/financial-express-hindi/media/post_banners/nUd7dw4H1YHJ7nNjnlFl.jpg)
पीटीआई ने पुलिस के हवाले से जानकारी दी कि अनुज चौथरी को मुरादाबाद के ब्राइट स्टार अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. (Screengrab)
BJP Leader, Out on Walk, Shot Dead in UP’s Moradabad: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा (BJP) के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. संभल जिले के असमोली से उम्मीदवार रहे बीजेपी नेता अनुज चौधरी की गुरूवार शाम मुरादाबाद में आवास के बाहर हत्या कर दी गई. सीसीटीवी फुटेज में 34 साल की उम्र के अनुज चौधरी अपने अपार्टमेंट के बाहर एक शख्स के साथ टहलते नजर आए, तभी बाइक पर सवार तीन लोगों ने उस पर कई बार गोलियां चलाईं. पीटीआई ने पुलिस के हवाले से जानकारी दी कि अनुज चौथरी को मुरादाबाद के ब्राइट स्टार अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
VIDEO | A BJP leader, identified as Anuj Chaudhary, was shot dead outside his residence in UP's Moradabad on Thursday night.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 11, 2023
"The firing incident took place in Majhola police station area of Moradabad district last evening, in which a person named Anuj Chaudhary was shot by some… pic.twitter.com/OMvsPbPiOg
परिजनों ने मामले में दर्ज कराई शिकायत
मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि फायरिंग की घटना कल शाम मुरादाबाद जिले के मझोला इलाके में हुई, जिसमें अनुज चौधरी नाम के शख्स को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. ब्राइट स्टार अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मृतक के परिवार के सदस्यों की शिकायत के आधार पर एफआईआर में दो संदिग्धों - अनिकेत और अमित - को नामित किया गया है.
Also Read: RBI on EMI: रेपो रेट के साथ बढ़ रही ईएमआई से आपको मिलेगी राहत! रिजर्व बैंक जल्द ला सकता है गाइडलांइस
दोषियों की तलाश जारी
भाजपा के एक्टिव मेंबर रहे अनिज चौधरी ब्लॉक प्रमुख पद के लिए संभल के असमोली ब्लॉक से उम्मीदवार थे हालांकि वे चुनाव में जीत दर्ज नहीं कर पाए थे. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है.मुरादाबाद पुलिस ने अपने एक बयान में कहा है कि दोनों पक्षों के बीच आपसी प्रतिद्वंद्विता थी. 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें गठित की गई हैं. पुलिस ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.