scorecardresearch

BJP on George Soros: ‘भारतीय लोकतंत्र को तोड़ने की हो रही है कोशिश’, जॉर्ज सोरोस के बयान पर भाजपा का पलटवार

BJP on George Soros: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संवाददाताओं से कहा कि सोरोस भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करना चाहते है और कुछ "चुने हुए" लोगों को सरकार चलाने देना चाहते हैं.

BJP on George Soros: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संवाददाताओं से कहा कि सोरोस भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करना चाहते है और कुछ "चुने हुए" लोगों को सरकार चलाने देना चाहते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
BJP on George Soros: ‘भारतीय लोकतंत्र को तोड़ने की हो रही है कोशिश’, जॉर्ज सोरोस के बयान पर भाजपा का पलटवार

BJP on George Soros:स्मृति इरानी ने दावा किया कि उन्होंने भारत सहित कई लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में हस्तक्षेप करने के लिए एक बिलियन अमरीकी डालर (100 करोड़ रुपये) से अधिक का कोष बनाया है.

BJP on George Soros: भाजपा (BJP) ने शुक्रवार को अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस (George Soros) पर सीधा हमला करते हुए उन पर न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बल्कि भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को भी निशाना बनाने का आरोप लगाया. भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने संवाददाताओं से कहा कि सोरोस भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करना चाहते है और कुछ "चुने हुए" लोगों को सरकार चलाने देना चाहते हैं. हमने पहले भी विदेशी ताकतों को हराया है और आगे भी ऐसा करेंगे. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि यह युद्ध भारत के खिलाफ शुरू किया जा रहा है और युद्ध और भारत के हितों के बीच में नरेंद्र मोदी हैं. गौरतलब है कि अमेरिकी शार्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को अडानी ग्रुप ने भी भारत पर सुनियोजित हमला बताया था. 

George Soros on Adani Group: कौन हैं जॉर्ज सोरोस? जिन्होंने पीएम मोदी और अडानी पर उठाए सवाल, क्या है उनका आरोप?

स्मृति इरानी ने क्या कहा? 

Advertisment

जॉर्ज सोरोस के ऊपर जवाबी पलटवार करते हुए स्मृति इरानी ने कहा कि जॉर्ज सोरोस ऐसी सरकार चाहते हैं जो उनकी नापाक योजनाओं को सफल बनाने के लिए उनकी जरूरतों के अनुकूल हो. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि जिस आदमी ने इंग्लैंड के बैंक को तोड़ दिए और जिसे आर्थिक युद्ध अपराधी के रूप में नामित किया गया है, उसने अब भारतीय लोकतंत्र को तोड़ने की इच्छा व्यक्त की है.

सोरोस की निंदा करने की अपील 

स्मृति इरानी ने दावा किया कि जॉर्ज सोरोस ने भारत सहित कई लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में हस्तक्षेप करने के लिए एक बिलियन अमरीकी डालर (100 करोड़ रुपये) से अधिक का कोष बनाया है. इरानी ने लोगों से आग्रह किया कि वे इस "व्यक्ति" (जॉर्ज सोरोस) के इरादे की निंदा करें जो हमारे लोकतांत्रिक को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है.

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अडानी-हिंडनबर्ग जांच के लिए बनेगी कमेटी, केंद्र से सीलबंद लिफाफा लेने से इनकार

जॉर्ज सोरोस ने क्या कहा था?

रबपति अमेरिकी जॉर्ज सोरोस (George Soros) ने अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में जारी उठा-पठक के बीच एक बड़ा बयान दिया है. जॉर्ज सोरोस का मानना ​​है कि गौतम अडानी के व्यापारिक साम्राज्य में हलचल से सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की पकड़ को कमजोर कर सकती है. सोरोस ने कहा कि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को अडानी ग्रुप के ऊपर लगे आरोपों पर विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) और संसद के सवालों का जवाब देना होगा. अडानी पर बोलते हुए उन्होंने दावा किया कि मोदी और बिजनेस टाइकून अडानी करीबी सहयोगी हैं और उनकी किस्मत आपस में जुड़ी हुई है.

Gautam Adani Hindenburg Narendra Modi Adani Group Smriti Irani