scorecardresearch

सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ कहे जाने पर भड़की कांग्रेस, आपत्तिजनक बयान देने वाले बीजेपी विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

कर्नाटक के बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल ने सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ कहा तो कांग्रेस बोली, चुनाव में हार सामने देखकर बिगड़ा बीजेपी नेताओं का मानसिक संतुलन

कर्नाटक के बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल ने सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ कहा तो कांग्रेस बोली, चुनाव में हार सामने देखकर बिगड़ा बीजेपी नेताओं का मानसिक संतुलन

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Sonia Gandhi, vishkanya, Basangouda Patil Yatnal, BJP, Narendra Modi, Congress, BJP MLA, Surjewala, सोनिया गांधी, विषकन्या, बीजेपी विधायक, कांग्रेस, नरेंद्र मोदी

कांग्रेस ने सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ कहने वाले बीजेपी विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. (File Photo)

Congress demands expulsion of BJP MLA who called Sonia Gandhi 'Vishkanya' : कांग्रेस ने अपनी पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ कहने वाले कर्नाटक के बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी को बसनगौड़ा को पार्टी से निष्कासित करना चाहिए और उनकी भद्दी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस ने यह आरोप भी लगाया कि कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में हार सामने देखकर बीजेपी नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.

हार सामने देख बीजेपी नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ा : सुरजेवाला

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले में बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा, ‘‘कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं ने अपना मानसिक और राजनीतिक संतुलन खो दिया है. विधानसभा चुनावों में हार सामने देखकर बौखलाई बीजेपी अब घिनौनी राजनीति पर उतर आयी है.’’ सुरजेवाला ने कहा कि ‘‘मोदी जी के प्रिय बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने मर्यादा और राजनीतिक शुचिता को ताक पर रख कर बीजेपी नेता और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी को ‘विषकन्या’ और 'चीन और पाकिस्तान की एजेंट' कह कर बीजेपी के असली चरित्र का परिचय दिया है.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी विधायक ने यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के इशारे पर की है.

बीजेपी को नेहरू-गांधी परिवार को अपशब्द कहने की आदत : कांग्रेस

Advertisment

सुरजेवाला ने कहा कि ‘‘बीजेपी नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेहरू-गांधी परिवार को अपशब्द कहने की आदत बनायी हुई है. प्रधानमंत्री मोदी ने सोनिया गांधी को "कांग्रेस की विधवा" के साथ-साथ "जर्सी गाय" तक कहा था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सोनिया गांधी सिर्फ़ चुनी हुई सांसद ही नहीं हैं, बल्कि वह इस देश के लिए शहीद होने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पत्नी हैं और उनके ख़िलाफ़ ऐसे भद्दे शब्दों के इस्तेमाल को कर्नाटक के लोग कभी माफ़ नहीं करेंगे.’’ कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी के चरित्र और मर्यादा की आज परीक्षा होगी. यदि प्रधानमंत्री में जरा भी शालीनता या मर्यादा है, तो उन्हें बसनगौड़ा पाटिल यतनाल को तत्काल भारतीय जनता पार्टी से निकालना होगा.’’ उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कार्रवाई नहीं होती है, तो स्पष्ट हो जाएगा कि यतनाल ने भद्दी और अपमानजनक टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के इशारे पर की है. सुरजेवाला ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को सोनिया गांधी और कांग्रेस नेतृत्व से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.’’कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी बसनगौड़ा पाटिल यतनाल के बयान की तीखी आलोचना करते हुए उन्हें बीजेपी से बाहर निकाले जाने की मांग की है.

बीजेपी विधायक ने क्या कहा

बीजापुर के बीजेपी विधायक यतनाल ने गुरुवार को एक चुनावी सभा में कहा था, ‘‘पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करती है. कभी अमेरिका ने उन्हें वीजा नहीं दिया था, लेकिन आज वह वैश्विक नेता के तौर पर उभरे हैं, जिनका भव्य स्वागत होता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनकी तुलना सांप से, कोबरा से की जाती है और जहरीला कहा जाता है. जिन सोनिया गांधी की अपनी पार्टी में वाहवाही करते रहते हैं, क्या वह विषकन्या हैं? सोनिया गांधी ने देश को बर्बाद कर दिया, चीन और पाकिस्तान के एजेंट के रूप में काम करती हैं.’’

Also read : यौन शोषण मामले में ब्रजभूषण के जेल जाने तक जारी रहेगा महिला पहलवानों का प्रदर्शन, बजरंग ने कहा- बीजेपी सांसद के खिलाफ FIR काफी नहीं

खरगे के बयान पर भी छिड़ा है विवाद

बीजेपी विधायक के इस बयान से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना ‘जहरीले सांप’ से की थी, हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी कि उन्होंने बीजेपी की विचारधारा पर निशाना साधा था. गडग जिले के रोन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा था, ‘‘गलती मत कीजिए. मोदी जहरीले सांप की तरह हैं. अगर आप कहते हैं कि वह जहरीले नहीं हैं, तो छूकर देखिए, पता चल जाएगा. अगर आप छुएंगे, तो मर जाएंगे.’’ खरगे के इस बयान के मामले में बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत करके एफआईआर दर्ज किए जाने और कांग्रेस अध्यक्ष को कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने से रोके जाने की मांग की है.

Sonia Gandhi Karnataka Assembly Polls Bjp Congress Narendra Modi