scorecardresearch

इलेक्टोरल ट्रस्ट से डोनेशन पाने में BJP सबसे आगे, 2017-18 में मिले 167.80 करोड़: रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, BJP को प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने 154.30 करोड़ और एबी जनरल चुनावी न्यास ने 12.50 करोड़ रुपये दान किए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, BJP को प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने 154.30 करोड़ और एबी जनरल चुनावी न्यास ने 12.50 करोड़ रुपये दान किए हैं.

author-image
IANS
एडिट
New Update
BJP Political funding in 2017-18, BJP electoral trust funding, ADR, JKNC, BJD, Political funding of parties, INC

रिपोर्ट के मुताबिक, BJP को प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने 154.30 करोड़ और एबी जनरल चुनावी न्यास ने 12.50 करोड़ रुपये दान किए हैं.

BJP Political funding in 2017-18, BJP electoral trust funding, ADR, JKNC, BJD, Political funding of parties, INC रिपोर्ट के मुताबिक, BJP को प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने 154.30 करोड़ और एबी जनरल चुनावी न्यास ने 12.50 करोड़ रुपये दान किए हैं.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अकेले अन्य सभी दलों का तुलना में चुनावी न्यास (इलेक्टोरल ट्रस्ट) से 2017-18 में 167.80 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं, जो कुल डोनेशन का 86.59 फीसदी है. इलेक्टोरल ट्रस्ट राजनीतिक फंडिंग के लिए गठित गैर लाभकारी कंपनियां होती हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की ओर से बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस, बीजू जनता दल (BJD), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और जम्मू एवं कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (JKNC) को समान अवधि में सामूहिक रूप से 25.98 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं.

Advertisment

बीते वित्तीय वर्ष (2016-2017) में भाजपा को अन्य सभी दलों का तुलना में चुनावी न्यास से 290.22 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ था, जो कुल डोनेशन 89.22 फीसदी था. फिलहाल विभिन्न औद्योगिक घरानों और कंपनियों द्वारा गठित 22 रजिस्टर्ड इलेक्टोरल ट्रस्ट हैं.

ये भी पढ़ें...हबीबगंज और गांधीनगर बनेंगे वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन

रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा को प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने 154.30 करोड़ और एबी जनरल चुनावी न्यास ने 12.50 करोड़ रुपये दान किए हैं. चुनाव आयोग ने जनवरी 2013 के बाद गठित न्यासों के लिए एक वार्षिक रिपोर्ट जमा कराना अनिवार्य किया हुआ है, जिसमें उनके द्वारा प्राप्त किए गए योगदान और राजनीतिक दलों को उनके द्वारा वितरित दान का विवरण देना शामिल है.

एडीआर ने कहा कि लेकिन केवल 13 ट्रस्ट ने ही चुनाव आयोग में अपनी योगदान रिपोर्ट की प्रतियां जमााई कराई हैं. एडीआर ने चुनाव आयोग से जनवरी 2013 से पहले गठित न्यासों द्वारा योगदान रिपोर्ट जमा कराना अनिवार्य करने की भी मांग की है. एडीआर ने रिपोर्ट में कहा, "छह न्यासों के दान विवरण अभी भी अज्ञात है."