/financial-express-hindi/media/media_files/3w1Tpnn7XXQfxWDn865J.jpg)
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, वर्तमान केंद्रीय गृहमंत्री सहित तमाम नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) अकाउंट में मोदी का परिवार नाम जोड़ लिया है. पिछली बार लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा नेताओं ने खुद को चौकीदार बताया था.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पटना की एक रैली को संबोधित करते हुए राजनीति में परिवारवाद की आलोचना करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया. पीएम मोदी द्वारा परिवारवाद पर बार-बार हमला किए जाने पर कटाक्ष करते हुए राजद सुप्रीमो ने सवाल खड़ा किया और कहा बताओ मोदी तुम्हारे पास परिवार क्यों नहीं है? जवाब में भाजपा नेताओं ने अब खुद अपना परिचय मोदी का परिवार बता रहे हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर मोदी सरकार के कई मंत्रियों तक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) के अकाउंट में अपने नाम के आगे सफिक्स के रुप में "मोदी का परिवार" जोड़ लिया है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या लालू यादव ने राहुल गांधी जैसी गलती कर दी है. दरअसल 2019 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस राहुल गांधी ने राफेल मामले में पीएम मोदी को घेरने के लिए "चौकीदार चोर है' का नारा दिया था. इस मुहिम से सियासी गलियारों में सरगर्मियां जरूर बढ़ गई थी लेकिन नतीजे उनकी पक्ष में नहीं आ सके. उस वक्त चौकीदार चोर है के जवाब में भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के साथ 'मैं भी चौकीदार' जोड़ा था.
लालू यादव ने मोदी पर किया कटाक्ष
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रविवार को आयोजित ‘जन विश्वास रैली’ में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने राजनीति में परिवारवाद की आलोचना करने के लिए पीएम मोदी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा ये मोदी क्या है? कोई चीज है क्या? लालू ने कहा कि आजकल ये नरेंद्र मोदी परिवारवाद पर हमला कर रहा है. उन्होंने कहा कि अरे भाई बताओ न कि तुमको क्यों परिवार में कोई संतान नहीं हुआ? पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा कि तुम्हारे पास परिवार नहीं है और तुम हिंदू भी नहीं हो. पीएम मोदी के हिंदू होने पर सवाल खड़े करते हुए राजद सुप्रीमो ने कहा कि मां की मृत्यु के बाद हर हिंदू शोक में बाल डाढ़ी बनवाता है. पीएम मोदी ने अपनी मां के शोक में बाल डाढ़ी क्यों नही बनावाया? बताओ.
2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा नेताओं ने खुद को बताया था चौकीदार
2019 लोकसभा चुनाव से पहले राफेल डील मामले को लेकर विपक्षी पार्टियां पीएम मोदी पर काफी हमलावर थी. इस मामले में पीएम मोदी पर कथित तौर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे थे. पीएम मोदी के पोस्ट के जवाब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर उन्हीं के शब्दों का इस्तेमाल करते हुए निशाना साधा और कहा- ‘चौकीदार चोर है’. 2019 के चुनाव में राहुल गांधी बार-बार यही बात कहते रहे. ‘चौकीदार चोर है’ के नारे के साथ कांग्रेस चुनाव में लगातार अपना अभियान चलाती रही, हालांकि इसका फायदा नहीं कांग्रेस पार्टी को नहीं हुआ और पार्टी महज 44 सीटों पर सिमट गई.
लालू यादव का दावा, सच्चे हिंदू नहीं हैं पीएम मोदी
अब 2024 लोकसभा चुनाव से पहले राजद प्रमुख ने राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है. शनिवार की जन विश्वास रैली में लालू यादव ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए यह भी दावा किया कि वह राम मंदिर के बारे में डींगें मारते रहते हैं. वह सच्चे हिंदू भी नहीं हैं. हिंदू परंपरा में बेटे को अपने माता-पिता के निधन पर अपना सिर और दाढ़ी मुंडवानी चाहिए. जब उनकी मां की मृत्यु हुई तो मोदी ने ऐसा नहीं किया.
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रैली को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाल में पाला बदलने के लिए आलोचना की. रैली के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री पर सबसे तीखा हमला उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी लालू प्रसाद ने किया. उन्होंने भीड़ से ‘‘आगामी चुनावों के लिए तैयार रहने’’ को. प्रसाद ने कहा, “मैं आपका मनोबल बढ़ाने के लिए वहां मौजूद रहूंगा. आप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को केंद्र की सत्ता से बाहर करने के लिए वोट करें. साल 2017 में कुमार के पाला बदलने की चर्चा करते हुए राजद अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैंने तब नीतीश कुमार को कोई गाली नहीं दी थी, केवल उन्हें ‘‘पलटूराम’’ कहा था. यह लेबल उनके अपने कार्यों के आधार पर उनके व्यक्तित्व से चिपक गया है. मैं सोशल मीडिया पर उनके बारे में मजेदार वीडियो देखता हूं और सोच रहा हूं कि क्या ये उन्हें शर्मिंदा नहीं करते हैं.’’ उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ असहजता बढ़ने के बाद अगर कुमार फिर से उनके पास आएंगे तो उन्हें स्वीकार कर दिया जाएगा.