scorecardresearch

BJP: मिशन 2024 के लिए जेपी नड्डा ने बनाई नई टीम, वसुंधरा राजे, बंसल समेत इन्हें मिली जिम्मेदारी

BJP New Team: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को अपनी राष्ट्रीय टीम में फेरबदल किया है.

BJP New Team: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को अपनी राष्ट्रीय टीम में फेरबदल किया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
c90c9c38-7f4d-40d8-a3fc-2ac1799132f2

BJP New Team: लोकसभा चुनाव अगले साल होने वाले हैं और इसको लेकर सभी पार्टियां नए-नए प्रयोग करती नजर आ रही है.

BJP New Team: लोकसभा चुनाव अगले साल होने वाले हैं और इसको लेकर सभी पार्टियां नए-नए प्रयोग करती नजर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को अपनी राष्ट्रीय टीम में फेरबदल किया है. भाजपा में उत्तर प्रदेश के एक पसमांदा मुसलमान को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और तेलंगाना इकाई के पूर्व अध्यक्ष बंडी संजय कुमार को राष्ट्रीय महासचिव बनाया है. भाजपा ने कर्नाटक के नेता सी टी रवि और असम से लोकसभा सांसद दिलीप सैकिया को महासचिव पद से हटा दिया है.

राजस्थान के तीन नेताओं को मिला मौका

राजस्थान के तीन बड़े नेताओं को भाजपा ने राष्ट्रीय टीम में जगह दी है. इसमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, सुनील बंसल और डॉक्टर अल्का गुर्जर का नाम शामिल है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के पूर्व कुलपति तारिक मंसूर को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वह वर्तमान में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) हैं. उन्हें नयी टीम में शामिल करने के फैसले को पसमांदा मुसलमानों के लिए पार्टी की पहल का हिस्सा माना जा रहा है. उत्तर प्रदेश से ही पार्टी के सांसद राधामोहन अग्रवाल को महासचिव बनाया गया है.

Advertisment

Also Read: ITR Deadline Extension: अबतक 5 करोड़ लोगों ने दाखिल किया ITR, क्या सरकार आगे बढ़ाएगी आखिरी तारीख?

अनिल एंटनी का बढ़ा कद

नयी सूची में ज्यादातर पदाधिकारियों को उपाध्यक्ष, महासचिव और सचिव के पद पर बरकरार रखा गया है. सूची में 13 उपाध्यक्ष, नौ महासचिव, संगठन महामंत्री बी एल संतोष और 13 सचिव शामिल हैं. बिहार से लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह को पार्टी उपाध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी के बेटे अनिल एंटनी को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है.

Bjp Jp Nadda