scorecardresearch

Karnataka Election: बीजेपी की बड़ी मांग, कांग्रेस की मान्यता खत्म करे चुनाव आयोग, सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज हो FIR, क्या है पूरा मामला?

Karnataka sovereignty remark controversy: बीजेपी का आरोप है कि सोनिया गांधी ने अपने भाषण में 'कर्नाटक की संप्रभुता' की रक्षा करने की बात कही है, जो राज्य को देश से अलग करने की अपील के बराबर है.

Karnataka sovereignty remark controversy: बीजेपी का आरोप है कि सोनिया गांधी ने अपने भाषण में 'कर्नाटक की संप्रभुता' की रक्षा करने की बात कही है, जो राज्य को देश से अलग करने की अपील के बराबर है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Karnataka Election, Sonia Gandhi, BJP demands derecognition of Congress, BJP wants FIR against Sonia Gandhi, Karnataka sovereignty remark, कर्नाटक विधानसभा चुनाव, सोनिया गांधी के भाषण पर विवाद, कर्नाटक की संप्रभुता का विवाद, चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी, क्या खत्म होगी कांग्रेस की मान्यता? कांग्रेस, बीजेपी, नरेंद्र मोदी, कपिल सिब्बल, दिग्विजय सिंह, चुनाव आयोग

Karnataka Election : कर्नाटक की चुनावी रैली में 6 मई को भाषण देतीं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी. (Photo : @INCIndia/twitter)

Karnataka sovereignty remark controversy: देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने चुनाव आयोग से कहा है कि वो भारत के सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस की मान्यता समाप्त कर दे. इतना ही नहीं, बीजेपी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ सांसद सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग भी की है. कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी के खिलाफ अपनी इन मांगों पर जोर देने के लिए बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं की टीम ने सोमवार को बाकायदा चुनाव आयोग से मुलाकात भी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी बीजेपी ने यह कदम कर्नाटक में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उठाया है. राज्य विधानसभा की सभी 224 सीटों के लिए 10 मई को मतदान होना है.

कांग्रेस की मान्यता क्यों खत्म करवाना चाहती है बीजेपी?

दरअसल बीजेपी के इस हमलावर रुख की वजह है 6 मई को कर्नाटक के हुबली में सोनिया गांधी का एक चुनावी भाषण. सोनिया के इस भाषण में कही बातों को शेयर करते समय कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक हैंडल से एक ऐसा ट्वीट किया गया, जिस पर भारी विवाद हो रहा है. अंग्रेजी में किए गए इस ट्वीट में कहा गया है, "कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी ने 6.5 करोड़ कर्नाटकवासियों के लिए एक मजबूत संदेश दिया है : कांग्रेस किसी भी को कर्नाटक की प्रतिष्ठा, संप्रभुता या अखंडता के लिए खतरा उत्पन्न करने की इजाजत नहीं देगी."

कांग्रेस के ट्वीट से शुरू हुआ विवाद

Advertisment

सारा विवाद कांग्रेस पार्टी की तरफ से किए गए इसी ट्वीट से शुरू हुआ है. बीजेपी ने सोमवार को चुनाव आयोग में शिकायत करके आरोप लगाया कि सोनिया गांधी ने अपने भाषण में कर्नाटक की संप्रभुता (sovereignty) की रक्षा करने की बात कही है, जिसका मतलब राज्य को देश से अलग करने की अपील करना है. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की अगुवाई में चुनाव आयोग से मिलने पहुंची बीजेपी की टीम का कहना है कि कर्नाटक देश का एक अहम राज्य है और उसकी संप्रभुता की रक्षा करने की अपील दरअसल राज्य को देश से अलग करने की अपील के समान है, जिसके बेहद खराब नतीजे हो सकते हैं."

Also read : Karnataka Election: कांग्रेस ने प्रचार के अंतिम दिन झोंकी ताकत, प्रियंका ने किया रोड शो तो राहुल गांधी का बस में प्रचार, 10 मई को वोटिंग

सोनिया गांधी का बयान देश विरोधी : बीजेपी

बीजेपी का कहना है कि सोनिया गांधी का यह बयान देश विरोधी है, लिहाजा न सिर्फ उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए, बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी की मान्यता खत्म की जानी चाहिए. बीजेपी ने अपने इन आरोपों के साथ सबूत के तौर पर कांग्रेस पार्टी का वही ट्वीट पेश किया है, जिसका जिक्र हमने ऊपर किया है. हालांकि 6 मई को हुबली में दिए भाषण का जो वीडियो कांग्रेस पार्टी ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है, उसमें सोनिया गांधी कहीं भी संप्रभुता की बात करती नजर नहीं आ रही हैं.

सोनिया गांधी के भाषण के वीडियो में भले ही कर्नाटक की 'सॉवरेन्टी' का कहीं जिक्र न हो, लेकिन हैरानी की बात ये है कि आधिकारिक ट्वीट में ऐसी जानकारी देने वाली कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों पर कोई स्पष्टीकरण भी नहीं दिया है. जबकि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण में आरोप लगा चुके हैं कि कांग्रेस कर्नाटक को भारत से अलग करने का एलान कर रही है.

Also read : कांग्रेस का दावा, केजरीवाल के ‘महल’ पर 45 नहीं 171 करोड़ रुपये हुए खर्च, शीला दीक्षित सादगी की असली मिसाल

दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी पर पलटवार

कांग्रेस पार्टी ने सोनिया गांधी के भाषण से जुड़े ट्वीट पर भले ही कोई सफाई न दी हो, लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर पलटवार जरूर कर दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मोदी जी, आप यह क्या कह गए? जिस कांग्रेस ने भारत को आज़ादी दिलाई, एक किया वह आप कह रहे हैं कर्नाटक को भारत से अलग करना चाहती है!! कोई प्रमाण है क्या? आप प्रधानमंत्री हो कर इतना झूठ ना बोलें. इस तरह के बयान पर आप पर आपराधिक प्रकरण भी बन सकता है."

कपिल सिब्बल ने याद दिलाई इंदिरा, राजीव की कुर्बानी

दिलचस्प बात यह है कि इस मसले पर कांग्रेस का बचाव करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल भी खुलकर सामने आ गए, जो अब कांग्रेस में नहीं है. कपिल सिब्बल ने ट्विटर पर लिखा, "पीएम ने कहा : कांग्रेस का शाही परिवार कर्नाटक को देश से अलग करना चाहता है. लेकिन मोदी जी: देश ने उन्हें भारत के लिए अपने खून की कुर्बानी देते देखा है. पहले इंदिरा गांधी और फिर राजीव गांधी. क्या NCERT पाठ्य पुस्तकों से इन तथ्यों को भी हटाने जा रही है?"

कांग्रेस पर बेअसर बीजेपी के आरोप

सोनिया गांधी के जिस भाषण पर विवाद हो रहा है, उस पर सफाई देने की बजाय कांग्रेस ने उसी भाषण की एक क्लिप सोमवार को फिर से ट्वीट कर दी. शायद ऐसा करके कांग्रेस ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि उसे बीजेपी की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों और चुनाव आयोग में की गई शिकायत की ज्यादा परवाह नहीं है.

क्या चुनाव आयोग पूरी करेगा बीजेपी की ख्वाहिश?

बहरहाल, सबकी नजरें फिलहाल इस बात पर टिकी हैं कि बीजेपी की इस शिकायत पर क्या चुनाव आयोग वाकई कोई कार्रवाई करेगा? केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक में बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति की संयोजक शोभा करंडलजे ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वो इस मामले में कांग्रेस और सोनिया गांधी के खिलाफ मिसाल कायम करने वाली कड़ी कार्रवाई करे. लेकिन क्या चुनाव आयोग सिर्फ एक ट्वीट के आधार पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव के आखिरी पलों में वाकई कांग्रेस के खिलाफ वैसी कठोर कार्रवाई कर सकता है, जैसी बीजेपी चाहती है? इस सवाल का जवाब तो बीजेपी की शिकायत पर चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया सामने आने के बाद ही मिल सकता है.

Kapil Sibal Sonia Gandhi Karnataka Assembly Polls Bjp Congress Digvijaya Singh