scorecardresearch

कर्नाटक में ठेकेदारों से 100 करोड़ बरामद होने पर बोले जेपी नड्डा, सिर्फ 'लूट की गारंटी' दे सकती है कांग्रेस

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस केवल ‘‘लूट की गारंटी’’ दे सकता है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह भ्रष्टाचार के जरिए धन एकत्र करने की खातिर कर्नाटक को ‘एटीएम’ में बदल रही है ताकि अपने चुनाव प्रचार के पैसे जुटा सके.

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस केवल ‘‘लूट की गारंटी’’ दे सकता है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह भ्रष्टाचार के जरिए धन एकत्र करने की खातिर कर्नाटक को ‘एटीएम’ में बदल रही है ताकि अपने चुनाव प्रचार के पैसे जुटा सके.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
BJP J P Nadda

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कर्नाटक में विभिन्न जांच एजेंसी की छापेमारी में कुछ ठेकेदारों के पास से 100 करोड़ रुपये से अधिक राशि कथित रूप से मिलने का हवाला देते हुए कहा कि यह शर्मनाक और मतदाताओं के साथ घिनौना मजाक है. (Express Photo: Renuka Puri)

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस केवल ‘‘लूट की गारंटी’’ दे सकता है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह भ्रष्टाचार के जरिए धन एकत्र करने की खातिर कर्नाटक को ‘एटीएम’ में बदल रही है ताकि अपने चुनाव प्रचार के पैसे जुटा सके. नड्डा ने कर्नाटक में विभिन्न जांच एजेंसी की छापेमारी में कुछ ठेकेदारों के पास से 100 करोड़ रुपये से अधिक राशि कथित रूप से मिलने का हवाला देते हुए कहा कि यह शर्मनाक और मतदाताओं के साथ घिनौना मजाक है.

कर्नाटक चुनाव के वक्त भाजपा के खिलाफ झूठ परोसने में सक्रिय थे ये ठेकेदार: जे पी नड्डा

Advertisment

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि यह कांग्रेस के भ्रष्ट ‘डी एन ए’ का महज एक छोटा सा नमूना है. उन्होंने कहा, ‘‘सत्ता में आने के साथ ही कांग्रेस का भ्रष्टाचार कर्नाटक में सुरसा के मुख की तरह फैल चुका है.’’ उन्होंने तत्कालीन भाजपा सरकार में ठेकेदारों को भारी कमीशन देने पर मजबूर किए जाने संबंधी आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस समर्थित यही ठेकेदार कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के खिलाफ झूठ परोसने में सक्रिय थे.

Also Read: Stocks in News: फोकस में रहेंगे HDFC Bank, D-Mart, HCL Tech, Tata Motors, Zomato समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

कांग्रेस ने कर्नाटक को बना दिया एटीएम: जे पी नड्डा

जे पी नड्डा ने कहा, ‘‘यह कर्नाटक का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस सरकार ने इसे धनशोधन, भ्रष्टाचार और आगामी चुनावों के लिए पैसे जुटाने का एटीएम बना दिया है. जाहिर है कि कांग्रेस जो गारंटी दे सकती है वह हमेशा भ्रष्टाचार की गारंटी है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. कांग्रेस सरकारों ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान को भी भ्रष्टाचार का एटीएम बना दिया है और वह तेलंगाना एवं मध्यप्रदेश को भी ऐसा ही एटीएम बनाकर जनता की गाढ़ी कमाई लूटना चाहती है.’’

जे पी नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस मध्यप्रदेश और तेलंगाना में सत्ता में आने के सपने इसलिए पाल रही है ताकि वह गरीबों के कल्याण और प्रदेश के विकास का पैसा लूट सके. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस केवल लूट की ही गारंटी दे सकती है.’’ कांग्रेस चुनावों में विशिष्ट कल्याणकारी कदम उठाने की गारंटी देने का वादा कर रही है और इन्हीं चुनावी वादों की मदद से उसने कर्नाटक के चुनाव में सफलता हासिल की.

जे पी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी को वादे करने की कला में महारत हासिल है और अब यह पार्टी एक कदम आगे बढ़कर वादों के बदले में गारंटी देने लगी है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने कर्नाटक में एक ठेकेदार, उसके बेटे, एक जिम प्रशिक्षक और एक वास्तुकार सहित कई लोगों से जुड़े परिसरों पर छापे मारकर बड़ी नकद राशि बरामद की है. भाजपा और कांग्रेस के बीच हाल में होने वाले विधानसभा चुनावों में कड़ा मुकाबला होने की संभावना हैं. दोनों दलों के बीच छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सीधी टक्कर होने के आसार हैं. तेलंगाना में इन दोनों दलों के अलावा भारत राष्ट्र समिति भी मजबूत दावेदार है

Bjp Congress Jp Nadda