/financial-express-hindi/media/post_banners/Z6n4A5o3aWqvWxIJ71ii.webp)
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह
BJP's Mission 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई प्रमुख नेता आज यानी मंगलवार को बैठक करेंगे. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में पिछले चुनाव के दौरान 144 लोकसभा सीटों पर कम अंतर से मिली हार को 2024 में जीत में तब्दील करने की रणनीति पर बात किए जाने की उम्मीद है.
बीजेपी इन सभी 144 सीटों को क्लस्टर-वाइज कैटेगरी बनाकर पहले ही एक-एक केंद्रीय मंत्री को जिम्मेदारी सौंप चुकी है. इन सभी सीटों पर पार्टी की स्थिति का जायजा लेने के लिए बीजेपी ने केन्द्रीय मंत्रियों के समूह को भी भेजा था. इन नेताओं को पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के लोकसभा व विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करके आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहचान करने की जिम्मेदारी दी गई थी.
Suresh Raina Retirement: अब IPL भी नहीं खेलेंगे सुरेश रैना, क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा
बीजेपी मुख्यालय में होने जा रही इस बैठक में पीयूष गोयल, धर्मेंन्द्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, नरेन्द्र सिंह तोमर, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, मनसुख मांडविया, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई केन्द्रीय मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है. इस दौरान ये सभी मंत्री संबंधित इलाकों से जुड़े आंकड़े पेश कर सकते हैं. ये आंकड़े लोकसभा की उन 144 सीटों से जुड़े होंगे जहां 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी दूसरे या तीसरे नंबर पर रही थी.
इन सभी इलाकों का दौरा करके केन्द्रीय मंत्रियों ने आंकड़े जुटाए हैं. सूत्रों ने बताया है कि पार्टी ने इन क्षेत्रों में मतदाताओं के धर्म, जाति और दूसरे झुकावों और उसके कारणों समेत कई जरूरी जानकारियां इकट्ठा की है. सूत्रों के मुताबिक मंत्रियों ने इन निर्वाचन क्षेत्रों में बीजेपी की स्थिति की एक स्वॉट एनालिसिस (SWOT analysis) की है, जिसमें पार्टी की ताकत और कमजोरी, लोगों के बीच पकड़, अवसर और जोखिम का विश्लेषण किया गया है. इसी प्रक्रिया के तहत 2024 चुनाव में इन सीटों पर जीत पक्की करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की पहचान भी की जा रही है.