/financial-express-hindi/media/post_banners/gQ0ELuvbOmppK6fmwC2B.jpg)
If Medha Patkar can be AAP's CM face from Gujarat, Sonia Gandhi can also be India's PM face from BJP, said Kejriwal. (Courtesy : AAP Twitter Handle)
भारतीय जनता पार्टी मोदी जी के बाद सोनिया गांधी को अपना अगला पीएम कैंडिडेट बनाने जा रही है, वो बैकडोर से सोनिया गांधी को देश का पीएम बनाना चाहती है - ये हैरान करने वाला बयान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अपनी गुजरात यात्रा के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के कैमरों के सामने दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने वहां मौजूद एक पत्रकार को यह चुनौती भी दे डाली कि वे उनके इस आरोप के बारे में बीजेपी नेताओं से सवाल करके दिखाएं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री के इस चौंकाने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने कहा कि केजरीवाल जी बौरा गए हैं और उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाना चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने केजरीवाल के बयान की एक वीडियो क्लिप ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "बौरा गए हैं केजरीवाल जी. सोनिया गांधी जी चाहतीं तो दो बार इस देश की प्रधानमंत्री बन सकती थीं. पर सिद्धांतों का समझौता कर सत्ता के लालची, आप जैसे लोग यह बात नहीं समझ सकते. बाक़ी, अच्छे डाक्टर को दिखाईए, बीमारी गम्भीर लगती है."
7th Pay Commission : केंद्र सरकार का कर्मचारियों को एक और गिफ्ट, ट्रैवलिंग अलाउंस में किया इजाफा
कांग्रेस की युवा इकाई इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने भी केजरीवाल के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा, "इंडियन पॉलिटिक्स के सबसे बड़े फ्रॉड…जिस महिला ने 2-2 बार प्रधानमंत्री पद का त्याग कर दिया, उनका नाम लेकर इतनी घटिया कहानी रचना, तुम्हारे घटिया और घिनौने व्यक्तित्व की पहचान है. कुछ तो शर्म करो @ArvindKejriwal."
कांग्रेस को AAP का जवाब
कांग्रेस के इन हमलों का जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने लिखा, "एक पत्रकार ने पूछा आम आदमी पार्टी मेधा पाटकर को सीएम कैंडिडेट बना सकती है, ऐसा बीजेपी वाले कह रहे हैं. उसी के जवाब में सीएम केजरीवाल जी ने कहा कि हां, सोनिया गांधी को बीजेपी पीएम बनाना चाहती है. बाकी आप यह बताओ कि कितने लीटर यात्रा हुई है अब तक राउल गांधी की?"
केजरीवाल के बयान की हकीकत क्या है?
अब हम आपको बतात हैं कि केजरीवाल ने बीजेपी की तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पीएम उम्मीदवार बनाए जाने का बेहद बेतुका और चौंकाने वाला बयान आखिर अरविंद केजरीवाल ने दिया क्यों? दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री की गुजरात यात्रा के दौरान आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने पूछ लिया कि बीजेपी के नेता आरोप लगा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी गुजरात और नर्मदा बांध विरोधी मेधा पाटकर को गुजरात में मुख्यमंत्री बनाना चाहती है. इस पर आप क्या कहेंगे? पत्रकार के इस सवाल से झल्लाकर केजरीवाल ने माखौल बनाने वाले अंदाज़ में यह बेतुका बयान दे डाला.
पत्रकार के सवाल और उस पर केजरीवाल के जवाब की एक वीडियो क्लिप खुद आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. जिसमें केजरीवाल को यह कहते देखा जा सकता है, "मैंने सुना है कि मोदी जी के बाद सोनिया गांधी को पीएम कैंडिडेट बना रहे हैं भाजपा वाले. इस पर उनसे पूछना कि क्या कहेंगे वो. मेरे प्रश्न को पूछना उनसे, हिम्मत करना थोड़ी सी आप. मैं जानता हूं कि डर लगेगा आपको. अगली प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे पूछना कि केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि आप मोदी जी के बाद सोनिया गांधी जी को, नेशनल लेवल पर पीएम कैंडिडेट बनाने जा रहे हैं. इस पर उनका क्या कहना है?" इसके अलावा एक अन्य टीवी चैनल की वीडियो क्लिप में केजरीवाल यह कहते हुए नजर आ रहे हैं, "बैक डोर से सोनिया गांधी को देश का पीएम बनाना चाहती है बीजेपी. उनसे प्रश्न पूछिए आप. हिम्मत कीजिए."
Reporter: भाजपा का कहना है AAP Medha Patkar को CM Candidate Project करेगी..@ArvindKejriwal जी: मैंने सुना है BJP Modi जी के बाद Sonia Gandhi को PM Candidate बना रही है। हिम्मत करके मेरा ये सवाल भाजपा से पूछना।#AAP4CorruptionFreeGujaratpic.twitter.com/Fafs9X32mx
— AAP (@AamAadmiParty) September 13, 2022
ब्रह्मास्त्र की कमाई चौथे दिन 60% गिरी, संडे तक 200 करोड़ क्लब में हो सकती है शामिल
क्या दिल्ली की दलील गुजरात में चलाना चाहते हैं केजरीवाल?
प्रेस कॉन्फ्रेंस की वीडियो क्लिप्स को देखने से तो यही लगता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल सोनिया गांधी को बीजेपी की तरफ से पीएम उम्मीदवार बनाए जाने वाली बात दरअसल पत्रकार के सवाल का मज़ाक उड़ाने के लिए ही कर रहे हैं. लेकिन फिर भी यह सवाल तो जरूर पूछा जा सकता है कि पत्रकार के सवाल का मजाक उड़ाने के लिए उन्होंने देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम ही क्यों चुना? क्या इसलिए क्योंकि केजरीवाल को पता है कि गुजरात में बीजेपी की सीधी टक्कर कांग्रेस से रही है और वहां अपनी जगह बनाने के लिए उन्हें कांग्रेस के वोटों में सेंध लगानी ही होगी? क्या यही वजह है कि केजरीवाल अपने इस बयान के जरिए गुजरात में भी कांग्रेस-बीजेपी में मिलीभगत का वही चौंकाने वाला आरोप दोहराने की कोशिश कर रहे हैं, जो उनकी पार्टी गाहे-बगाहे दिल्ली में भी लगाती रहती है?