/financial-express-hindi/media/post_banners/aTE618ZLBumfF6iojNws.jpg)
इस साल 2022 की राजस्थान बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा में 20 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
Rajasthan Board Result 2022: राजस्थान बोर्ड की दसवीं-बारहवीं की परीक्षा दे चुके बच्चों का इंतजार खत्म होने वाला है और रिजल्ट्स का जल्द ही ऐलान होने वाला है. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (RBSE) के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि दसवीं और बारहवीं कक्षा के रिजल्ट घोषित करने की तैयारी अंतिम चरण में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान बोर्ड के 12वीं कक्षा के आर्ट्स, साइंस और साइंस स्ट्रीम के लाखों स्टूडेंट्स के रिजल्ट्स का ऐलान अगले हफ्ते 23 मई 2022 को हो सकता है. हालांकि दसवीं के रिजल्ट्स में कुछ देरी हो सकती है और यह अगले महीने जून 2022 के दूसरे हफ्ते में घोषित हो सकता है.
India GDP Growth in FY23: S&P ने ग्रोथ अनुमान में की कटौती, महंगाई और रूस-यूक्रेन के बीच जंग का असर
यहां देख सकेंगे रिजल्ट्स
राजस्थान बोर्ड की दसवीं-बारहवीं कक्षा की परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स के रिजल्ट्स जल्द ही घोषित होने वाले हैं. रिजल्ट्स का ऐलान होने के बाद स्टूडेंट्स इसे आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर देख सकेंगे. किसी पेपर में पास होने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी और ओवरऑल पासिंग मार्क्स 33 फीसदी हैं. इस साल 2022 की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा में 20 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे और एग्जाम पिछले महीने 26 अप्रैल को खत्म हुए थे.
पिछले साल ऐसा रहा दसवीं-बारहवीं का रिजल्ट
पिछले साल बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी. हालांकि अन्य तरीके से तय किए गए रिजल्ट्स के आधार पर राजस्थान बोर्ड की दसवीं कक्षा में 80.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे जबकि बारहवीं में सबसे बेहतर रिजल्ट कॉमर्स स्ट्रीम का रहा. साइंस स्ट्रीम में 91.96 फीसदी, कॉमर्स स्ट्रीम में 94.49 फीसदी और आर्ट्स स्ट्रीम में 90.70 फीसदी पासिंग पर्सेंटेंज रहा.
Early Retirement Planning: 40 की उम्र में रिटायर होने का FIRE फॉर्मूला, क्या आपके लिए भी है कारगर?