/financial-express-hindi/media/post_banners/AUr98lEXtkJgQJPJjexR.jpg)
BJP on George Soros:स्मृति इरानी ने दावा किया कि उन्होंने भारत सहित कई लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में हस्तक्षेप करने के लिए एक बिलियन अमरीकी डालर (100 करोड़ रुपये) से अधिक का कोष बनाया है.
BJP on George Soros: भाजपा (BJP) ने शुक्रवार को अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस (George Soros) पर सीधा हमला करते हुए उन पर न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बल्कि भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को भी निशाना बनाने का आरोप लगाया. भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने संवाददाताओं से कहा कि सोरोस भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करना चाहते है और कुछ "चुने हुए" लोगों को सरकार चलाने देना चाहते हैं. हमने पहले भी विदेशी ताकतों को हराया है और आगे भी ऐसा करेंगे. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि यह युद्ध भारत के खिलाफ शुरू किया जा रहा है और युद्ध और भारत के हितों के बीच में नरेंद्र मोदी हैं. गौरतलब है कि अमेरिकी शार्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को अडानी ग्रुप ने भी भारत पर सुनियोजित हमला बताया था.
स्मृति इरानी ने क्या कहा?
जॉर्ज सोरोस के ऊपर जवाबी पलटवार करते हुए स्मृति इरानी ने कहा कि जॉर्ज सोरोस ऐसी सरकार चाहते हैं जो उनकी नापाक योजनाओं को सफल बनाने के लिए उनकी जरूरतों के अनुकूल हो. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि जिस आदमी ने इंग्लैंड के बैंक को तोड़ दिए और जिसे आर्थिक युद्ध अपराधी के रूप में नामित किया गया है, उसने अब भारतीय लोकतंत्र को तोड़ने की इच्छा व्यक्त की है.
The man who broke bank of England & is designated by nation an economic war criminal has now pronounced his desire to break Indian democracy. George Soros an international entrepreneur has declared his ill-intention to intervene in democratic processes of India: Smriti Irani, BJP pic.twitter.com/gA278ojjxE
— ANI (@ANI) February 17, 2023
सोरोस की निंदा करने की अपील
स्मृति इरानी ने दावा किया कि जॉर्ज सोरोस ने भारत सहित कई लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में हस्तक्षेप करने के लिए एक बिलियन अमरीकी डालर (100 करोड़ रुपये) से अधिक का कोष बनाया है. इरानी ने लोगों से आग्रह किया कि वे इस "व्यक्ति" (जॉर्ज सोरोस) के इरादे की निंदा करें जो हमारे लोकतांत्रिक को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है.
जॉर्ज सोरोस ने क्या कहा था?
रबपति अमेरिकी जॉर्ज सोरोस (George Soros) ने अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में जारी उठा-पठक के बीच एक बड़ा बयान दिया है. जॉर्ज सोरोस का मानना है कि गौतम अडानी के व्यापारिक साम्राज्य में हलचल से सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की पकड़ को कमजोर कर सकती है. सोरोस ने कहा कि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को अडानी ग्रुप के ऊपर लगे आरोपों पर विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) और संसद के सवालों का जवाब देना होगा. अडानी पर बोलते हुए उन्होंने दावा किया कि मोदी और बिजनेस टाइकून अडानी करीबी सहयोगी हैं और उनकी किस्मत आपस में जुड़ी हुई है.