scorecardresearch

Kangana Ranaut: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को CISF की महिला कांस्टेबल ने जड़ा थप्पड! जांच के लिए बनी कमेटी

मोहाली एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान सीआईएसएफ की एक महिला कांस्टेबल ने कथित तौर पर मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया. कंगना रनौत हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से सांसद हैं.

मोहाली एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान सीआईएसएफ की एक महिला कांस्टेबल ने कथित तौर पर मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया. कंगना रनौत हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से सांसद हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
BJP MP elect Kangana Ranaut

बालीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत हाल ही में हिमाचल की मंडी से लोकसभा के लिए चुनी गई हैं. (Image: IE)

BJP MP elect Kangana Ranaut slapped by CISF constable: बालीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान सीआईएसएफ की एक जवान ने कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया. हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा के लिए चुनी गईं भाजपा उम्मीदवार ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है. समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) ने मामले की जांच के लिए सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी बनाई गई है. महिला जवान को निलंबित कर दिया गया है. 

बीजेपी सांसद कंगना को दिल्ली आना था और वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थीं. ऐसे में महिला जवान ने कंगना को थप्पड़ मार दिया.

Advertisment

कंगना रनौत ने क्या कहा?

कंगना ने बताया कि मैं सुरक्षित और ठीक हूं. अपने साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए घटना की जानकारी देते हुए कहा कि सिक्योरिटी चेक के दौरान मेरे साथ जो हादसा हुआ वो सिक्योरिटी स्टाफ के साथ हुआ. उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी चेक के बाद जैसे ही मैं निकली. दूसरे केबिन में खड़ी सीआईएसएफ की महिला कर्मचारी को पास करने का मैने इंतजार किया और महिला जवान ने साइड से आकर मेंरे फेस पे हिट किया यानी थप्पड़ मारा और गालियां देने लगी. कंगना के पूछने पर महिला कांस्टेबल ने बताया कि वह किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं.


उन्होंने कहा मैं सुरक्षित हूं. पंजाब में बढ़ रहे उग्रवाद और आतंकवाद को लेकर उन्होंने चिंता जाहिर की और कहा कि हम कैसे इसे रोक सकते हैं?.

Kangana Ranaut