/financial-express-hindi/media/post_banners/cgOT0CozZrTOnnHFjeMI.jpg)
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: 12 सितंबर को दंतेश्वरी मंदिर में पूजा के बाद यात्रा को रवाना करेंगे अमित शाह, 15 सितंबर को जशपुर से रवाना होगी दूसरी यात्रा. (PTI Photo, 2 सितंबर 2023)
Chhattisgarh Elections 2023 News:BJP Parivartan Yatra to begin from Dantewada on September 12: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सियासी जंग दिनों दिन तेज होती जा रही है. 5 साल तक विपक्ष में रहने के बाद बीजेपी एक बार फिर से राज्य की सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है. इसी कोशिश के तहत बीजेपी राज्य के अलग-अलग इलाकों में परिवर्तन यात्राएं निकालने जा रही है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए ऐसी पहली परिवर्तन यात्रा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार 12 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
दंतेश्वरी मंदिर में पूजा भी करेंगे अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को रवाना करने से पहले छत्तीसगढ़ के दक्षिणी इलाके के दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे. रायपुर में बीजेपी के एक पदाधिकारी के मुताबिक इस मौके पर अमित शाह दंतेवाड़ा में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित भी करेंगे. बीजेपी छत्तीसगढ़ में ऐसी कई परिवर्तन यात्राएं निकालने वाली है, जो राज्य के कुल 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 87 को कवर करेंगी. बीजेपी का इरादा इन यात्राओं के जरिए केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के साथ ही साथ छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर मतदाताओं को उसके खिलाफ वोट डालने के लिए तैयार करना है. राज्य में बीजेपी की दूसरी परिवर्तन यात्रा को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 सितंबर को उत्तरी छत्तीसगढ़ के जशपुर में हरी झंडी दिखाएंगे.
रायपुर में पूजा के बाद दंतेवाड़ा भेजी गई हाईटेक बस
बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश के क्षेत्रीय महासचिव (संगठन) अजय जामवाल और प्रदेश महासचिव (संगठन) पवन साई ने सोमवार को राजधानी रायपुर में पार्टी के मुख्यालय - मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में उस बस और गाड़ियों की पूजा की, जिन्हें पार्टी की यात्रा में इस्तेमाल किया जाना है. इसके बाद इन बसों और वाहनों को दंतेवाड़ा के लिए रवाना कर दिया गया. इस मौके पर माथुर ने पत्रकारों से कहा कि बीजेपी दंतेवाड़ा से 12 सितंबर को निकलने वाली पहली यात्रा के बाद 15 सितंबर को जशपुर से दूसरी परिवर्तन यात्रा भी निकालेगी. उन्होंने कहा कि इन यात्राओं के जरिए बीजेपी लोगों को कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार के बारे में बताया जाएगा. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बैठकें भी की जाएंगी. उन्होंने दावा किया कि यह यात्रा छत्तीसगढ़ में एक नया इतिहास रचेगी.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के कुशासन के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ द्वारा दंतेवाड़ा से प्रारम्भ की जाने वाली प्रथम परिवर्तन यात्रा के रथों को विधिवत पूजा विधान के साथ प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री @OmMathur_bjp जी ने हरी झंडी दिखाकर प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर… pic.twitter.com/7vLOuMyZGP
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 11, 2023
बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं का कार्यक्रम
राज्य बीजेपी के प्रमुख अरुण साव ने पिछले हफ्ते कहा था कि पहली यात्रा 16 दिनों में बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभागों से होकर 1,728 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जबकि दूसरी यात्रा 13 दिन में बिलासपुर और सरगुजा संभागों में 1,261 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. उन्होंने कहा कि इन यात्राओं के समापन समारोह में पीएम मोदी के शामिल होने की उम्मीद है. माथुर ने बताया कि बीजापुर, सुकमा और अंतागढ़ के माओवाद प्रभावित क्षेत्रों को यात्रा के कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन जब यात्रा आसपास के इलाकों से गुजरेगी तो इन निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों को भी उसमें शामिल किया जाएगा.
2018 में भी हुआ था इसी बस का इस्तेमाल
इस मौके पर बीजेपी की कम्यूनिकेशन इकाई के एक सदस्य ने बताया कि ये वही हाई-टेक बस है, जिसका इस्तेमाल बीजेपी ने 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में अपनी 'विकास यात्रा' के लिए किया था. 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी को बुरी तरह हरा दिया था. रमन सिंह के नेतृत्व में 15 साल तक सत्ता में रही बीजेपी को सिर्फ 15 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस ने 68 विधानसभा सीटें हासिल की थीं. बीजेपी ने उन 21 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची पिछले महीने ही जारी कर दी है, जिन पर उसे पिछले चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं. हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव कार्यक्रम का एलान नहीं किया है.
आधुनिक सुविधाओं से लैस है बीजेपी की बस
बीजेपी की यात्रा में इस्तेमाल की जाने वाली बस में अन्य आधुनिक सुविधाओं के अलावा सीसीटीवी कैमरे, एलईडी स्क्रीन और यात्रा के दौरान सभाओं को संबोधित करने वाले नेताओं को ऊपर ले जाने के लिए हाइड्रोलिक लिफ्ट भी लगी हुई है. भगवा रंग की इस बस पर नीली और हरी धारियां बनी हैं. इसके अलावा बस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्य बीजेपी के अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की तस्वीरें बनी हैं. इनके अलावा राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और तीन महिला नेताओं - केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय और लता उसेंडी की तस्वीरें भी बस पर मौजूद हैं. बस की पृष्ठभूमि में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीरें भी हैं और मानचित्र पर 'छत्तीसगढ़ महतारी' यानी परंपरागत रूप से हरे रंग की साड़ी पहने और हाथों में धान का गुच्छा और हंसिया पकड़े हुए एक मां की तस्वीर भी प्रमुखता से प्रदर्शित की गई है.