/financial-express-hindi/media/post_banners/O9DE8kHmAXHSCHGWsn0f.jpg)
Telangana BJP Candidate List: भाजपा ने अपने हिंदूवादी नेता टी राजा सिंह का निलंबन रद्द करने के बाद उन्हें गौशमहल सीट से मैदान में उतारा है. (PTI Photo)
Telangana BJP First Candidates List: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तेलंगाना के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 52 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. पार्टी ने तेलंगाना इकाई के पूर्व अध्यक्ष बंदी संजय कुमार समेत अपने तीन सांसदों को भी विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा है. भाजपा ने अपने हिंदूवादी नेता टी राजा सिंह का निलंबन रद्द करने के बाद उन्हें गौशमहल सीट से उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने 12 महिलाओं को उम्मीवार बनाया है. तेलंगाना में 119 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में 30 नवंबर को मतदान होगा.
राजा सिंह की वापसी
राजा सिंह को एक सोशल मीडिया मंच पर अपलोड किए गए वीडियो में ‘‘इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद’’ के खिलाफ उनकी कथित विवादास्पद टिप्पणियों के बाद पिछले साल अगस्त में पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. इस वीडियो को बाद में सोशल मीडिया मंच से हटा दिया गया था. भाजपा की पहली लिस्ट के अनुसार, टी राजा सिंह को राज्य के गौशमहल सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
తెలంగాణ రాష్ట్ర శాసనసభ ఎన్నికలలో పోటీ చేయనున్న బిజెపి అభ్యర్థుల తొలి జాబితా.#TelanganaWithBJPpic.twitter.com/oUU6NdhizN
— BJP Telangana (@BJP4Telangana) October 22, 2023
तेलंगाना की सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से भाजपा में आए पूर्व मंत्री इटाला राजेन्द्र को हुजूराबाद से टिकट दिया गया है. भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें प्रदेश में चुनाव अभियान समिति का मुखिया बनाया है. भाजपा में शामिल होने के बाद राजेन्द्र ने इस सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की थी.
तीन सांसदों को मैदान में उतारा
भाजपा ने तेलंगाना इकाई के पूर्व अध्यक्ष व करीमनगर से सांसद बंदी संजय कुमार को करीमनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है. तेलंगाना के कोराटला सीट से निजामाबाद के सांसद अरविंद धर्मापुरी और बोआथ सीट से आदिलाबाद के सांसद सोयम बाबू राव को तेलंगाना के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव मैदान में उतारा है.
पहली लिस्ट में 12 महिलाएं शामिल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में शुक्रवार को हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को अंतिम रूप दिया गया. पार्टी ने 12 महिलाओं को उम्मीवार बनाया है. पार्टी ने जिन महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है उनमें डॉ बोगा श्रावणी (जगतियाल), कंडूला संध्या रानी (रामागुंडम), बोडिगा शोभा (चोपाडांडी) और रानी रुद्रमा रेड्डी (सिरसिला) प्रमुख हैं.