scorecardresearch

BJP Suspends Yatra in Rajasthan: बीजेपी ने राजस्थान में रोकी अपनी जन आक्रोश यात्रा, कोविड के बढ़ते मामलों को बताया वजह, कांग्रेस ने कल साधा था निशाना

Bharat Jodo Yatra Vs Jan Akrosh Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सस्पेंड करने की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की सलाह पर कांग्रेस ने बुधवार पूछा था, राजस्थान में बीजेपी क्यों चला रही जन-आक्रोश यात्रा?

Bharat Jodo Yatra Vs Jan Akrosh Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सस्पेंड करने की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की सलाह पर कांग्रेस ने बुधवार पूछा था, राजस्थान में बीजेपी क्यों चला रही जन-आक्रोश यात्रा?

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
BJP suspends Jan Aakrosh Yatra, Bharat Jodo Yatra, Rahul Gandhi, Mansukh Mandaviya, Congress, Rajasthan, Ashok Gehlot, Arun Singh, JP Nadda, जन आक्रोश यात्रा, भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी, कांग्रेस, बीजेपी, राजस्थान चुनाव, अशोक गहलोत, जेपी नड्डा, मनसुख मांडविया की चिट्ठी

BJP suspends 'Jan Aakrosh Yatra' : जन आक्रोश यात्रा 1 दिसंबर को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में शुरू हुई थी. (File Photo Indian Express)

BJP suspends Its 'Jan Aakrosh Yatra' in Rajasthan : बीजेपी ने राजस्थान में चल रही अपनी जन आक्रोश यात्रा को सस्पेंड करने का एलान कर दिया है. कांग्रेस ने कल ही बीजेपी की इस यात्रा पर सवाल उठाया था. बीजेपी ने कहा है कि उसने राजस्थान में यात्रा स्थगित करने का फैसला दुनिया भर में कोविड 19 के बढ़ते मामलों की वजह से किया है, क्योंकि वो राजनीति से ज्यादा महत्व लोगों की सेहत और जिंदगी को देती है. लेकिन इस एलान की टाइमिंग के चलते इसे कांग्रेस के बुधवार को लगाए आरोप से जोड़कर भी देखा जा रहा है.

भारत जोड़ो यात्रा फ्लॉप शो : बीजेपी

राजस्थान में बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा को कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से सस्पेंड करने का एलान पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने गुरुवार को किया. पार्टी के इस फैसले की जानकारी देते हुए अरुण सिंह ने कहा, "बीजेपी ने राजस्थान में जन-आक्रोश यात्रा को स्थगित करने का फैसला कोविड-19 के केस बढ़ने की वजह से किया है. बीजेपी राजनीति से ज्यादा अहमियत लोगों को देती है. हमारे लिए लोगों की सुरक्षा और सेहत पहली प्राथमिकता हैं." अरुण सिंह ने जन आक्रोश यात्रा को सस्पेंड करने का एलान करने के साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर हमला भी कर दिया. उन्होंने कहा, जहां तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का सवाल है, वह एक फ्लॉप शो है. उनकी यात्रा "मॉर्निंग और इनविंग वॉक" से ज्यादा कुछ नहीं है. बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस को अपने राजनीतिक लाभ के लिए लोगों की सेहत और जिंदगी से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए.

1 दिसंबर को शुरू हुई थी जन आक्रोश यात्रा

Advertisment

राजस्थान में विधानसभा चुनाव अगले साल होने हैं. उससे पहले बीजेपी ने जनता के बीच राज्य की कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा करने के लिए जन आक्रोश यात्रा शुरू की गई थी. इसके जरिये बीजेपी राज्य की अशोक गहलोत सरकार को किसानों की समस्याओं और गवर्नेंस जैसे मसलों पर घेरना चाहती थी. इस यात्रा को 1 दिसंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुद रवाना किया था. लेकिन एक महीना भी नहीं हुआ कि इसे बंद करने की नौबत आ गयी है. दिलचस्प बात ये भी है कि बीजेपी ने जन आक्रोश यात्रा सस्पेंड करने का यह एलान कांग्रेस के साथ इस यात्रा के बारे में विवाद छिड़ने के अगले ही दिन किया है.

Also Read : केंद्रीय मंत्री मांडविया की राहुल गांधी को चिट्ठी, भारत जोड़ो यात्रा में करें कोविड प्रोटोकॉल का पालन, वरना बंद हो पदयात्रा

कांग्रेस के निशाने पर क्यों आई जन आक्रोश यात्रा?

दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखकर कहा था कि अगर उनकी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना संभव नहीं है, तो उसे सस्पेंड कर देना चाहिए. इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने बुधवार को कहा था कि मोदी सरकार को सिर्फ राहुल गांधी और उनकी यात्रा नजर आ रही है, जबकि राजस्थान में बीजेपी खुद जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है. इसके साथ ही कांग्रेस ने बीजेपी की तरफ से कर्नाटक में निकाली जा रही यात्रा पर भी निशाना साधा था.

Also Read : Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी को यात्रा सस्पेंड करने की मांडविया की सलाह पर भड़की कांग्रेस, कहा-कोविड प्रोटोकॉल सिर्फ हमारे लिए क्यों?

मांडविया ने कोविड 19 के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी गुरुवार को दुनिया भर में कोविड 19 के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए तमाम राज्यों को सावधानी बरतने की हिदायत दी है. स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को मास्क और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने पर ज्यादा ध्यान देने को भी कहा है. मांडविया के मुताबिक नए साल के सेलिब्रेशन और अन्य त्योहारों के दौरान इस तरह की सावधानी रखना और भी जरूरी है. इस बारे में लोकसभा में दिए अपने बयान में मांडविया ने कहा कि कोविड 19 वायरस लगातार बदलता रहता है, जिसके कारण दुनिया भर के तमाम देशों के नागरिकों की सेहत को खतरा हो सकता है. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत में फिलहाल हर दिन कोरोना के 153 नए मामले ही सामने आ रहे हैं, जबकि दुनिया भर में ऐसे 5.87 लाख नए केस देखने को मिल रहे हैं.

Bharat Jodo Yatra Covid 19 Pandemic Covid 19 Rajasthan Elections Bjp Congress J P Nadda Jp Nadda