/financial-express-hindi/media/post_banners/f7GVEBXvuQk0yfAHHeUI.png)
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी देश को आर्थिक महाशक्ति के रूप में विकसित करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस कर केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों की जमकर तारीफ की. भाजपा ने कहा कि जब दुनिया में आर्थिक मंदी का संकट छाया हुआ है, तब इसके उल्ट भारत की अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. भाजपा ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने देश में मुक्त बाजार को बढ़ावा दिया है, जिसकी वजह से देश में मंदी का असर नहीं हुआ है. इस दौरान भाजपा प्रवक्ता ने विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा. भाजपा ने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों की गलत आर्थिक नीतियों की पहचान ‘‘असफल समाजवाद और साठगांठ वाले पूंजीवाद’’ के रूप में होती थी.
डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़ रही है कमजोरी, ज्यादा रिटर्न के लिए कैसे तैयार करें पोर्टफोलियो
देश में मुक्त व्यापार को दिया जा रहा है बढ़ावा
दिल्ली के भाजपा दफ्तर में हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि इस समय दुनिया की कई बड़ी अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में हैं. वो अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं, लेकिन भारत जैसा विकासशील देश कोरोना महामारी और वैश्विक स्तर पर मची उथल पुथल के बीच भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. अग्रवाल ने केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश में मुक्त व्यापार, गरीबों की मदद, भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी शासन दिया है.
भारत पर नहीं होगा मंदी का असर
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि देश के वित्तीय संस्थानों की मजबूत बुनियाद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत व कुशल नेतृत्व की वजह से भारत तेजी से प्रगति कर रहा है. उन्होंने कई आंकड़ों का हवाला देते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था पर आर्थिक मंदी की संभावना को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और यह जल्द ही वर्ल्ड की तीसरे सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है.
कांग्रेस की नीति उद्योगपतियों का गाली देने की है
इस दौरान भाजपा प्रवक्ता ने अशोक गहलोत और गौतम अडानी की मुलाकात को लेकर कांग्रेस की नीति पर निशाना साधा. अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की नीति सबसे सामने उद्योगपतियों को ‘‘गाली’’ देने और फिर पर्दे के पीछे पूंजीपतियों को गले लगाने की है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी मजबूत भारत के लिए काम कर रहे हैं और देश को एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में विकसित करने की रणनीति पर चल रहे हैं. मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस दौरान सेवा और निर्माण क्षेत्रों का व्यापक रूप से विस्तार हुआ है.
एडमिशन प्रॉसेस को आसान बनाने के लिए डीयू ने बनाई कमेटी, दूर होंगी प्रवेश से जुड़ी शिकायतें
देशहित सबसे ऊपर
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान बैंक ऋण वृद्धि दर सबसे अधिक है. साथ ही देश में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन और पब्लिक सेक्टर में पूंजीगत व्यय व कॉरपोरेट इनकम में इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने हर फैसले में देश हित को सबसे पहले रखा है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान मोदी सरकार ने पश्चिमी देशों के दवाब को दरकिनार करते हुए देश की ऊर्जा जरूरतों को अहमित देते हुए रूस से कच्चे तेल के आयात का फैसला किया.