/financial-express-hindi/media/post_banners/HEFBe42n1Z9b2nl0YZmA.jpg)
BJP Big Organisational Changes: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के संगठन में कई बड़े बदलावों का एलान किया है. (Photo shared on Twitter by @JPNadda)
Big Organisational rejig in BJP : भारतीय जनता पार्टी के संगठन में कई बड़े बदलावों का एलान किया गया है, जिसमें चार राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष बदलने का फैसला शामिल है. पार्टी की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को झारखंड का बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए सुनील जाखड़ को पंजाब बीजेपी की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी नए बीजेपी अध्यक्ष बनाए गए हैं. बीजेपी की तरफ से मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को तेलंगाना की प्रदेश बीजेपी इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री डी पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश बीजेपी का प्रमुख घोषित किया गया है.
बीआरएस से आए नेता को बड़ी जिम्मेदारी
तेलंगाना में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर बंडी संजय कुमार की जगह लेंगे. संजय कुमार को 2020 में प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. वह करीमनगर से सांसद हैं. इसके साथ ही पार्टी ने तेलंगाना की सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (BRS) से बीजेपी में आने वाले पूर्व मंत्री एटेला राजेंद्र को राज्य की चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है. तेलंगाना में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
Also read : टमाटर हुआ और लाल, दिल्ली-एनसीआर में 140 रुपये हुआ भाव, कैसे कम होंगे दाम
यूपीए सरकार में मंत्री रह चुकी हैं पुरंदेश्वरी
पार्टी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री डी पुरंदेश्वरी आंध्र प्रदेश में पार्टी अध्यक्ष के तौर पर सोमू वीराजू की जगह लेंगी. पुरंदेश्वरी आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन टी रामाराव की बेटी हैं. वे कांग्रेस के टिकट पर विशाखापट्टनम से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यूपीए सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं. 2014 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. वे फिलहाल बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव के तौर पर काम कर रही थीं.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने श्री @sunilkjakhar पूर्व सांसद को @BJP4Punjab का अध्यक्ष नियुक्त किया। pic.twitter.com/Pmulx7jnI6
— BJP (@BJP4India) July 4, 2023
Also read : अनिल अंबानी की पत्नी भी ED के सामने हुईं पेश, समझें क्या है पूरा मामला?
पंजाब के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अब बने प्रदेश के बीजेपी प्रमुख
इसी तरह पिछले साल मई में कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए जाखड़ को पंजाब में पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पंजाब में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे सुनील जाखड़ अब बीजेपी में यही ओहदा संभालेंगे और अश्विनी शर्मा की जगह लेंगे. झारखंड में बीजेपी ने झारखंड के पहले मुख्यमंत्री रहे मरांडी पर भरोसा जताया है. वे अभी राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. पूर्व मुख्यमंत्री मरांडी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दीपक प्रकाश की जगह लेंगे. पिछले दिनों कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरन कुमार रेड्डी को बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया है. बीजेपी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक यह सभी नियुक्तियां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की हैं और इन्हें तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा.