scorecardresearch

Gujarat Election 2022 : भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, पूर्व सीएम विजय रूपाणी नहीं लड़ेंगे चुनाव, 38 विधायकों के टिकट कटे

भाजपा ने 182 विधानसभा सीटों में से 160 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है.

भाजपा ने 182 विधानसभा सीटों में से 160 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
BJP, released, first list, candidates, MLAs, former CM, Vijay Rupani, Deputy CM,

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, मनसुख मंडाविया और गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने दिल्ली में उम्मीदवारों के नामों का एलान किया.

Gujarat Election 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. भाजपा ने 182 विधानसभा सीटों में से 160 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया विधानसभा सीट से प्रत्याशी होंगे. वहीं पार्टी ने मोरबी सीट से मौजूदा विधायक विधायक ब्रजेश मेरजा का टिकट काटकर उनकी जगह पर कांतिलाल अमृतिया पर दांव लगाया गया है.

सहमति से काटे गए टिकट

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, मनसुख मंडाविया और गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने दिल्ली में पार्टी के उम्मीदवारों के नामों का एलान किया. उन्होंने बताया कि पार्टी ने बातचीत और मौजूदा विधायकों की सहमति के बाद 38 विधायकों के टिकट काटे गए हैं. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री रहे नितिन पटेल ने युवाओं को मौका दिये जाने की बात कहते हुए चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया था.

Advertisment

क्‍या फाल्‍गुनी नायर का चल गया बोनस शेयर वाला दांव? लॉक इन खत्‍म लेकिन नहीं दिख रही भारी बिकवाली

भाजपा ने 14 महिलाओं का बनाया है उम्मीदवार

भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 14 महिलाओं को टिकट दिया है. इसके साथ ही पार्टी ने 69 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है. पार्टी ने पूर्व सीएम विजय रूपाणी की विधानसभा सीट राजकोट (वेस्ट) से डॉक्टर दर्शिता शाह को अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने पहले चरण की 89 सीटों विधानसभा सीटों में से 84 के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण की 93 सीटें में से 76 उम्मीदवारों के नाम जारी किये गए हैं. दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा.

इससे पहले बुधवार को प्रत्याशियों के नामों को लेकर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए थे.

भाजपा द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की लिस्ट 

क्रम संख्याविधानसभा सीटउम्मीदवार
1घाटघोलियाभूपेंद्र पटेल
2अबडासाप्रद्युम्न सिंह जाडेजा
3मांडडीअनिरूद्ध भाईलाल दवे
4भुजकेशवलाल शिवदासभाई पटेल
5अंजारविक्रमभाई बिजलभाई छांगा
6गांधीधाममालतीबेन किशोरभाई महेश्वरी
7रापरविरेंद्र सिंह बहादुर सिंह जाडेजा
8दसाडापरषोत्तमभाई खेंगारभाई परमार
9लिम्बडीकिरीटसिंह जितुभा राणा
10वढवाणजिग्नाबेन संजयभाई पंडया
11चोटीलाशामजीभई भीमजीभाई चौहाण
12ध्रांगध्राप्रकाशभाई पुरषोत्तमभाई वरमोरा
13मोरबीकांतिलाल शिवलाल अमृतिया
14टंकारादुर्लभजीभाई हरखजीभाई देथरिया
15वांकानेरजितेंद्रभाई कांतिलाल सोमानी
16राजकोट पूर्वउदयकुमार प्रभातभाई कानगड
17राजकोट पश्चिमडॉ. दर्शिता पारस शाह
18राजकोट दक्षिणरमेशभाई विरजीभाई टीलारा
19राजकोट ग्रामीणभानुबेन मनोहरभाई बाबरिया
20जसदणकुंवरजीभाई मोहनभाई बावलिया
21गोंडलगीताबा जयराजसिंह जाडेजा
22जैतपुरजयेशभाई विट्ठलभाई रादडीया
23कालावडमेघजीभाई अमराभाई चावड़ा
24जामनगर ग्रामीणराघवजीभाई हंसराजभाई पटेल
25जामनगर उत्तररिवाबा रविंद्रसिंह जाडेजा
26जामनगर दक्षिणदिव्येश रणछोड़भाई अकबरी
27जामजोधपुरचिमनभआई धरमशीभआई सापरिया
28द्वारकापबुभा वीरमभा माणेक
29पोरबंदरबाबूभाई भीमाभाई बोखीरिया
30माणावदरजवाहरभाई पेथलजीभाई चावड़ा
31जूनागढ़संजयभाई कृ्ष्णदास कोरडीया
32विसावदरहर्षदभाई माधवजीभाई रिबडीया
33केशोददेवाभाई पूंजाभाई मालम
34मांगरोलभगवानजीभाई करगठिया
35सोमनाथमानसिंह मेरामनभाई परमार
36तलालाभगवानभाई धानाभाई बारड
37कोडिनारडॉ. प्रद्युम्न वाजा
38ऊनाकालूभाई चानाभाई राठौड़
39धारीजयसुखभाई वल्लभभाई काकड़िया
40अमेरलीकौशिकभाई कांतिभाई वेकारिया
41लाठीजनकभाई पुनाभाई तलावीया
42सावरकुंडलामहेश कसवाला
43राजुलाहीराभाई ओधवजीभाई सोलंकी
44महुवाशिवाभाई जेरामभाई गोहिल
45तलाजागौतमभाई गोपाभाई चौहाण
46गारियाधारकेशुभाई हिरजीभाई नाकराणी
47पालीतमाणाभीखाभाई रजवीभाई बारैया
48भावनगर ग्रामीणीपरषोत्तमभाई ओधवजीभाई सोलंकी
49भावनगर पश्चिमजितेंद्र सावजीभाई वाघानी
50गढ़डाशंभूप्रसादजी बलदेवदास टुंडिया
51बोटादघनश्यामभाई प्रागजीभाई विराणी
52नांदोदडॉ. दर्शनाबेन देशमुख
53जंबुसरदेवकिशोरदासजी साधु
54वागराअरुणसिंह अजितसिंह रणा
55झगडियारितेशभाई रमणभाई वसावा
56भरूचरमेशभाई नारणदास मिस्त्री
57अंकलेश्वरईश्वरसिंह टाकोरभाई पटेल
58ओलपाडमुकेशभाई जिनाभाई पटेल
59मांगरोलगणपतिभाई वेस्ताभाई वसावा
60मांडवीकुवरजीभाई नरशीभाई हलपती
61कामरेजप्रफुल्लभाई पानसेरिया
62सूरत पूर्वअरविंदभाई राणा
63सूरत उत्तरकांतिभाई हिमतभाई बल्लर
64वराछा रोडकिशोरभाई कानाणी
65कारंजप्रवीणभाई मनजीभाई घोघारी
66लिंबायतसंगीताबेन पाटिल
67उधनामनुभाई मोहनभाई पटेल
68मजूराहर्ष रमेशभाई संघवी
69कतारगामविनोदभाई अमरीशभाई मोरडीया
70सूरत पश्चिमपुरनेशकुमार ईश्वरलाल मोदी
71बारडोलीईश्वरभाई रमणभाई परमार
72महुवामोहनभाई धनजीभाई ढोडिया
73व्यारामोहनभाई घेड़ाभाई कोकणी
74निझरडॉ. जयरामभाई चेमाभाई गामीत
75डांगविजयभाई रमेशभाई पटेल
76जलालपुररमेशभाई छोटूभाई पटेल
77नवसारीराकेश गुणवंतराय देसाई
78गणदेवीनरेशभाई मगनाभाई पटेल
79वांसदापीयूषकुमार कांतिलाल पटेल
80धरमपुरअरविंदभआई छोटूभाई पटेल
81वलसाडभरतभाई
82पारडीकुनुभाई मोहनलाल देसाई
83कपराडाजीतूभाई हरजीभाई चौधरी
84उमरगामरमणलाल नानूभाई पाटकर
85वावस्वरूपजी ठाकोर
86थरादशंकरभाई चौधरी
87धानेराभगवानजीभाई चौधरी
88दांतालघुभाई चांदाभाई पारघी
89वडगाममणिभाई जेठाभाई वाघेला
90पालनपुरअनिकेतभाई गिरीशभाई ठाकर
91डीसाप्रविण गोरधनजी माली
92दियोदरकेशाजी शिवाजी चौहाण
93कांकरेजकीर्तिसिंह प्रभातसिंह वाघेला
94चाणस्मादिलीपकुमार विराजी ठाकोर
95सिद्धपुरबलवंतसिंह चंदनसिंह राजपूत
96उंझाकिरीटभाई केशवलाल पटेल
97विसनगररुषिकेशभाई गणेशभाई पटेल
98बेचराजीसुखाजी सोमाजी ठाकोर
99कडीकरशनभाई पुंजाभाई सोलंकी
100महेसाणामुकेश द्वारकाप्रसाद पटेल
101विजापुररमणभाई धुलाभाई पटेल
102ईडररमणलाल ईश्वरलाल वोरा
103खेडब्रह्माअश्विनभाई कोटावाल
104भिलोडापूनमचंद चनाभआई बरंडा
105मोडासाभीखुभाई चतुरसिंह परमार
106बायडभीखीबेन गिरवंतसिंह परमार
107प्रांतिजगजेंद्रसिंह उदेसिंह परमार
108दहेगामबलराजसिंह कल्याणसिंह चौहाण
109विरमगामहार्दिक भरतभाई पटेल
110साणंदकनुभाई करमशीभाई पटेल
111वेजलपुरअमितभाई धीरजलाल ठाकर
112एलिसब्रिजअमितभाई पोपटभाई शाह
113नारणपुराजितेंद्रभाई रमणभाई पटेल
114निकोलजगदीशभाई विश्वकर्मा
115नरोडापालयबेन मनोजकुमार कुकराणी
116ठक्करबापा नगरकंचनबेन विनुभाई रादडिया
117बापूनगरदिनेशसिंह राजेंद्रसिंह कुशवाह
118अमराईवाडीहसमुखभाई पटेल
119दरियापुरकौशिकभाई जैन
120जमालपुरखाडिया भूषणभाई भट्ट
121मणिनगरअमूलभाई भट्ट
122दाणीलीमडानरेशकुमार शंकरलाल व्यास
123साबरमतीहर्षभाई रणछोड़भाई पटेल
124असारवादर्शनाबेन वाघेला
125दस्क्रोईबाबूभाई जमनादास पटेल
126धोलकाकिरीटसिंह सरदारसिंह डाभी
127धंधुकाकालुभाई डाभी
128संभातमहेशभाई कन्हैयालाल रावल
129बोरसदरमणभाई भीखाभाई सोलंकी
130आंकलावगुलाबसिंह पडियार
131उमरेठगोविंदभाई राइजीभाई परमार
132आणंदयोगेशभाई रवजीभाई पटेल
133सोजीत्राविपुलभाई विनुभाई पटेल
134मातरकल्पेशभाई आशाभाई परमार
135नडियादपंकजभाई विनुभाई देसाई
136महुधासंजयसिंह विजयसिंह महिडा
137ठाकरायोगेंद्रसिंह रामसिंह परमार
138कपडवंजराजेशकुमार मगनभाई झाला
139बालासिनोरमानसिंह कोहयाभाई चौहाण
140लूणावाडाजिग्नेशकुमार अंबालाल सेवक
141संतरामपुरकुबेरभाई मनसुखभाई डिंडोर
142शेहराजेठाभाई घेलाभाई आहिर
143मोरवानिमिशाबेन मनहरसिंह सुधार
144गोधराचंद्रसिंह कनकसिंह राउलजी
145कालोलफतेसिंह चौहाण
146हालोलजयद्रथसिंहजी चंद्रसिंह परमार
147फतेपुरारमेशभाई भूराभाई कटारा
148लीमखेड़ाशैलेषभाई सुमनभाई भाभोर
149दाहोदकनैयालाल बचूभाई किशोरी
150देवगढबरियाबचुभाई मगनाभाई खाबड़
151सावलीकेतनभाई महेंद्रभाई इनामदार
152वाघोड़ियाअश्विनभाई नटवरभाई बटेल
153छोटा उदयपुरराजेंद्रसिंह मोहनसिंह राठवा
154संखेड़ाअभेसिंह मोतीभाई तड़वी
155डभोईशैलेषभाई कनैयालाल मेहता
156वडोदरा शहरमनीषाबेन राजीवभाई वकील
157अकोटाचैतन्य मकरंदभाई देसाई
158रावपुराबालकृष्ण खंडेराव शुक्ला
159पादराचैतन्यसिंह प्रतापसिंह झाला
160करजणअक्षयकुमार ईश्वरभाई पटेल

टीवी चैनलों को केंद्र सरकार का निर्देश, हर रोज आधे घंटे तक करें ‘राष्ट्र हित’ से जुड़े कंटेंट का प्रसारण

गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण के लिए 1 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा. वहीं 8 दिसंबर को गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव के नतीजों का एलान किया जाएगा.

Assembly Elections Gujarat Election Bjp Election Commission