में सूरज पंचोली बरी, 10 साल बाद आया फैसला
बीजेपी ने अपनी शिकायत में क्या कहा है
चुनाव आयोग को सौंपे गए ज्ञापन में बीजेपी ने कहा है, ‘‘भारत के संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत चुनाव आयोग को यह तय करने का अधिकार है कि कोई भी चुनाव कानूनों का उल्लंघन करने वाले झूठे और आधारहीन आरोप नहीं लगाए और न ही आदर्श आचार संहिता को ठेस पहुंचाने वाले बर्ताव में शामिल हो.’’ इसमें कहा गया है कि ‘‘खरगे को कर्नाटक चुनाव में प्रचार करने से रोक दिया जाना चाहिए, ताकि इस तरह के कड़वे प्रचार अभियान को रोका जा सके. चुनाव आयोग इस तरह एक उदाहरण पेश करे कि वह आदर्श आचार संहिता या देश के अन्य कानूनों के किसी भी उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेगा.’’
चुनाव आयोग को दिए बीजेपी के ज्ञापन में कहा गया है कि भारतीय समाज में किसी की तुलना जहरीले सांप से करने पर ऐसे व्यक्ति को ‘‘शत्रु, विश्वासघाती और धोखेबाज’’ के रूप में पेश किया जाता है. पार्टी ने कहा, ‘‘एक सम्मानित प्रधानमंत्री की छवि खराब करने के लिए इस तरह की अशिष्ट और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल स्पष्ट रूप से दिखाता है कि कांग्रेस किस स्तर तक गिर गई है… अगर इस तरह की विकृत टिप्पणियों पर प्रभावी तरीके से रोक नहीं लगाई गई, तो इससे न केवल चुनावी माहौल खराब होगा, बल्कि इससे राजनीतिक संवाद का स्तर गिराने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को और बढ़ावा मिलेगा.’’
क्या है विवाद
कर्नाटक में एक चुनावी रैली में मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना जहरीले सांप से की थी. हालांकि बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी प्रधानमंत्री के खिलाफ नहीं, बल्कि सत्तारूढ़ बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ थी. दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी एक तरफ तो खरगे के बयान के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत कर रही है और दूसरी तरफ कर्नाटक में उसके नेता बासनगौड़ा पाटिल यतनाल कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को “विषकन्या” बोलकर दोनों दलों के बीच इस स्तरहीन जुबानी जंग को और आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. इस बीच, कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का प्रचार पूरे जोर-शोर से जारी है, जहां 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.